टोपी और सीटी दूंगा करें देश की चौकीदारी : अकबरुद्दीन ओवैसी ने साधा मोदी पर निशाना

आम चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं। बयानों के जरिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। ये बात अलग है कि राजनेताओं की जुबां फिसल रही है। मतदाताओं के दिलों पर राज करने के लिए शायद उन्हें बदजुबानी बेहतर हथियार नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साथा।
अकबरुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद से एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई है और वो भी उनकी तरह जहर उगलते हैं। एक जनसभा में उन्होंने कहा कि ये समझ के बाहर है कि पीएम नरेंद्र मोदी हैं क्या। कभी वो चायवाल बन जाते हैं, तो अब वो दूसरे रूप में नजर आ रहे हैं। इस चुनाव से ठीक पहले वो चौकीदार बन चुके हैं।
AIMIM's Akbaruddin Owaisi in Hyd y'day: I've seen on Twitter 'Chowkidar Narendra Modi'.He should also mention 'Chowkidar' in his Aadhaar card, &passport.Want a PM not a 'Chaiwala','Pakodewala'...If Modi is interested,he should come to me,I'll offer him a Chowkidar's cap&a whistle
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चायवाला बनकर उन्होंने देश को गुमराह किया और अब चौकीदार बन कर वही काम कर रहे हैं। पीएम मोदी जब चायवाला बने तो उस वक्त मैंने कहा कि चाय की केतली, चुल्हा मैं दूंगा चाय बनाकर वो पिलाएं। पीएम मोदी वो शख्स हैं जो कभी नाले की गैस से पकौड़ा बनाते हैं। और अब जब वो चौकीदार बन चुके हैं तो वो उन्हें टोपी और सीटी देंगे। ये बेहतर होता कि पीएम नरेंद्र मोदी टोपी और गले में सीटी बांधकर देश की चौकीदारी करें। 
इससे पूर्व असदुद्दीन ओवैसी ने पुलवामा आतंकी हमले पर तंज कसा था कि "मोदी बीफ बिरयानी खाकर सो गए थे।" यानि हालत यह हो गयी है की मोदी विरोध में किसी को कुछ नहीं सूझ रहा कि लोकसभा चुनाव हैं, जनता को क्या कहकर वोट लें, और क्या कहकर मोदी सरकार का विरोध करें।  

No comments: