![]() |
AAP के खाते में 2 करोड़ रूपए चंदे के नाम पर ट्रांसफ़र करने के आरोप में मुकेश कुमार और सुधांशु बंसल गिरफ़्तार |
मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा यह जानकारी शुक्रवार (अगस्त 21, 2020) को जारी की गई है। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो में से एक की पहचान दिल्ली के व्यवसायी मुकेश कुमार के रूप में की गई है। दूसरे की पहचान सुधांशु बंसल के रूप में की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) को 4 फर्जी कंपनियों के जरिए चंदा देने का मामला फ़रवरी 2014 का है, जब ROC (रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज) ने 4 फ़र्ज़ी कंपनियों के जरिए आम आदमी पार्टी में 2 करोड़ रूपए आने की शिकायत पुलिस को दी थी। ये पैसा देहरादून की एक कंपनी ने शैल कंपनियों के जरिए दिया था।
सही साबित हुए कपिल मिश्रा,— Kreately (@KreatelyMedia) August 21, 2020
AAP का हवाला डोनेटर गिरफ्तार https://t.co/QAY8nzooXH
Delhi Police arrests two businessmen operating shell companies and transferring money to Aam Aadmi Party. Identified as Mukesh and Sudhanshu Bansal. More details awaited.— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) August 21, 2020
Haaaaaaa , why am I not surprised ?? Ghungroo Seth , needs lots of money to feed the Tabligi Jamatis & Rohingiyas. pic.twitter.com/o2rI8J2aXC— TOMC (@TOMC89005380) August 21, 2020
हम ईमानदार है जी😪😪— Yuvraj Singh (@YuviRw) August 21, 2020
हम हवाला का ब्लैक पैसा को white करके चुनाव लड़ेंगे...पकड़ जाएंगे तो बोल देंगे हमे जानकारी नही थी इसकी 😑😑
जब जब इसका घटिया काम एक्सपोज़ होता तब बोलता है,"सबको साथ मिल कर काम करना चाहिए" और दूसरा कर देगा तो उसका क्रेडिट खुद लेता
देखते है यहाँ क्या बयान आता
This is exactly why Arvind Kejriwal formed AAP. Being an Income Tax officer himself knew all these transactions and prospective clients very well.— Tarun Das (@BlrTarun) August 21, 2020
Fraud Kejariwal aur Ticket Blackeer Sanjay Singh jab party ke karta dharta banegein to yahi hoga..— 🇮🇳 Prabhat Yadav 🇮🇳 (@prabhatkumar76) August 21, 2020
Has @AamAadmiParty diversified into newer activities @ArvindKejriwal ?????— Kishore Sonecha (@kishoresonecha) August 21, 2020
तभी मैं सोचूं जिल्ले इलाही के आजकल सुर बदले बदले क्यो नजर आ रहे हैं ।— #VedicSanatani (@vipanku21691295) August 21, 2020
— Venkat🌞🇮🇳 (@venkat_slm6) August 21, 2020
Har variety k criminals hai is criminal party mein, right from fraudsters to sexual assaulters to terrorists etc etc.. Lord save Uttarakhand.— SVVM708🇮🇳 (@svvm84) August 21, 2020
ये लीजिये— पवन सक्सेना (@RealPawanSaxena) August 18, 2020
दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेता जुनैद अंसारी दिल्ली का विकास करते हुए👇😳 pic.twitter.com/p85vmkNleP
अगस्त 20 को ही आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
मार्च 31, 2014 को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP को कथित रूप से चंदा देने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। मुकेश शर्मा दिल्ली में स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर और तंबाकू व्यापारी हैं।
जब तत्कालीन दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा को बर्खास्त कर दिया गया था, तभी कपिल मिश्रा ने एक आरोप लगाया था कि एक शेल कंपनी द्वारा AAP को पैसे का भुगतान किया गया था। कपिल मिश्रा, जो कि अब भाजपा नेता हैं, ने AAP की फंडिंग में ‘भारी अनियमितता’ का भी आरोप लगाया था और 2 करोड़ रूपए के संदिग्ध ‘दान’ के बारे में सवाल उठाए थे। उन्होंने यह भी दावा किया था कि कई शेल कंपनियों ने AAP को पैसे दिए थे और पार्टी को इसका पता था।
शेल कॉर्पोरेशन एक ऐसा संगठन होता है, जो बिना सक्रिय व्यवसाय या महत्वपूर्ण संपत्ति के होते हैं। इस प्रकार के कॉर्पोरेशन आवश्यक रूप से अवैध नहीं होते, लेकिन उन्हें कभी-कभी अवैध रूप से इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि कानून या जनता की नजरों से बचने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है।
No comments:
Post a Comment