आरटीआई से हुआ खुलासा : आम आदमी पार्टी का 2000 करोड़ का शिक्षा घोटाला


आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
केजरीवाल के राज में दिल्ली के लोग आज खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। ईमानदारी की कसम खाकर राजनीति में आई आम आदमी पार्टी आज एक लुटेरों का अड्डा बन चुकी है। आम आदमी पार्टी में एक के बाद एक नए घोटाले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया का भी एक घोटाला सामने आया है। ये घोटाला स्कूलों के निर्माण से जुड़ा है। दरअसल एक आरटीआई में ये खुलासा हुआ है कि एक स्कूल का कमरा 24,85,323 रुपए बनाया है। आरटीआई से पता चला है कि 312 कमरे 77,54,21,000 रुपये में और 12748 कमरे 2892.65 करोड़ रुपये में बनाए गए हैं। अब लोग केजरीवाल और सिसोदिया से ये सवाल पूछ रहे हैं कि एक कमरे की लागत में 24 लाख रुपये कैसे हो सकती है। क्या केजरीवाल जी ने कमरे में सोने की टाइल्स लगवाईं हैं? यही नहीं ट्विटर पर #SisodiaKaGhapla ट्रेंड कर रहा है और लोग अपनी बेबाक राय दे रहे हैं। आप भी जानिए लोगों की राय-



View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

दिल्ली के शिक्षा मंत्री @msisodia का बड़ा घोटाला।
एक स्कूल का कमरा 24,85,323 रुपए बनाया है।
मेरी आरटीआई से पता चला है।
312 कमरे 77,54,21,000 रुपये में और 12748 कमरे 2892.65 करोड़ रुपये में बनाए।
अब क्या बोलोगे सिसोदिया जी और @ArvindKejriwal जी?




केजरीवाल सरकार ने किया स्कूल के कमरों के नाम पर 2000 करोड़ रुपये का घोटाला!




दिल्ली की जनता की कमाई, केजरीवाल और सिसोदिया ने मिल कर खाई।






View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

स्कूल का एक कमरा 24 लाख रुपये से ज्यादा में बना है.... सोने की टाइलें लगवाई होंगी...🤔🤔
हद है घोटाले की भी... @ArvindKejriwal@msisodia शर्म करो कितना लूटोगे...👎👎
धन्यवाद भाई @HarishKhuranna जी।@JPNadda ji, @ManojTiwariMP ji

People understood Kejriwal and will give a befitting reply in the Delhi Assembly elections.

Kejriwal cheated the people of Delhi even after getting massive mandate in the name of changing the corrupt system of Delhi.

डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री के खिलाफ शिकायत: दिल्ली

भाजपा की ओर से सोमवार को दिल्ली में स्कूलों में कमरे बनाने में 2000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाने के बाद मंगलवार को पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली के डीसीपी से मुलाकात कर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और लोकनिर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ शिकायत दी है।

No comments: