भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पास कुल 30 करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक की चल अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी सोनल बेन के पास भी सवा आठ करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति है।
शाह के हलफनामे से पता चलता है कि उनकी संपत्ति पिछले सात साल में तीन गुना बढ़ी है। हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति 2012 के 11.79 करोड़ रूपये से बढ़कर 38.81 करोड़ रूपये हो गयी है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए शनिवार को नामांकन किया। नामांकन पत्र के साथ अमित शाह ने अपनी और अपनी पत्नी सोनल शाह की संपत्ति और कमाई के बारे में बताया है। शाह की ओर से दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, बीते पांच साल में सोनल की कमाई 16 गुना बढ़कर सालाना 14 लाख रुपए से 2.3 करोड़ हो गई है।
शाह के हलफनामे से पता चलता है कि उनकी संपत्ति पिछले सात साल में तीन गुना बढ़ी है। हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति 2012 के 11.79 करोड़ रूपये से बढ़कर 38.81 करोड़ रूपये हो गयी है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए शनिवार को नामांकन किया। नामांकन पत्र के साथ अमित शाह ने अपनी और अपनी पत्नी सोनल शाह की संपत्ति और कमाई के बारे में बताया है। शाह की ओर से दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, बीते पांच साल में सोनल की कमाई 16 गुना बढ़कर सालाना 14 लाख रुपए से 2.3 करोड़ हो गई है।
25 किलो चांदी के मालिक हैं शाह
गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर मार्च 30 को शाह की ओर से दायर नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे में आय के ब्यौरे के अनुसार उनके पास सात कैरेट हीरे के अलावा 25 किलो चांदी समेत 35 लाख से अधिक के जेवरात है जिनमें लगभग 30 लाख के पुश्तैनी और शेष स्वयं अर्जित आय से खरीदे गए हैं। जबकि पत्नी के पास 63 कैरेट हीरे और एक किलो 620 ग्राम सोना समेत 63 लाख से अधिक के जेवरात हैं। शाह का शेयरों आदि में कुल निवेश 17 करोड़ 59 लाख रुपए से अधिक का है, जबकि उनकी पत्नी का शेयरों आदि में निवेश 4 करोड़ 36 लाख रुपए से अधिक का है।
गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर मार्च 30 को शाह की ओर से दायर नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे में आय के ब्यौरे के अनुसार उनके पास सात कैरेट हीरे के अलावा 25 किलो चांदी समेत 35 लाख से अधिक के जेवरात है जिनमें लगभग 30 लाख के पुश्तैनी और शेष स्वयं अर्जित आय से खरीदे गए हैं। जबकि पत्नी के पास 63 कैरेट हीरे और एक किलो 620 ग्राम सोना समेत 63 लाख से अधिक के जेवरात हैं। शाह का शेयरों आदि में कुल निवेश 17 करोड़ 59 लाख रुपए से अधिक का है, जबकि उनकी पत्नी का शेयरों आदि में निवेश 4 करोड़ 36 लाख रुपए से अधिक का है।
बैंक खाते में जमा है 18 लाख से ज्यादा
शाह के पास मात्र 20633 रुपए की नकदी और पत्नी के पास 72578 रुपए की नकदी है जबकि दोनों के बैंक खातों में क्रमश: 18,89,710 रुपए और 18,72,172 रुपए हैं। दोनों के ऊपर कुल क्रमश: 15,77,037 रुपए और 31,92,550 रुपए का बैंक रिण/देनदारी भी है। शाह की कुल 12,24,75,093 रुपए मूल्य की अचल सपत्ति में 7,67,50,000 रुपए की पुश्तैनी और शेष उनके स्वयं की कमाई की है। 18,24,46,224 रुपए की चल संपत्ति में 14,97,92,563 रुपए पुश्तैनी है।
अवलोकन करें:-
पत्नी की कुल 3,05,23,738 रुपए की अचल संपत्ति में 80,23,738 रुपए की संपत्ति पुश्तैनी है शेष उनकी स्व अर्जित कमाई के हैं। श्रीमती शाह की पूरी 5,27,38,692 रुपए की चल संपत्ति उनकी स्व अर्जित कमाई का है। श्रीमती शाह को हलफनामे में गृहिणी बताया गया है पर किराए, शेयर आदि से उनकी आय बताई गई है। इसी तरह शाह को भी राज्यसभा सांसद के तौर पर उनके वेतन भत्ते के अलावा किराए, शेयर आदि से आय बताई गई है।
राजनीति में ऐसे करोड़पति नेताओं की कोई कमी नहीं, केवल नेता ही नहीं, कमाई में उनकी पत्नियाँ भी पीछे नहीं। कोई ग्रहणी है तो किसी की पत्नी किसी व्यवसायिक संगठन में निदेशक। नेता बनने पर इतनी सुविधाएँ, दूसरे अर्थों में यही कहा जा सकता है, कि नेता बनने पर जहाँ हाथ डालो, चाँदी ही चाँदी। जितनी तेजी से नेताओं की आय में वृद्धि होती है, आम जनता की नहीं, आम जनता टैक्सों और महँगाई से जूझती रहती है, परन्तु नेता किसी महाराजा से कम नहीं।
शाह के पास मात्र 20633 रुपए की नकदी और पत्नी के पास 72578 रुपए की नकदी है जबकि दोनों के बैंक खातों में क्रमश: 18,89,710 रुपए और 18,72,172 रुपए हैं। दोनों के ऊपर कुल क्रमश: 15,77,037 रुपए और 31,92,550 रुपए का बैंक रिण/देनदारी भी है। शाह की कुल 12,24,75,093 रुपए मूल्य की अचल सपत्ति में 7,67,50,000 रुपए की पुश्तैनी और शेष उनके स्वयं की कमाई की है। 18,24,46,224 रुपए की चल संपत्ति में 14,97,92,563 रुपए पुश्तैनी है।
अवलोकन करें:-
पत्नी की कुल 3,05,23,738 रुपए की अचल संपत्ति में 80,23,738 रुपए की संपत्ति पुश्तैनी है शेष उनकी स्व अर्जित कमाई के हैं। श्रीमती शाह की पूरी 5,27,38,692 रुपए की चल संपत्ति उनकी स्व अर्जित कमाई का है। श्रीमती शाह को हलफनामे में गृहिणी बताया गया है पर किराए, शेयर आदि से उनकी आय बताई गई है। इसी तरह शाह को भी राज्यसभा सांसद के तौर पर उनके वेतन भत्ते के अलावा किराए, शेयर आदि से आय बताई गई है।
राजनीति में ऐसे करोड़पति नेताओं की कोई कमी नहीं, केवल नेता ही नहीं, कमाई में उनकी पत्नियाँ भी पीछे नहीं। कोई ग्रहणी है तो किसी की पत्नी किसी व्यवसायिक संगठन में निदेशक। नेता बनने पर इतनी सुविधाएँ, दूसरे अर्थों में यही कहा जा सकता है, कि नेता बनने पर जहाँ हाथ डालो, चाँदी ही चाँदी। जितनी तेजी से नेताओं की आय में वृद्धि होती है, आम जनता की नहीं, आम जनता टैक्सों और महँगाई से जूझती रहती है, परन्तु नेता किसी महाराजा से कम नहीं।
No comments:
Post a Comment