नरेन्द्र मोदी ने बॉलीवुड सितारों से वोटिंग के लिए मांगी मदद, कहा ''अपना टाइम आ गया है''

PM Modi ने बॉलीवुड सितारों से वोटिंग के लिए मांगी मदद, कहा ''अपना टाइम आ गया है'' पढ़ेंचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से हर तरफ चुनाव का माहौल दिखाई दे रहा है. ऐसे में मोदी सरकार लगातार युवाओं से वोट करने की मांग करते दिखाई दे रही है. जहां आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्मी सितारों से वोट करने की मांग की है. देखिए पीएम मोदी का यह खास ट्वीट.
My young friends @RanveerOfficial, @Varun_dvn & @vickykaushal09,

Many youngsters admire you.

It is time to tell them: Apna Time Aa Gaya Hai and that it is time to turn up with high Josh to a voting centre near you.
मोदी जी ने इस ट्वीट में अपने युवा दोस्तों से बात करते हुए लिखा "मेरे दोस्त रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल. कई युवा आपकी प्रशंसा करते हैं. उन्हें यह बताने का समय आ गया है- अपना टाइम आ गया है और ये समय है आपके पास के वोटिंग सेंटर पर जोश हाई करने का."
When @mangeshkarlata Didi, @sachin_rt and @arrahman say something, the nation takes note!

I humbly request these remarkable personalities to inspire more citizens to come out and vote in the 2019 elections.

A vote is a great way to make the people's voice heard.
बॉलीवुड के नामचीन सिंगर लता मंगेशकर और ए आर रहमान से भी पीएम मोदी ने अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैं विनम्रतापूर्वक आप से अनुरोध करता हूं कि वे 2019 के चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. एक वोट लोगों की आवाज सुनने का एक शानदार तरीका है.
Requesting @deepikapadukone, @aliaa08 and @AnushkaSharma to urge people to vote in large numbers for the coming elections.

As renowned film personalities whose work is admired by many, I am sure their message will have a positive impact on our citizens.
Dear @BajrangPunia, @shankar_live and @BajpayeeManoj,

Your talent and skill has entertained millions, and made India proud.

Your voice is respected widely.

Please lend strength to our democracy by increasing voter awareness and inspiring people to vote.
Dear @akshaykumar, @bhumipednekar and @ayushmannk,

The power of a vote is immense and we all need to improve awareness on its importance.

Thoda Dum Lagaiye aur Voting ko Ek Superhit Katha banaiye.
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने एक्टर मनोज बाजपेयी और सिंगर शंकर माहदेवन से भी अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना, से थोड़ा दम लगाकर वोटिंग को हिट बनाने की मांग की है.
Voting is not only a right but it’s also a duty.

Dear @BeingSalmanKhan and @aamir_khan,

It is time to inspire and motivate youth in your own Andaz to vote so that we can strengthen Apna Democracy & Apna country.
इसके साथ ही मोदी जी ने सलमान खान और आमिर खान को को ट्वीट करते हुए लिखा '' वोटिंग ना केवल हमारा अधिकार है बल्कि हमारी ड्यूटी भी है. डियर सलमान खान और आमिर खान अपने अंदाज में ये देश के युवा को मोटिवेट और इंस्पायर करने का समय है. ताकि हम अपना लोकतंत्र और अपना देश मजबूत कर सकें.''

No comments: