लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और इस बीच लोग अपने पसंदीदा कैंडिडेट को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में कई सेलेब्स ट्रोलर्स के निशाने पर बने हुए हैं. लाल सलाम नेता कन्हैया कुमार को सपोर्ट करके सीनियर एक्टर शबाना आजमी को भी गालियों का सामना करना पड़ रहा है. शबाना आजमी ने कन्हैया के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि तुमसे उम्मीद है. एक सच्ची लड़ाई लड़ना. शबाना आजमी के इस पोस्ट के बाद से कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कुछ का तो कहना है कि उन्हें पाकिस्तान शिफ्ट हो जाना चाहिए.
In @kanhaiyakumar lies Hope.In Kanhaiya lies Sanity. In Kanhaiya lies Truth. We are with You. Fight ‘The Good Fight.’
Yay! #KanhaiyaKumar lands ticket 2 contest #LokSabha2019 Despite being subjected to a hysterical & inaccurate #GodiMedia trial Kanhaiyya has been steadfast in raising important issues that matter 2 democracy & people! V need more like Kanhaiyya in Parliament! #Kanhaiya4Begusarai


No comments:
Post a Comment