
इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने जा सकते हैं. उधर शिवसेना के नेता संजय राउत ने साफ कहा है कि अगर बीजेपी सीएम पद देने को तैयार हो तो ही उनसे मिलने के लिए आए. खबर है कि शिवसेना-बीजेपी के बीच अभी भी किसी तरह की बातचीत नहीं हुई हैं. हालांकि, महाराष्ट्र की बदलती राजनीति पर राज्यपाल लगातार नजर जमाए हुए हैं.
इस बीच कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जाहिर की है. कांग्रेस का कहना है कि उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश हो रही है. खबर है कि कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर के किसी होटल में शिफ्ट कर रही है. इसके पहले हार्स ट्रेडिंग के डर से शिवसेना ने भी अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट करा दिया है.
उद्धव ने कहा कि हम बीजेपी के झांसे में नहीं आएंगे. इसके साथ ही उद्धव ने दुष्यंत चौटाला के एक विवादित बयान का भी जिक्र किया.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुर्सी किसको क्या बना देती है. हमने फडणवीस के कारण ही बीजेपी से गठबंधन जारी रखा था. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद हेवी इंडस्ट्री गले में बांध दिया था. हमने कभी भी प्रधानमंत्री मोदी जी की आलोचना नहीं की. मोदी जी ने मुझे छोटा भाई कहा था.
उद्धव ने कहा कि हम दिल्ली नहीं गए थे अमित शाह आए थे. मैंने बाला साहब ठाकरे को वचन दिया था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा और इसके लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री पद के ढाई-ढाई साल की बात हुई थी. भाजपा मीठा बोलकर हमें खत्म करने का प्रयास कर रही है.
Sudhir Mungantiwar ,BJP: Congress and NCP have made allegations of horse trading against us, they should prove this charge within 48 hours or apologize to the people of Maharashtra. https://t.co/AAgt26I2se pic.twitter.com/mbDYpzZa6l— ANI (@ANI) November 8, 2019
Sudhir Mungantiwar ,BJP: Congress and NCP have made allegations of horse trading against us, they should prove this charge within 48 hours or apologize to the people of Maharashtra. https://t.co/AAgt26I2se pic.twitter.com/mbDYpzZa6l— ANI (@ANI) November 8, 2019
उद्धव ने कहा कि पहली बार किसी ने कहा कि ठाकरे ने झूठ बोला है. मुझे इस बात का दुख है कि शिवेसना प्रमुख, उनके बेटे पर झूठे होने का आरोप लगाया गया. हम पर कितने भी झूठा होने का आरोप लगाया, फिर भी जनता जानती है कि कौन झूठ बोलता है.
उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फडणवीस को जवाब दिया कि हम अपने वादे पर कायम हैं. हमारा गठबंधन उप मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं था. उद्धव ठाकरे ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने 50-50 फॉर्मूले का वादा किया था.
देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत के बाद कुछ ही देर में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस के अरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हमने कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री अमित शाह के बारे में कुछ नहीं कहा.
No comments:
Post a Comment