सिंगर अदनान सामी के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा रखा है. अदनान सामी ने इस ट्वीट में भारत और पाकिस्तान को लेकर बातें कही हैं, और इस वजह से सोशल मीडिया पर उनको काफी तीखे रिएक्शंस का भी सामना करना पड़ रहा है. मशहूर सिंगर अदनान सामी ने इस ट्वीट में भारत में बीफ और पाकिस्तान में शराब खुले तौर पर मिलने की बात कही है. हालांकि अदनान सामी ने पाकिस्तान को लेकर तंज कसा है, और उन्हें इसके लिए कई फॉलोअर्स के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है.
अदनान सामी ने अपने ट्विटर (Twitter) एकाउंट पर लिखा हैः 'एक चीज तो मुझे पूरी तरह साफ हैः भारत में बीफ खुले तौर पर मिलता है...बिल्कुल उसी तरह जैसे इस्लामिक देश पाकिस्तान में शराब मिलती है.' अदनान सामी के इस ट्वीट को लेकर उन्हें तरह-तरह के रिएक्शंस का सामना करना पड़ रहा है.
मशहूर सिंगर अदनान सामी ने 2016 में भारतीय नागरिकता ली थी, और तभी से वे भारत में रह रहे हैं. अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त को हुआ था. अदनान इससे पहले पाकिस्तान के नागरिक थे. अदनान सामी का जन्म ब्रिटेन में हुआ था. अदनान सामी अपनी बेहतरीन गायकी की वजह से खास पहचान रखते हैं, वे प्राइवेट एल्बम के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं.
Be very clear about one thing; Beef is openly available in India...Just like Alcohol is available every where in the Islamic Republic of Pakistan!😊— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 18, 2019
And About Cow Cola. It taste will be fantastic for you when you drink it. It is available as water available in Pakistan. pic.twitter.com/zeWK1WVqrV— Insaf Ki Awaz 🇵🇰🇧🇫 (@tariqmahmmand) August 18, 2019
Can you say openly that you Eat beef in Mumbai ? Or any other city— Mubeen ul haq (@Mubeen_Ul_Haq) August 18, 2019
So why dont you sacrifice a Cow and record it and upload video on twitter.— Ahmed Imran (@desperatlyinluv) August 19, 2019
Sorry Mr Alcohol Adnan sharabi .— 💫 Ҽmaaŋ 💫 ایمان 🇵🇰☪ (@EmaanBhatti578) August 18, 2019
. you are not available in Pakistan..
Because Pakistan means .Pak logon Kay rehnay ki jagah.
Or ISI lye tujhy hum nay dhakay de ky Pakistan 🇵🇰 se Nikal dia .
Tumhary napaak country 🇮🇳 bhej dia .
Jahan tujh jesay andhay or bikao rehty Hain .
अदनान सामी ने अपने ट्विटर (Twitter) एकाउंट पर लिखा हैः 'एक चीज तो मुझे पूरी तरह साफ हैः भारत में बीफ खुले तौर पर मिलता है...बिल्कुल उसी तरह जैसे इस्लामिक देश पाकिस्तान में शराब मिलती है.' अदनान सामी के इस ट्वीट को लेकर उन्हें तरह-तरह के रिएक्शंस का सामना करना पड़ रहा है.
मशहूर सिंगर अदनान सामी ने 2016 में भारतीय नागरिकता ली थी, और तभी से वे भारत में रह रहे हैं. अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त को हुआ था. अदनान इससे पहले पाकिस्तान के नागरिक थे. अदनान सामी का जन्म ब्रिटेन में हुआ था. अदनान सामी अपनी बेहतरीन गायकी की वजह से खास पहचान रखते हैं, वे प्राइवेट एल्बम के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं.
No comments:
Post a Comment