तेलंगाना : विधायक के भाई ने 'महिला अधिकारी' के सिर पर गन्ने से किया हमला

विधायक के भाई ने 'महिला अधिकारी' के सिर पर गन्ने से किया हमला, देखें VIDEO
TRS कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम पर किया हमला
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
देश में होने वाले चुनाव प्रचार में हर पार्टी भ्रष्टाचार और अपराध पर अंकुश लगाने की बात कर जनता को कितना भ्रमित करते हैं, वह आज कल नेताओं द्वारा ही सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाते नज़र आ रहे हैं। अधिकारियों पर हमला करते दिख रहे हैं। अधिकारी काम करे तो मुसीबत नहीं करे तो मुसीबत।
NOTA वोट में होती वृद्धि 
जनता द्वारा सरकारी काम में रुकावट डालना, मार-पिटाई समझ में आता है, परन्तु नेता किस आधार पर सरकारी कामकाज में रुकावट डाल रहे हैं, जो शायद सिद्ध करता है, देश में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार और अपराध में नेताओं का ही हाथ होता है। और इस मनोविकार से शायद ही कोई पार्टी बची हो। ये तो केवल चुनावों में ही एक-दूसरे को आरोपित कर जनता को भ्रमित करते हैं, जिससे निर्दोष तो लॉलीपॉप समझ झांसे में आ जाते हैं, विपरीत इसके भ्रष्टाचारी और अपराधी बेअसर ही दिखते हैं। दूसरे अर्थों में यह भी कहा जा सकता है कि जनसेवा के नाम पर सफेदपोश गुंडों का सियासत पर कब्ज़ा हो रहा है। और जब ऐसे लोगों का बोलबाला रहेगा, देश से भ्रष्टाचार और अपराध किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं हो सकते। शायद यही कारण है आज NOTA के वोटों में वृद्धि हो रही है।
पुलिस पर हमला करते हुए लोगों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग पुलिस टीम और वन रक्षकों पर हमला कर रहे हैं एक शख्स ने तो फॉरेस्ट रेंज अधिकारी सी अनीता के सिर पर गन्ने से कई वार किए कथित तौर पर हमला करने वाले लोग तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के बताए जा रहे हैं मामला तेलंगाना के आसिफाबाद जिले के सिरपुर कगाजनगर का है और यह घटना शनिवार को वृक्षारोपण अभियान के दौरान हुई अधिकारी ने हमलावर शख्स की पहचान कर ली है. हमलावर का नाम कोनेरू कृष्णा है वह स्थानीय निकाय का चेयरमैन है और इलाके के टीआरएस विधायक का भाई है 
क्या ऐसे नेताओं के चलते महिला सशक्तिकरण संभव हो सकता है?
फॉरेस्ट गार्ड की टीम राज्य सरकार के आदेश के बाद इलाके में वृक्षारोपण के लिए गई थी यह वृक्षारोपण अभियान कालेश्वरम इरीगेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा है जो सीएम के चंद्रशेखर राव का दूसरा सबसे बड़ा सपना है 

Embedded video

Telangana: A police team & forest guards were allegedly by Telangana Rashtra Samithi workers in Sirpur Kagaznagar block of Komaram Bheem Asifabad district, during a tree plantation drive. (29-06)
अवलोकन करें:- 
About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
उत्तराखंड में कांग्रेस पार्षद द्वारा युवकों की पिटाई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी देवगौड़ा द्वारा जेडीयू कार्यक....

About this website
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार सत्ता का नशा नेताओं पर किस कदर हावी होता है, इसका नमूना मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने ....

About this website
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
हैदराबाद पुलिस ने राजा सिंह पर कथित रूप से खुद को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया. हैदराबाद से आर.बी.एल.निगम हैदराबाद में...

महिला अधिकारी ने बताया कि वह लोगों को बता रही थीं कि वह सरकार के निर्देशों का पालन कर रही हैं लेकिन भीड़ में किसी ने उनकी बात नहीं सुनी पुलिस ने कहा कि वह हमलावरों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार करेगी 
Randeep Hooda seeks PM Narendra Modi help For Lady forest officer beaten Accident in Telanganaरणदीप हुड्डा ने लगाई पीएम मोदी से मदद की गुहार
जून 30 को एक वीडियो सामने आया था जिसमें तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने एक महिला वन अधिकारी की जमकर पिटाई की थी। जान बचाने के लिए वन अधिकारी ट्रैक्टर पर चढ़ गई लेकिन फिर भी लोगों ने नहीं छोड़ा। लगातार अधिकारी पर लाठी-डंडों से वार किए गए। महिला बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर ही बेहोश हो गई। अब बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर इस मामले में पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है। रणदीप हुड्डा ने हाल ही में घटना का वीडियो शेयर किया है। जिसमें ऑफिसर पर कुछ लोग हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रणदीप ने पूरा मामला बताया और सरकार को इस तरह ध्यान देने को कहा। 
रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'राज्य के किसी यूनिफॉर्म ऑफिसर पर अटैक करना उस राज्य पर खुद एक हमला है। एक लेडी फॉरेस्ट ऑफिसर पर कागजनगर(तेलांगना) में बुरी तरह से हमला कर दिया गया। स्थानीय विधायक कोनेरू कृष्ण के भाई और पुलिस की मौजूदगी में गुंडों द्वारा सरसाला गांव में लेडी फॉरेस्ट ऑफिसर पर ये हमला हुआ। फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर कागजनगर में पिछले 3 महीनों से अवैध खेती को रोक रही थी। महिला पर हमला तब हुआ जब वो अपने कर्तव्यों का पालन कर रही थी और सरकारी ट्रैक्टर को बचाने की कोशिश कर रही थी। तभी उस पर लाठियां से हमला हुआ।'


रणदीप आगे लिखते हैं, 'ऐसी ही एक घटना टिपेश्वर अभयारण्य में हुई थी। लोकल माफिया और राजनीतिक समर्थन के चलते। कागजनगर डीएफओ द्वारा पत्र प्रस्तुत किया गया है। सिरपुर-कागजनगर उन आखिरी बचे हुए कॉरिडोर में से है जहां ज्यादा संख्या में टाइगर रहते है। ताडोबा रिजर्व फॉरेस्ट से कवाल टीआर तक में करीब 100 से भी ज्यादा संख्या में टाइगर रहते हैं। कवाल में लगातार टाइगर कम होते जा रहे हैं जिसकी वजह खराब कोरिडोर हैं। डियर नरेंद्र मोदी सर, प्रकाश जावड़ेकर, बाबुल सुप्रियो, हरदीप सिंह पुरी, अमित शाह फॉरेस्ट डिपार्टमेंट स्टाफ देश की इस अमूल्य संपत्ति को बचाने की कोशिश कर रहा है। जो कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार आपराधिक गतिविधियों के कारण खत्म हो रही है। प्लीज मदद करें....।'

No comments: