आमिर खान की बेटी बनकर हुईं पॉपुलर, जायरा वसीम का फिल्मी सफर '

Zaira Wasim आमिर खान की फिल्‍म दंगल से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपने फिल्‍मी सफर से हमेशा हमेशा के लिये संन्‍यास ले लिया है। यह न सिर्फ बॉलीवुड जगत के लिये बल्‍कि उनके फैंस के लिये भी बेहद निराशाजनक बात है। जायरा ने सोशल मीडिया पर एक भारी भरकम पोस्‍ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। 
सीक्रेट सुपरस्टार एक्ट्रेस जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया है। एक्ट्रेस के इस बयान ने चारो तरफ चर्चा का विषय बन गया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकरी दी है। उन्होंने लिखा 5 साल पहले मैंने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फैसले ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी और मुझे इससे काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। पांच साल का ये सफर काफी थकाने वाला था। मैं अपनी जिंदगी में अंतरात्मा से लड़ती रही हूं, अब इतनी बड़ी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हूं। इसलिए मैं बॉलीवुड से अपना नाता हमेशा के लिए तोड़ रही हूं।
दंगल - बॉलीवुड में फिल्म दंगल से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जायरा वसीम पर्दे पर आमिर खान की बेटी की भूमिका में नजर आईं थी। इस फिल्म में उनके एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के लिए उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था। फिल्म में उन्होंने गीता फोगाट के बचपन के किरदार को निभाया था।
सीक्रेट सुपरस्टार- सीक्रेट सुपरस्टार में उन्होंने 14 साल की मुस्लिम लड़की इनसिया की है। जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर और समाज में जूझती नजर आती हैं। उन्होंने पर्दे पर इस किरदार को बड़ी खूबसूरती से उतारा था। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन लोगों को जायरा वसीम की एक्टिंग बेहद पसंद आई। ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। 
'रास्ते से भटक गई थी'--जायरा वसीम
 फिल्म दगंल में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली जायरा वसीम (Zaira Wsim) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म दगंल (Dangal), सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी जायरा वसीम ने अचानक बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जायरा ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर एक लंबा सा स्‍टेटमेंट शेयर कर अपने दिल की बात साझा की है। इस स्‍टेटमेंट के बाद हर कोई हैरान है कि जायरा ने यह फैसला कैसे लिया। 
जायरा ने साफ शब्‍दों में लिखा है कि 5 साल पहले मैंने बॉलीवुड में आने का फैसला लिया था और उसके बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। पांच साल की मेरी बॉलीवुड यात्रा काफी थकाने वाली रही। मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही। मैं अपनी छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हूं और बॉलीवुड से अपना नाता हमेशा के ल‍िए तोड़ रही हूं। जायरा ने आगे लिखा है कि मैंने काफी सोचा और समझा फ‍िर जाकर ये फैसला लिया।
जायरा वसीम के इस फैसले से उनके फैंस को झटका लगा है। फैंस ट्विटर पर उनके इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं। फैंस को उनके इस फैसले पर यकीन ही नहीं हो रहा है। हालांकि फैंस के कमेंट अलग अलग तरह के हैं। कुछ उनके सपोर्ट में हैं तो कुछ उनका विरोध भी कर रहे हैं। 




Yes what a waste of a great talent of that happens , wonder y she is so obsessed with religion, it's ok for one to follow but she goes little beyond with her views which scares me that too at such a young age.
She sounds obsessed with religion. Too young to speak in this manner.Religion can offer a bit of support, but use your one life to do good,be of use to fellow humans. I know one Hindu teenage boy who has entered an ashram. His parents visit him occasionally.




5 years ago I made a decision that changed my life and today I’m making another one that’ll change my life again and this time for the better Insha’Allah! :) https://www.instagram.com/p/BzUBXYrlsml/?igshid=ptss9pp4kcxx 
Such a brave decision sister, this manifests your believe in almighty allah,, indeed it's a lesson to modern society which always promote culture of feminism

फ‍िल्‍म दंगल के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली जायरा वसीम का यह बयान और कदम हैरान कर देने वाला है। फ‍िल्‍म में उन्‍होंने पहलवान गीता फोगाट का रोल निभाया था। कम उम्र में उन्‍होंने बडी सफलताएं हासिल कीं। बॉलीवुड के बडे फ‍िल्‍ममेकर्स पर उनकी नजर थी। दंगल के बाद 2017 में जायरा वसीम आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी नजर आईं और इस फ‍िल्‍म के लिए उन्‍हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवॉर्ड मिला था।
जायरा उस वक्त भी चर्चा में आईं, जब एक शख्स ने फ्लाइट में उनके साथ बदतमीजी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो जायरा वसीम 'स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी। हाल ही में इस फ‍िल्‍म की शूटिंग खत्म हुई है। इस फिल्म में वो प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ काम कर रही हैं।
द स्काई इज पिंक- जायरा वसीम दो साल बाद फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म को शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है। जायरा वसीम के अलावा इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसी साल 11 अक्टूबर में रिलीज होने वाली है। इस अलावा वो 
पिछले दिनों एक्ट्रेस जायरा वसीम को द स्काई इज पिंक के रैप-पार्टी में नजर आई थी। इस दौरान वो बेहद खुश दिखी। इस पार्टी के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। 
दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने छोड़ा बॉलीवुड, मगर उससे पहले देखें ये दिलकश तस्‍वीरें
जायरा को फिल्‍म दंगल के लिये नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया। फिल्‍म में उन्‍होंने गीता फोगाट का किरदार निभाया था। फिल्‍म में उनकी एक्‍टिंग के साथ साथ उनकी खूबसूरती की भी तारीफ की गई। बेहद छोटी उम्र की जायरा ने कई अवॉर्ड जीते। सोशल मीडिया पर भी जायदा काफी एक्‍टिव रहती हैं। इंस्‍टाग्राम पर उनती तस्‍वीरों को काफी पसंद भी किया जाता है। खूबसूरत और टैलेंटेड जायरा का जन्म श्रीनगर के हवल इलाके में 23 अक्टूबर 2000 में हुआ था। उनके पिता, जाहिद वासीम, श्रीनगर में एक बैंक प्रबंधक के रूप में काम करते हैं। उनकी मां का नाम जर्का वसीम है। जायरा को स्कूल टाइम से ही ऐक्टिंग का शौक था। यहां देखें जायरा यानि दंगल गर्ल की बेहद दिलकश तस्‍वीरें....





जायरा न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्‍कि वह पढ़ाई लिखाई में भी काफी अच्‍छी हैं। हाल ही में हुए 10 के बोर्ड एग्‍जाम में जायरा को 92% अंक मिले। इस वक्‍त वह 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं। 

No comments: