अमेरिका में फिर हुआ इमरान का 'अपमान', जमकर विरोध में नारेबाजी हुई

Imran Khan in USA
ऐसा आभास होता है कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान और अपमान का चोली दामन का साथ है। कदम-कदम पर देखो अपमान बाहें फैलाए खड़ा है। जितना अपमान इमरान का या पाकिस्तान का वर्तमान में हो रहा है, इमरान से पूर्व किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का नहीं हुआ। 
किसी समिट में जाते हैं, तो शिष्टाचार से अज्ञान इमरान अपनी ही देश की बेइज्जती करवा देते हैं। अब पाकिस्तान की आर्थिक दुर्दशा को सुधारने मदद के लिए अमेरिका गए, वहाँ कदम रखते ही अपमान बाहें फैलाए तैयार था। 
अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अमेरिका में भी लगातार अपमान सहना पड़ रहा है। पहले जब कतर एयरवेज की फ्लाइट से जब इमरान खान एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां उनके स्वागत के लिए कोई भी अमेरिकी अधिकारी मौजूद नहीं था और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को खुद उनका स्वागत करना पड़ा। इतना ही नहीं उन्हें एयरपोर्ट से होटल तक बस में सफर करना पड़ा।
कार्यक्रम में पाक विरोधी नारेबाजी
इमरान खान को एक बार फिर बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वॉशिंगटन डीसी के डाउनटाउन में एक स्टेडियम में लोगों को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान वहां मौजूद समर्थकों ने पाकिस्तान और इमरान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ये लोग बलोचिस्तान में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे अत्याचारों को लेकर गुस्से में थे और इमरान खान के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इमरान खान अपनी पार्टी PTI के कुछ समर्थकों और पाकिस्तानी मूल के नागरिकों को संबोधित कर रहे हैं वहीं सामने लोग उनका विरोध कर रहे हैं।
एमक्यूएम ने भी किया विरोध प्रदर्शन
इमरान खान के अमेरिकी दौरे को लेकर कई पाकिस्तानी धार्मिक संगठन, बलोच और मोहाजिर समेत सिंधी समुदाय के लोग भी विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) और अन्य अल्पसंख्यक समूहों के प्रदर्शनकारियों ने इमरान खान की अमेरिकी यात्रा के दौरान वाशिंगटन डीसी में विरोध प्रदर्शन किया। ये सभी लोग हाथों में झंडे, बैनर और तख्तियां लेकर इमरान के दौरे का विरोध कर रहे हैं। एमक्यूएम पाकिस्तान का एक सेक्युलर राजनीतिक दल है जो सिंध प्रांत में दूसरा सबसे बड़ा दल है। पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।
आज होनी है ट्रंप और इमरान की मुलाकात
कंगाल हो चुकी पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था और आतंकवाद का दाग लेकर अमेरिका पहुंचे इमरान खान आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।  इस मुलाकात के दौरान ट्रंप उन पर पाकिस्तान में चल रहे सक्रि आतंकवादी समूहों के खिलाफ 'निर्णायक एवं स्थिर' कार्रवाई करने तथा तालिबान के साथ शांति वार्ता को लेकर दवाब बना सकते हैं। पाकिस्तान को उम्मीद है कि अमेरिका उसे आर्थिक मदद देगा। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो ट्रंप के साथ मुलाकात से पहले इमरान ने अमेरिका को पाकिस्तान में निवेश करने की पेशकश की है। 
अवलोकन करें:-

राष्ट्रपति बनने के बाद जब डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान की आलोचना की थी तो इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित हुए थे। तब ट्रंप ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान को आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए जो आर्थिक मदद देता है वह उसका सही इस्तेमाल करने की बजाय आतंकवादियों के संरक्षण के लिए करता है।

No comments: