क्या किसी मदरसे में मन्दिर बन सकता है?

Image result for सलमा अंसारी और मदरसा
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
राजनीति क्या अजीब चीज है, जो रंग बदलने में गिरगिट को भी फेल कर रही है। अयोध्या, काशी और मथुरा को विवादित बनाने वाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हामिद अंसारी ने भारत के उप राष्ट्रपति बनने से पूर्व ईरान में भारत के राष्ट्रदूत रहते RAW ही नहीं भारत की सुरक्षा को दॉँव पर लगा दिया था, फिर उप राष्ट्रपति बनने पर दिल्ली परेड ग्राउंड में अन्य राजनेताओं के साथ-साथ हामिद अंसारी को भी दशहरा के दिन बुलाया गया था। समस्त राजनेताओं ने रावण वध उपरांत भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, और हनुमान की आरती की, तिलक किया, परन्तु जब उप राष्ट्रपति हामिद को आरती करने के कहा गया, तो तुरन्त बोले, "यह इस्लाम के खिलाफ है", लेकिन आज उन्ही की बेगम यानि धर्मपत्नी सलमा अंसारी द्वारा मदरसे में मन्दिर-मस्जिद बनवाने की बात शायद ही किसी के गले उतरे। 
Image may contain: 4 people
मदरसे में मस्जिद बनने पर पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चे तो मस्जिद में नमाज अदा कर सकते हैं, लेकिन मन्दिर में पूजा करने वाले भी क्या मुसलमान होंगे? या हिन्दुओं को पूजा समय पर घण्टी आदि बजाकर आरती करने की इजाजत होगी? क्या मुस्लिम समाज किसी मदरसे में मन्दिर बनने की इजाजत देगा?
पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने अपने मदरसे में मंदिर बनवाने पर कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह भारत के सभी मदरसों के लिए मॉडल बनेगा। चाचा नेहरू मदरसा देश में हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश भी देगा। साथ ही यह उन छात्रों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, जिन्हें प्रार्थना करने के लिए बाहर जाना पड़ता था।
कुछ दिनों पहले सलमा अंसारी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए अलीगढ़ का मदरसा चाचा नेहरू में मंदिर और मस्जिद बनवाने की घोषणा की थी। सलमा अंसारी ने अलिगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि यह देश में इस तरह का यह पहला मदरसा होगा जो हिंदु मुस्लिम भाईचारे का मिसाल पेश करेगा। उन्होंने कहा कि इस मदरसे में एक ही प्रांगण में मंदिर तथा मस्जिद होगी। सलमा अंसारी अलीगढ़ में 19 वर्ष से मदरसा चला रहीं हैं। जिमसें छह बड़े दानदाता हिन्दू हैं। मदरसा में 4000 बच्चे पढ़ते हैं। सलमा अंसारी यहां के हॉस्टल में पढऩे वाले हिन्दू बच्चों की की सुरक्षा की खातिर यह मंदिर बनवा रहीं हैं। दो महीना में मदरसा में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।


Salma, wife of ex VP Hamid Ansari,to build a temple&mosque inside a Madarsa run by her in Aligarh, she says,"I hope it becomes model for all Madrasas in India. It's a message of brotherhood. Also it'll ensure safety of students who won't have to go outside campus to pray." (13/7)
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि “यहाँ हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी है। जब वे किसी मंदिर या मस्जिद में जाने के लिए मदरसे के बाहर जाते हैं और कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो यह हमारी ज़िम्मेदारी होगी। इसे महसूस करते हुए, हमने फैसला किया है कि मंदिर और मस्जिद दोनों का निर्माण परिसर के भीतर किया जाएगा ताकि हमारे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
अवलोकन करें:-

About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर रॉ के एक पूर्व अधिकारी आर.के. यादव ने कुछ ऐसे हैरान...

वही भीड़ द्वारा हो रही हिंसा पर उन्होंने कहा था कि , “मॉब लिंचिग करने वालों को लिए मौत की सजा देना चाहिए। इस तरह के अपराध समाज पर एक धब्बा हैं। सलमा अंसारी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि हिंदुस्तान के निर्माण में हर किसी का योगदान होना चाहिए।

No comments: