"अल्लाह हमें बचाएं" : पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा

Air Strike से खौफ में पाकिस्तान, पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा- अल्लाह हमें बचाएं
पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविर पर भारतीय वायुसेना की तरफ से एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने ट्विटर के जरिए अपने पिता की बात सामने रखी जो फिलहाल कोट लखपत जेल में बंद हैं। मरियम नवाज ने ट्वीट किया है कि मैं अपने पिता नवाज शरीफ से मिलकर आ रही हूं। वे इस हमले के बाद काफी चिंतित हैं। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है. साथ में उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तानियों की सुरक्षा की कामना की है 
एक के बाद एक ट्वीट के जरिए मरियम नवाज ने कहा कि पाकिस्तान कुदरत का तोहफा है. अल्लाह इस मुल्क और यहां रहने वाले लोगों की रक्षा करें 
25 फरवरी की देर रात (26 तारीख) को भारतीय वायुसेना के जवानों ने मिराज-2000 से सीमापार कर बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों को निशाना बनाया। इस हमले को सुबह करीब 3.45 बजे अंजाम दिया गया। माना जा रहा है कि आतंकी शिविर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है और इस हमले में कम से कम 300 आतंकी मारे गए हैं 
इधर पाकिस्तान एयर फोर्स की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि भारतीय एयरफोर्स के जवान LoC को पार किए थे जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान एयर फोर्स ने चैलेंज कियाचैलेंज मिलने के बाद भारतीय एयरफोर्स के जवान वापस लौट गए 
Just met MNS at Kotlakhpat jail. He was deeply concerned over & strongly condemned the Indian aircrafts intrusion across LOC
Said ‘اللّہ وطن عزیز کی حفاظت فرمائے اور پاکستان پر کبھی کوئی آنچ نہ آئے۔ آمین’
Pakistan is the biggest blessing we have. May Allah SWT bless and protect Pakistan, our beloved country, our Motherland, our Homeland.
Pakistan Zindabad hamesha 🇵🇰
जम्मू कश्मीर में पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले को 'मिराज 2000' ने अंजाम दिया। ये हमला वायुसेना के फाइटर, जेट और मिड रिफ्यूलर द्वारा किया गया। इस पूरे हमले के बारे में वायुसेना के अधिकारियों ने एनएसए अजीत डोवाल और पीएम मोदी को पहले ही जानकारी दे दी थी। वायुसेना ने अपने एक एक कदम के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से एनएसए और पीएम को बताया था. फरवरी 26 सुबह इस ऑपरेशन की शुरुआत के लिए वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना के अर्ली वॉर्निंग जेट विमानों ने पंजाब के बठिंडा एयरबेस से उड़ान भरी 
अवलोकन करें:-
इस वेबसाइट का परिचय

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
भारतीय सेना की ओर से गुजरात के कच्छ में नष्ट किए गए पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन को लेकर नया खुलासा हुआ है। भारतीय सेना ....

पुलवामा हमले के 12 दिन,,,
1--2 दिन के अंदर हमले के मास्टरमाइंड समेत तीन आतंकियों को मार गिराया गया था,,
2--बार्डर कर 200%बढ़ा दिया गया था,,
3--पाकिस्तान से #मोस्ट फेवर्ड नेशन का ख़िताब वापस ले लिया गया था,,
4--छठे दिन जल समझौता रद्द कर दिया गया था,,
5--आठवें दिन राजस्थान रैली में कहा कि हिन्द की फ़ौज और माँ भवानी पर भरोसा रखें,
6--ग्याहरवें दिन यानी कल शहीदों को स्मारक बनाकर समर्पित किया,,

7--और आज बारहवें दिन 12 कैम्प और 300 से ज्यादा आतंकवादियों को जहन्नुम का टिकट पकड़ा दिया, आदि 
जिस 'मिराज-2000' ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, पढ़िए उसकी 10 खूबियां'मिराज-2000' की 10 खूबियां
- भारतीय सेना के पास मौजूद मिराज-2000 विमान एक सीट वाला फाइटर जेट है इसका निर्माण 'डसॉल्ट मिराज एविशन' ने किया है मिराज- 2000 फाइटर जेट को 1980 के दशक में फ्रांस से खरीदा गया था 
- यह विमान एक घंटे में 2495 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है मिराज एक फ्रेंच बहुउपयोगी फोर्थ जेनरेशन का सिंगल इंजन लड़ाकू विमान है 
- भारतीय वायु सेना के पास 50 'मिराज-2000' हैं. इस हमले में एयरफोर्स ने 12 विमानों का इस्तेमाल किया है पिछले दिनों भारतीय सरकार ने इन विमानों के अपग्रेडेशन के लिए फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन के साथ करार किया था, जिसके तहत कुछ विमानों का अपग्रेडेशन हो गया. अपग्रेडशन के बाद ये विमान पहले से ज्यादा ताकतवर हो गए हैं 
- दुनिया के सबसे अच्छे लड़ाकू विमानों की लिस्ट में 'मिराज-2000' दसवें नंबर पर है इसकी पहली उड़ान 10 मार्च 1978 को हुई थी 
- यह विमान जमीन पर भारी बमबारी करने के साथ ही हवा में मौजूद दूसरे प्लेन्स को भी निशाना बनाने में सक्षम है 21 मई, 2015 को मिराज-2000 दिल्ली के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर लैंड कराया गया इसे आपातकालिन स्थिति में राष्ट्रीय राजमार्गों को रनवे की तरह इस्तेमाल किया जा सके, इसलिए इस ड्रिल को मिराज से अंजाम दिया गया था 
- फ्रांस की कंपनी की तरफ से बनाए गए मिराज-2000 हर तरह के मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है 
- 'मिराज-2000' बेहद तेज गति से कम ऊंचाई पर उड़ते हुए जमीन पर मौजूद दुश्मन के ठिकानों पर बमबारी कर सकता है 
- 'मिराज-2000' एक बार में 17 हजार किलोग्राम भार ले जाने में सक्षम है 
- इसकी रेंज 1480 किमी है यानी एक बार में 1480 किमी दूर तक दुश्मन के ठिकानों पर बमबारी कर सकता है. डसॉल्ट मिराज 2000  हवा से सतह पर मिसाइल और हथियार से हमला करने के साथ-साथ लेजर गाइडेड बम (LGB) दागने में भी सक्षम है 
- 1999 में करगिल युद्ध के दौरान मिराज-2000 ने अहम भूमिका निभाई थी और दुश्मन को नेस्तनाबूद कर दिया था  करगिल की लड़ाई में मिराज ने दुश्मन के ठिकानों पर लेजर गाइडेड बम दागे थे, जिससे अहम बंकरों को ध्वस्त कर दिया गया था यह लड़ाकू विमान फ्रांसिसी एयरफोर्स के साथ भारतीय वायुसेना, युनाइटेड अरब अमीरात एयरफोर्स और चीनी रिपब्लिक वायुसेना के बेड़े में भी शामिल है (एजेंसीज इनपुट्स)

No comments: