आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच किसी युद्ध से कम नहीं होते, लेकिन आज तक इनके समर्थकों में इस तरह की भिड़ंत नहीं देखी, जो कल पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद देखी गयी।
विश्व कप 2019 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जून 29 को हेंडिग्ले के मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में जीत दर्ज की। जैसे ही पाकिस्तान ने मैच जीता तो दोनों टीमों के समर्थक स्टेडियम में ही आपस में भिड़ गए। मैदान और स्टेडियम के बाहर पर ऐसा वाकया हुआ है जिससे हर कोई हैरान है। हालात इतने बिगड गए कि आईसीसी को पश्चिम यार्कशायर पुलिस की मदद लेनी पड़ी। इस भिड़त के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
सुरक्षाकर्मी भी हैरान
कहा जा रहा है कि मैच के बाद कुछ अफगानी समर्थक मैच जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों के साथ मारपीट करते दिखे। सोशल मीडिया में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों टीमों के प्रशंसक मैदान पर दिख रहे हैं। एक तस्वीर जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है उसमें दिख रहा है कि आईसीसी के सुरक्षाकर्मी ने एक अफगान फैंस को मैदान पर पकड़ रखा है।
एक अफगानी प्लेयर को लगी चोट
जैसे ही पाकिस्तान ने जीत दर्ज की वैसे ही उसके फैंस मैदान की तरफ भागने लगे। इसे देखकर सुरक्षाकर्मी भी एक पल के लिए हैरान रह गए और उन्होंने प्रशंसकों को रोकना शुरू कर दिया। जब तक इन फैंस को रोका जाता तो तब तक खिलाड़ियों और अफगान फैंस के बीच धक्का मुक्की हो चुकी थी। एक पाकिस्तानी फैंस तो झंडा लेकर मैदान पर पाकिस्तानी बल्लेबाज ईमाद के पास पहुंच गया। खबरों की मानें तो एक अफगानी खिलाड़ी को इस घटना में चोट भी लगी है।
ब्लूचिस्तान के समर्थन में लहराए गए पोस्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झगड़े की शुरुआत मैदान के ऊपर दो विमानों के उड़ने और उनके द्वारा बलूचिस्तान के समर्थन में बैनर लहराने के बाद हुई। इनमें एक संदेश में लिखा था, ‘पाकिस्तान में लोगों को गायब होने से बचाने में मदद करें’ जबकि दूसरे पर लिखा था, ‘बलूचिस्तान के लिये न्याय’। आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, ‘हम कुछ प्रशंसकों के बीच आपसी झड़प से अवगत हैं और अभी वहां मौजूद सुरक्षा दल और स्थानीय पुलिस बल, पश्चिम यार्कशर पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि आगे ऐसी कोई घटना नहीं घटे।'
अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए और पाक के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के सामने संघर्ष करते हुए नजर आई।
एक समय पाकिस्तान के 6 विकेट 156 रन पर आउट हो गए थे ऐसे में लग रहा था कि अफगानिस्तान मैच हार जाएगा लेकिन यहा सातवें विकेट के लिए शादाब खान और इमाद वसीम के बीच 50 रन की भागीदारी हुई जिससे मैच पाकिस्तान के पक्ष में आ गया। अंत में बहाब रियाज ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर मैच पाकिस्तान की तरफ मोड़ दिया और 2 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट से पाकिस्तान को जीत मिल गई।
No comments:
Post a Comment