![हà¥à¤®à¤¾ मालिनॠà¤à¥ à¤à¤¾à¤¡à¤¼à¥ लà¤à¤¾à¤¨à¥ à¤à¥ तरà¥à¤à¥ पर à¤à¤®à¤° à¤
बà¥à¤¦à¥à¤²à¥à¤²à¤¾ नॠà¤à¤¸à¤¾ तà¤à¤, à¤à¤¹à¤¾- à¤
à¤à¤²à¥ बार पहलॠà¤
à¤à¥à¤²à¥ मà¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¥à¤à¤¿à¤¸ à¤à¤° लà¥à¤à¤¿à¤à¤à¤¾](https://c.ndtvimg.com/2019-07/h5ge4gs_hema-malini-broom-ani_625x300_13_July_19.jpg)
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
संसद परिसर में जुलाई 13 को चलाए गए स्वच्छता अभियान को लेकर अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'संसद परिसर देश के सबसे स्वच्छ स्थानों में से एक है, खासकर जब सत्र चल रहे हैं, तो वे क्या साफ कर रहे थे?' बता दें बीजेपी सांसदों ने संसद में झाड़ू लेकर स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के तहत झाड़ू लगाई थी। इस दौरान झाड़ू लगा रहीं बीजेपी से मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पर तंज कसते हुए उमर ने ट्वीट किया, ‘मैम अपनी अगली तस्वीर से पहले कृपया एकांत में झाड़ू लगाने का अभ्यास कीजिए। आपने जो तकनीक अपनाई है, वह मथुरा (या कहीं और) में साफ-सफाई को बेहतर बनाने में ज्यादा योगदान नहीं देगी।'
इन दिनों सोशल मीडिया पर सांसदों द्वारा संसद परिसर में झाड़ू लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।इसमें हेमा मालिनी ढंग से झाड़ू पकड़ भी नहीं पा रही हैं लगाना तो दूर की बात। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हो रही है।
BJP सासंद हेमा मालिनी संसद में झाड़ू लगाते हुए नज़र आईं। उनके साथ इस सफाई अभियान में राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। हेमा मालिनी इस स्वस्छ सफाई अभियान के दौरान ग्रे कुर्ता और ब्लैक ट्राउज़र्स में दिखीं. बता दें, ड्रिम गर्ल के नाम ने फेमस एक्ट्रेस मथुरा से सांसद हैं।
स्वस्छ भारत अभियान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गाँधी के नाम पर शुरू कि गई एक योजना है, जिसका मकसद है देश को स्वस्छ बनाना। यह मिशन साल 2014 में शुरू हुआ था।
वहीं, हेमा मालिनी राजनीति में आने के बाद इस तरह के अभियानों का हिस्सा रही हैं। लोकसभा चुनाव से पहले वो खेतों में बोझा उठाते हुए नज़र आई थीं। इन सबके अलावा हेमा मालिनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।
![Related image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjKZzNf42cOi0xABFzKKKO4D7SQQwzMGM4nC-GkoEPNqKDDx0Mnv_H9v1_tYXJvZzBfZKdCummJeIWK7NV10NkA3_AZdo0HCWc4r24JV0NuqdYJTFiN6QWeEPyp7uDt9sgphaxOTw/s200/547177_277899462323728_1976657513_n.jpg)
![Image result for shannomagan](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgj0fLGVzzzVE-9WttLeNrlWnx41d8VKdKSN0eqCa49gJCLAsI-Tf4IfMqd3qsc-dwL2utfW96umQTBo6Y8x5ODf9qXa-7HtB1rKlzxfNNsPByK5BIGXHCgMhCpt681ut2tQRvlxg/s200/godse.jpg)
चर्चा है कि देश में अधिकतर नगर निगमों पर भाजपा का राज है, सफाई विभाग नगर निगम के अंतर्गत आता है, नगर निगम में होती लापरवाहियों से जनता का ध्यान हटाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सफाई अभियान पर जोर दिया जा रहा है। पहले जब पार्षद, विधायक या सांसद हर महीने क्षेत्र का दौरा करते थे, क्षेत्र में सफाई होती थी, डीडीटी डाली जाती थी, लेकिन अब निर्वाचित होने पर किसी को चिन्ता नहीं। आज यदाकदा डाला जाता है चूना।
![Related image](https://i2.wp.com/haribhakt.com/wp-content/uploads/2014/12/terrorist_gandhi_antiHindu.jpg)
![Related image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgi1_deXdQ815A8bD8QvE252_AIt7bPJePrXKgVVGn9ua8tLdWDsOkt-ETw6Lk4Mb-biAatpMbjhwhMBKUtHmZwuqlq62a09UwbUxaT9Ws5l1eVTkvxQAMRcDk30LK2QPoIOFIi/s200/992941_518815704858630_1151647769_n.jpg)
![]() |
पिताश्री एम.बी.एल.निगम |
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgMCbv5BOmKNlfoI5EsGa2D-R6CCZ7fZQ1vRQGoTfCv6UhugeFvgNHsQQ_5U-GFV892Vj26-BLzawCMAw35NNB_6OmqOx2WoB-BmnWApjaDI3kItcVFCVmnQOTcUBQuaiaCG0yPfg/s320/hindustan.jpg)
लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स इस वीडियो का मज़ाक उड़ाते दिख रहे हैं। आप भी देखिए कुछ कमेंट्स...
#WATCH Delhi: BJP MPs including Minister of State (Finance) Anurag Thakur and Hema Malini take part in 'Swachh Bharat Abhiyan' in Parliament premises.
Hema Malini's contribution in this cleaning is equal to Sachin Tendulkar's contribution in Indian cinema.
#WATCH Delhi: BJP MPs including Minister of State (Finance) Anurag Thakur and Hema Malini take part in 'Swachh Bharat Abhiyan' in Parliament premises.
#WATCH Delhi: BJP MPs including Minister of State (Finance) Anurag Thakur and Hema Malini take part in 'Swachh Bharat Abhiyan' in Parliament premises.
अवलोकन करें:-#WATCH Delhi: BJP MPs including Minister of State (Finance) Anurag Thakur and Hema Malini take part in 'Swachh Bharat Abhiyan' in Parliament premises. pic.twitter.com/JJJ6IEd0bg— ANI (@ANI) July 13, 2019
वैसे तो संसद परिसर में झाडू लगाकर भाजपाइयों ने इस अभियान का भांडा खुद ही फोड़ दिया। दूसरे, जब भी सफाई अभियान का ड्रामा खेलने से पूर्व, ही नगर निगम का सफाई विभाग पहले ही सफाई कर देता है, जिसका मै कई अवसरों पर गवाह रहा हूँ।
No comments:
Post a Comment