आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
एक तरफ मोदी को शिकस्त देने मोदी विरोधी अपने मतभेद भूलकर एकजुट हो रहे हैं, लेकिन इन विरोधियों के घर में ही बगावत हो गयी है। यानि मोदी लड़ाई परिवार में पहुँच गयी है, जनता का क्या होगा, यह भगवान ही जाने।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन इसके साथ ही लालू के परिवार में बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि आरजेडी मुखिया के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज्य की शिवहर और जहानाबाद में सीट को लेकर तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच तकरार बढ गई है। मार्च 30 को तेजप्रताप ने ऐलान करते हुए कहा कि वह जहानाबाद सीट से अपने उम्मीदवार चंद्रप्रकाश को समर्थन देंगे। इस सीट से आरजेडी ने सुरेंद्र यादव को टिकट दिया है।
मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा, 'सुबह से ही मेरे समर्थक लगातार मुझसे मिलने आ रहे हैं। शिवहर से भी लगातार आ रहे हैं। जहानाबाद को लेकर जिस तरह से खबरें हैं कि सुरेंद्र (आरजेडी उम्मीदवार) जी वहां से हार रहे हैं... जो पब्लिक हित की बात करेगा वो आएगा और जनता का प्रतिनिधि होगा। यही जनता है बिहार की जो चुनने का काम करती है। इन लोगों की जो माँग है तो उसे सुनना तो चाहिए। कल(मार्च 29) तेजस्वी की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, उनसे बात हुई तो वो बोले कि हम देखेंगे, करेंगे.. बाद में नाम घोषित हो गया सुरेंद्र जी का।'
चंद्रप्रकाश की तरफ ईशारा करते हुए तेज प्रताप ने कहा, '24 तारीख को इनका नामांकन फाईल होगा जिसका हम समर्थन करते हैं। ये छात्र जीवन से पिताजी के साथ रहे हैं। डिमांड हैं इनका और जो पब्लिक की डिमांड है मैं उसके साथ हूं। अंगेश के लिए भी मैंने तेजस्वी से बात किया वो बोले कि दो दिन बाद मैं आपसे मिलूंगा तो बात करूंगा।'
इससे पहले खबरें आ रही थी कि तेज प्रताप अपने ससुर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने का मन भी बना रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यह लालू की पार्टी आरजेडी के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। हालांकि तेजस्वी यादव ने इस तरह की खबरों को बेबुनियाद बताया है।
No comments:
Post a Comment