दलित प्रेमी मीडिया जवाब दे, क्या यह दलित उत्पीड़न नहीं?

Muslim barbers refused to shave and cut hair of dalits
Muslim barbers refused to shave and cut hair of dalitsआज मीडिया बरेली से भाजपा विधायक की बेटी साक्षी द्वारा एक दलित अजितेश के साथ प्रेम विवाह पर पारिवारिक समस्या को खूब उछाल रहा है, लेकिन मुरादाबाद में दलितों के बाल काटने से मना करने की घटना पर इसी मीडिया ने चुप्पी साध रखी है, क्यों? क्या यह दलित उत्पीड़न नहीं? दोनों ही घटनाएँ उत्तर प्रदेश की हैं। आखिर मीडिया चैनलों पर किसके इशारे पर समाचारों का प्रसारण किया जाता है? केवल हिन्दू द्वारा ही हुई किसी घटना को क्यों उछाला जाता है? नेता तुष्टिकरण करें तो करें, आखिर मीडिया किस आधार पर समाचारों को तुष्टिकरण के चश्मे से देखती है?
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां भोजपुर थाना क्षेत्र में सलमानी समुदाय (नाई) अपनी दुकानों में दलित समाज के बाल काटने और शेव बनाने से इनकार कर दिया है। जो भी नाई दलित समाज के लोगों के बाल काटने के लिए दुकान खोलता है, उसकी दुकान बंद करा दी जाती है और उसका जमकर विरोध भी होता है। दलित समुदाय ने अब इस मामले की शिकायत मुरादाबाद एसएसपी से की है।
About this website
DAILYMOTION.COM
Muslim barbers refused to shave and cut hair of dalitsमुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां भोजपुर ....

मामला मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना गांव का है। सलमानी समुदाय के लोगों ने साफ-साफ कहा कि अनुसूचित जाति के लोग कूड़ा उठाते हैं, नालियां साफ करते हैं इसलिए उनके बाल हम यहां नहीं कटने देंगे। वह सालों से भोजपुर में जाकर अपने बाल कटवाते हैं, वहीं जाकर कटवाएं। इस गांव में उनके बाल नहीं कटने दिए जाएंगे। सलमानी समुदाय के लोगों पुलिस से शिकायत के विरोध में शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। पिपलसना के ग्रामीण भी सलमानी बिरादरी के पक्ष में आ गए हैं, वे भी अनुसूचित जाति के लोगों के बाल न काटने का समर्थन कर कर रहें हैं।
अवलोकन करें:-
About this website
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार जब अपने ही दाँत अपनी जिव्हा काट दें, फिर किसे दोष दें। ऐसे में चर्चित कव्वाल हबीब पेंट.....

अब अनुसूचित जाति के लोगों ने इसका विरोध किया है। इसके साथ ही पुलिस में इस बर्ताव की शिकायत एसएसपी मुरादाबाद से की है। एसएसपी अमित पाठक ने शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है और दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।(साभार)

No comments: