सबने पूछा सन्यासी कैसे चलाएगा यूपी.. लेकिन योगी ने हमें सही साबित किया : आदित्यनाथ की तारीफ में अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार(जुलाई 28) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी सरकार द्वारा आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2  उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निवेश परियोजनाओं के (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी 2) दूसरे शिलान्यास समारोह दौरान 60 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रखी गई 5 ट्रिलियन डॉलर की नींव
समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा। लोगों द्वारा पीएम के बयान पर टिप्पणी की गई। लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि 2014-2019 के बीच केंद्र सरकार ने इसके लिए एक नींव रखने का काम पूरा कर लिया है।' अमित शाह ने कहा कि  देश में सबसे सफल निवेशक सम्मेलन की शुरुआत गुजरात ने की थी लेकिन आश्चर्य की बात है कि थोड़े ही समय में उत्तर प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ ने इसे सफल बनाया है।'
अमित शाह ने आगे कहा, 'एक पुरानी युक्ति है कि देश का प्रधानमंत्री बनना है तो उसका रास्ता लखनऊ से होकर जाता है। मैं आज कहना चाहता हूं कि देश को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का रास्ता भी लखनऊ होकर ही जाता है।'
योगी ने हमारे निर्णय को किया सही साबित
गृह मंत्री शाह ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'किसी ने भी योगी जी के मुख्यमंत्री बनने की कल्पना नहीं की थी। लोगों ने हमें फोन किया और कहा कि उन्होंने तो कभी नगरपालिका तक नहीं संभाली है और ना ही वह कभी मंत्री रहे, वह एक 'संन्यासी' हैं और उन्हें इतने बड़े राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है! उस समय पार्टी अध्यक्ष के रूप में मैंने और पीएम नरेंद्र मोदी ने केवल यही सोचा कि जो व्यक्ति दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत करने में सक्षम है, वह सभी परिस्थितियों के अनुकूल होगा। इसलिए हमने यूपी का भविष्य योगी जी के हाथों में सौंप दिया। उन्होंने हमारे निर्णय को सही साबित किया।'
योगी सरकार की बेहतरीन कार्ययोजना
भाजपा अध्यक्ष ने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार की कार्ययोजना ऐसी है कि पांच साल के बाद प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश का नंबर एक राज्य बनेगा। औद्योगिक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में कई सारे काम हुए हैं, लेकिन एक जिला-एक उत्पाद की योजना सबसे बेहतर योजनाओं में से एक है। यहां परंपरागत रूप से कई उद्योग पहले से विद्यमान थे। हमारी सरकार ने एक साल के अंदर 80 जिलों के 1-1 उद्योगों को सभी सुविधाएं दी।'
योगी द्वारा उत्तर प्रदेश की सत्ता सँभालने के बाद से राज्य की दशा में होते सुधार को देखा जा सकता है। वैसे तो हथेली पर सरसों नहीं जमती, वास्तविकता को समझने में समय लगेगा। पिछली सरकारों द्वारा गरीब लोगों को डरा-धमका कर उनकी ज़मीनें हड़पकर अपनी भावी पीढ़ियों के दुनियां में आने से पूर्व ही उनकी विलासिता के साधन जुटाए जा रहे थे। तुष्टिकरण, धर्म और जाति के नाम पर सियासत खेल अपनी कुर्सी को बचाते रहे। हिन्दू होते हुए अपने ही धर्म को कलंकित करते रहे। लेकिन अब उत्तर प्रदेश इन विघटन ताकतों से मुक्ति पाने की कगार पर है।   

No comments: