आर.बी.एल. निगम, वरिष्ठ पत्रकार
हाल ही में चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में चौथी बार मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर वीटो का उपयोग करने और एक लम्बे अर्से से पाकिस्तान की हर प्रकार की मदद करने पर देशवासियों का चीन के प्रति गुस्सा प्रकट करने के लिए देश के व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आवाहन पर आज दिल्ली के सदर बाजार इलाके में बारा चौक पर व्यापारियों, हॉकर्स, छोटे कारोबारियों और ग्राहकों ने चीनी सामानों की होली जलाई। भारत में बड़े पैमाने पर चीनी सामान का उपयोग होता है। हर त्योहार के पहले चीनी सामान से बाजार अटे रहते हैं। चीनी सामान सस्ता होने के कारण भारत में बिकता है। दिल्ली सहित देश भर के विभिन्न राज्यों में व्यापारी संगठनो ने 1500 से अधिक स्थानों पर चीनी वस्तुओं की होली जलाई और चीन के बने सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था के चौकीदार है और इस दृष्टि से अब भारत में चीन के व्यापार को और अधिक पनपने नहीं दिया जाएगा । जो भी देश भारत की सुरक्षा के खिलाफ खड़ा होगा व्यापारी उसका बहिष्कार करेंगे।
व्यापारिक संगठनों को अब यह निर्णय करना होगा कि "भविष्य में भी जब तक चीन आतंकवाद और आतंकवाद को पालने वाले देश पाकिस्तान का समर्थन करता रहेगा, भारत में चीन से एक सुई तक नहीं आएगी।" तब इस होली का होगा देश को लाभ, अन्यथा चीन से सामान मँगवाकर जला देने से चीन को तो कीमत मिल गयी, उसकी तरफ से सामान जलाओ, दान करो या फिर महँगा या सस्ता बेचो, चीन को अपने मॉल की कीमत मिल गयी।
हाल ही में चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में चौथी बार मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर वीटो का उपयोग करने और एक लम्बे अर्से से पाकिस्तान की हर प्रकार की मदद करने पर देशवासियों का चीन के प्रति गुस्सा प्रकट करने के लिए देश के व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आवाहन पर आज दिल्ली के सदर बाजार इलाके में बारा चौक पर व्यापारियों, हॉकर्स, छोटे कारोबारियों और ग्राहकों ने चीनी सामानों की होली जलाई। भारत में बड़े पैमाने पर चीनी सामान का उपयोग होता है। हर त्योहार के पहले चीनी सामान से बाजार अटे रहते हैं। चीनी सामान सस्ता होने के कारण भारत में बिकता है। दिल्ली सहित देश भर के विभिन्न राज्यों में व्यापारी संगठनो ने 1500 से अधिक स्थानों पर चीनी वस्तुओं की होली जलाई और चीन के बने सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था के चौकीदार है और इस दृष्टि से अब भारत में चीन के व्यापार को और अधिक पनपने नहीं दिया जाएगा । जो भी देश भारत की सुरक्षा के खिलाफ खड़ा होगा व्यापारी उसका बहिष्कार करेंगे।
लगभग एक वर्ष पूर्व चीनी उत्पाद के विरोध में हुई स्वदेशी जागरण मंच की गोष्ठी |
तोड़ेगा चीन की आर्थिक कमर
देश भर में व्यापारियों ने बेहद उत्साह और जबरदस्त रोष के साथ चीनी सामान की होली जलाते हुए चीन को कड़ा सन्देश दिया । राजधानी दिल्ली के व्यस्ततम बाज़ार और चीनी सामान के हब के रूप में जाने वाले सदर बाजार के बारा टूटी चौक पर दिल्ली के विभिन्न भागों के हजारों व्यापारियों, लघु उद्यमिओं, हॉकर्स, उपभोक्ताओं आदि ने चीन के बने सामान का एक टीला बनाकर उसकी होली जलाई और नारे लगाते हुए चीन को चेतावनी दी की फॉर भारत में पाकिस्तान द्वारा चलाई जा रही आतंकी गतिविधियों में पाक की मदद करना बंद करे नहीं तो भारत का व्यापार जो चीन के लिए विश्व का सबसे बड़ा बाज़ार है के व्यापारी भारतीय बाज़ार से चीन को खदेड़ देंगे ! प्रर्दशनकारी व्यापारी अपने हाथों में पत्तियां लिए हुए थे जिन पर लिखा था " भारत को सोने की चिड़िया बनाना है - अब चीन को बाजार से हटाना है ", " पाक समर्थक चीन को सबक-चीनी सामान का बहिष्कार ", " चीन से बने सामान को खरीदना या बेचना - अपने जवानों का उत्साह कम करना ", "चीनी सामान का बहिष्कार -तोड़ेगा चीन की आर्थिक कमर " जैसे पट्टियों द्वारा अपने रोष और आक्रोश का प्रदर्शन कर रहे थे।
व्यापारियों ने कहा, हम हैं आर्थिक चौकीदार, नहीं पनपने देंगे चीन का व्यापार
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की चीन की पाकिस्तान समर्थक करतूतों से देश के व्यापारी बेहद नाराज़ है ! परोक्ष रूप से चीन भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की मदद करता है ! उन्होंने सरकार से मांग की की अब चीन को सबक सिखाने की बेहद जरूरत है और उसके लिए चीन से हो रहे व्यापार पर कुछ आर्थिक प्रतिबन्ध लगाने चाहिए । उन्होंने कहा की चीन से ज्यादातर सामान में खिलोने, त्योहारी वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, हार्डवेयर, कुछ वस्तुओं का रॉ मटेरियल, बिजली का सामान, दैनिक उपयोग की वस्तुएं आदि ज्यादातर आयात होती हैं जिनमें बहुत अधिक तकनीक नहीं होती है ! सस्ता होने के कारण उपभोक्ता चीन का माल खरीदता है ! यदि देश के घरेलू व्यापार को थोड़ा बढ़ावा और पैकेज दिया जाए तो हम चीन से अच्छा माल कम दाम पर बना सकते हैं ! सरकार इस के लिए एक पैकेज की घोषणा करे जिससे देश के व्यापारी और उद्यमी चीनी माल का मुकाबला कर सकें।
चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कम से कम 300 % से लेकर 500 % प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी लगा देनी चाहिए
भरतिया एवं खंडेलवाल ने यह भी कहा की चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कम से कम 300 % से लेकर 500 % प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी लगा देनी चाहिए जिससे चीन से आयात होने वाले सामान में कमी आये वहीँ दूसरी ओर भारतीय बंदरगाहों पर चीन से आने वाले प्रत्येक माल की कड़ी जांच हो और आयात हुए माल का सही मूल्य आँका जाए क्योंकि बड़ी मात्रा में चीन से जो सामान आता है उसकी बिलिंग वास्तविक कीमत से काफी कम होती है । सरकार ऐसे माल को जब्त करे और फिर उस माल की खुली बोली लगाए ! सरकार को राजस्व की चोरी का पता चलेगा और सही राजस्व प्राप्त हो सकेगा ।
चीनी सामान खरीदने से होने वाले नुक्सान के बारे में बताते हुए चीनी सामान का बहिष्कार करने का आग्रह किया जाएगा
भरतिया एवं खंडेलवाल ने कहा की कैट चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का एक राष्ट्रीय अभियान शुरू कर रहा है जिसमें व्यापारियों को समझाया जाएगा की किस प्रकार चीनी सामान बेचकर हम परोक्ष रूप से पाकिस्तान द्वारा आतंकी गतिविधियां चलाने में उसकी मदद कर रहे हैं , इसलिए चीनी सामान खरीदना बंद करें वहीँ दूसरी ओर उपभोक्ताओं के बीच भी एक चेतना अभियान चलाया जाएगा जिसमें उनको चीनी सामान खरीदने से होने वाले नुक्सान के बारे में बताते हुए चीनी सामान का बहिष्कार करने का आग्रह किया जाएगा । उन्होंने कहा की देश के करोड़ों व्यापारियों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा और चीन से व्यापार बंद करने का आग्रह करते हुए उस पर आर्थिक दबाव बनाने की कोशिश होगी!
अवलोकन करें:-
अवलोकन करें:-
कैट इस अभियान में किसान, लघु उद्यमी, उपभोक्ता, ट्रांसपोर्ट, हॉकर्स, स्वयं उद्यमी, महिला उद्यमी एवं अन्य वर्गों के राष्ट्रीय संगठनों को जोड़कर एक संयुक्त अभियान चलाएगा।
No comments:
Post a Comment