पुलवामा हमले को साज़िश बताने वाले रामगोपाल यादव देश से माफ़ी माँगे : योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanathउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राम गोपाल यादव के पुलवामा हमले को साजिश बताने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने राम गोपाल के इस बयान को घटिया राजनीति का एक भद्दा उदाहरण बताया है। मालूम हो कि सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने इस हमले को साजिश करार दिया था। उन्होंने कहा कि वोट के लिए जवान मार दिए गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रामगोपाल को अपने इस बयान के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'रामगोपाल यादव का बयान घटिया राजनीति का एक भद्दा उदाहरण है। उन्हें सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर प्रश्न खड़ा करने और देश के जावानों के मनोबल ताड़ने वाले इस बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।'
इससे पहले रामगोपाल यादव ने कहा था, 'पैरामिलिट्री फोर्सेज सरकार से दुखी हैं। वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी। जवानों को साधारण बसों से भेज दिया गया। यह साजिश थी। अभी नहीं कहना चाहता जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी। तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।'
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया था। 
 View image on Twitter
View image on Twitter
UP CM Yogi Adityanath on Ram Gopal Yadav's (SP leader) statement: Ramgopal Yadav ka bayan ghatiya rajniti ka bhadda udharan hai, unhe CRPF ke jawano ki shahadat pe prashn khada karne, aur desh ke jawano ka manobal todne wale is bayan ke liye, janata se maafi maangni chahiye.
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने ली थी। यह साल 1989 में जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादी अभियान शुरू होने के बाद एक दिन में सुरक्षा बलों पर किया गया सबसे बड़ा हमला था।

No comments: