भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपित और पूर्व AAP पार्षद ताहिर हुसैन की पत्नी को टिकट देगी। ज्ञात हो कि ताहिर हुसैन वर्तमान में पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए हिन्दू-विरोधी दंगों के मामले में जेल में बंद है।
कपिल मिश्रा ने यह ट्वीट आम आदमी पार्टी नेता अमनातुल्ला खान के ट्वीट के बाद किया है, जिसमें उन्होंने ताहिर हुसैन के परिवार वालों की दुर्गति बयान की है। AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली के उप राज्यपाल से गुजारिश की है कि वह ताहिर हुसैन के परिवार को सुरक्षा दें। उन्होंने ट्वीट करके यह बात कही है।
अमानतुल्ला विधायक होने के नाते मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से यह क्यों नहीं पूछते कि हमारे जिस पार्षद ताहिर हुसैन ने साम्प्रदायिक दंगे करवाए, उसके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही? आखिर वोट तो हिन्दू ने भी दिया था? ये वही अमानतुल्ला है जिसने संविधान की शपथ लेने के बावजूद विदेशी रोहिंग्यों के आधार, राशन कार्ड और वोटर पहचान-पात्र बनवाए। फिर कहते हैं "हम संविधान के रक्षक हैं।" जनता से कितना बड़ा फरेब? अख़लाक़ के लिए तो बहुत दर्द हो रहा था, लेकिन विकासपुरी में डॉ नारंग और दिल्ली में बेगुनाह हिन्दुओं की हत्याओं कहाँ गया दर्द? आखिर इस सांप्रदायिक सियासत का कब जनाजा निकालोगे? इस नफरतभरी फिरकापरस्त सियासत पर कपिल मिश्रा का पुराना वीडियो आज भी सही साबित हो रहा है, जिसे आम आदमी पार्टी ही सही सिद्ध कर रही है, देखिए:-
‘दुर्दशा में ताहिर का परिवार, मिले प्रोटेक्शन’ – अमानतुल्ला
अगस्त 26, 2020 को AAP नेता अमनातुल्ला खान ने एक ट्वीट में लिखा, “ताहिर हुसैन के बच्चे आज मुझसे मिले और रोते हुए मुझसे कहा कि हमारा क्या क़ुसूर है? डर की वजह से आज हम अपने ही घर में नहीं रह पा रहे हैं, अकाउंट सीज़ होने की वजह से स्कूल की फ़ीस तक नहीं दे पा रहे। राज्यपाल साहब से मेरी गुज़ारिश है कि ताहिर हुसैन की फैमिली को प्रोटेक्शन दी जाए।”
इसकी अगली सुबह एक ट्वीट में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, “आतंकी ताहिर हुसैन की बीवी को टिकट देगी AAP, जेल में ताहिर हुसैन को मिलेगी VVIP सुविधाएँ। देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति नहीं देगी केजरीवाल सरकार। अंकित शर्मा के हत्यारे के परिवार से मिला अमानतुल्ला खान।”
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट के साथ Kreately.in पर प्रकाशित एक खबर का लिंक भी शेयर किया है। इस खबर के अनुसार, दिल्ली की तिहाड़ और मंडोली जेल में ताहिर हुसैन को वीवीआईपी सुविधाएँ देने की तैयारी चल रही है। इसमें कथित तौर पर बताया गया है कि दिल्ली में हुए हिन्दू-विरोधी दंगे और IB कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के दौरान ताहिर हुसैन लगातार अमानतुल्ला खान और संजय सिंह के संपर्क में था।
Kreately.in की इस रिपोर्ट के अनुसार, “अब केजरीवाल कुछ भी करके ताहिर हुसैन की चुप्पी खरीदना चाहता हैं। इसी मकसद से केजरीवाल का खास दूत अमानतुल्ला खान ताहिर हुसैन के परिवार से मिला। चर्चा है कि केजरीवाल ने ताहिर हुसैन की चुप्पी के बदले उसकी बीवी को चुनाव में टिकट देने का संदेश भिजवाया है। साथ ही ये भी कहा है कि केजरीवाल सरकार ताहिर हुसैन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं देगी। दिल्ली की तिहाड़ और मंडोली जेल में ताहिर हुसैन को VVIP सुविधाएँ देने की भी तैयारी की जा रही है। ताहिर हुसैन के खिलाफ IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या, सैकड़ो हिंदुओं की हत्या की साजिश, बम, गोली और एसिड से दुकानें, घर और हिंदुओं को जलाने व मारने के सबूत हैं और चार्ज शीट दायर हो चुकी है।”
अवलोकन करें:-
कपिल मिश्रा ने यह ट्वीट आम आदमी पार्टी नेता अमनातुल्ला खान के ट्वीट के बाद किया है, जिसमें उन्होंने ताहिर हुसैन के परिवार वालों की दुर्गति बयान की है। AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली के उप राज्यपाल से गुजारिश की है कि वह ताहिर हुसैन के परिवार को सुरक्षा दें। उन्होंने ट्वीट करके यह बात कही है।
अमानतुल्ला विधायक होने के नाते मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से यह क्यों नहीं पूछते कि हमारे जिस पार्षद ताहिर हुसैन ने साम्प्रदायिक दंगे करवाए, उसके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही? आखिर वोट तो हिन्दू ने भी दिया था? ये वही अमानतुल्ला है जिसने संविधान की शपथ लेने के बावजूद विदेशी रोहिंग्यों के आधार, राशन कार्ड और वोटर पहचान-पात्र बनवाए। फिर कहते हैं "हम संविधान के रक्षक हैं।" जनता से कितना बड़ा फरेब? अख़लाक़ के लिए तो बहुत दर्द हो रहा था, लेकिन विकासपुरी में डॉ नारंग और दिल्ली में बेगुनाह हिन्दुओं की हत्याओं कहाँ गया दर्द? आखिर इस सांप्रदायिक सियासत का कब जनाजा निकालोगे? इस नफरतभरी फिरकापरस्त सियासत पर कपिल मिश्रा का पुराना वीडियो आज भी सही साबित हो रहा है, जिसे आम आदमी पार्टी ही सही सिद्ध कर रही है, देखिए:-
अगस्त 26, 2020 को AAP नेता अमनातुल्ला खान ने एक ट्वीट में लिखा, “ताहिर हुसैन के बच्चे आज मुझसे मिले और रोते हुए मुझसे कहा कि हमारा क्या क़ुसूर है? डर की वजह से आज हम अपने ही घर में नहीं रह पा रहे हैं, अकाउंट सीज़ होने की वजह से स्कूल की फ़ीस तक नहीं दे पा रहे। राज्यपाल साहब से मेरी गुज़ारिश है कि ताहिर हुसैन की फैमिली को प्रोटेक्शन दी जाए।”
आज ताहिर हुसैन के परिवार की चिंता करने वाले आम आदमी पार्टी नेता उस समय कहाँ थे, जब ये ही ताहिर बेकसूर हिन्दुओं के घर जलवा रहा था, उन पर पेट्रोल बम फेंकवा रहा था? इस दंगे में जिन हिन्दू परिवारों की कमाई का साधन समाप्त हो गया इन दंगाइयों का साथ देने वालों को क्या उनकी चिंता नहीं? उनकी कौन सुध लेगा, हिन्दुओं पर हमला करते या करवाते समय ताहिर या उसके समर्थकों को सोंचना चाहिए था कि पकडे जाने पर परिवार का क्या होगा? जब हिन्दुओं को मार कर नालों में फेंका जा रहा था, तब नहीं सोंचा किसी ने? जब संविधान की शपथ लेने वाला संविधान का ही अपमान कर हिन्दू विरोधी दंगे करवा रहा था, तब नहीं सोंचा किसी ने? ये Victim Card खेलना बंद करो। अगर उपराज्यपाल या केंद्र सरकार ताहिर के बैंक खातों से सील हटाती है, तो यह हिन्दुओं पर घोर अत्याचार होगा। कई बार यह भी अहसास होता है की "1947 में भारत विभाजित करवाने वाली मुस्लिम लीग कहीं आम आदमी पार्टी के रूप में तो नहीं आ गयी?"ताहिर हुसैन के बच्चे आज मुझसे मिले और रोते हुए मुझसे कहा, कि हमारा क्या क़ुसूर है? डर की वजह से आज हम अपने ही घर में नहीं रह पा रहे हैं, Account सीज़ होने की वजह से स्कूल की फ़ीस तक नहीं दे पा रहे @LtGovDelhi साहब से मेरी गुज़ारिश है कि ताहिर हुसैन की फैमिली को प्रोटेक्शन दी जाए। pic.twitter.com/87OJ39PlHk— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) August 25, 2020
Victim card खेलना चालू!— Ram Udgar (@RamUdgarSah13) August 25, 2020
Jab dusro ka ghar jalaya ya tha to unke bachho ka khayal aaya tha kya.— Reena (@Reena16854336) August 26, 2020
जब ताहिर दंगे के फैला रहे थे तब उन्हें अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए था आने वाले समय में अमानतुल्ला की जेल में जरूर होंगे— अमन सिह राजपूत (@AmanSinghbina) August 26, 2020
कभी अंकित शर्मा के परिवार के बारे में भी सोचा नहीं क्योंकि वह हिंदू है ना हिंदुओं से तो कोई वास्ता ही नहीं है इनका शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को
ये बात उन सभी को हजम नहीं होगी जो भारत से प्यार करते है चाहे वो किसी भी समुदाय का हो— Mahipal Bisht (@Mahipal96464056) August 26, 2020
उनको याद रखना चहिये के ये उस आंतकी की बीबी है जिसके वजह से दिल्ली जला और हम सबको शर्मशार होना पड़ा , और केजरीवाल ने ताहिर हुसैन पर देशद्रोह का मुकदमा अभी तक नहीं किया है
ताहिर के बच्चे तो तुमसे मिल पाए,— Ravi Tiwari 🇮🇳 (@itsRaviTiwari) August 25, 2020
लेकिन उस मां पर क्या गुजर रही होगी जो अपने बच्चे से कभी नहीं मिल पाएगी.?
जिसके बच्चे को ताहिर के घर में काट डाला गया.?😠 #ankitsharma
कुछ दिन में तो यह लोग अफजल गुरु और लादेन जैसे आतंकी को भी सुरक्षा का बात करेंगे भारत में आजादी का मतलब ही होता है आतंकवाद और आतंकवाद का जीता जागता सबूत है ऐसे लोग— ASHISH RN. PANDEY (@AshishP65282615) August 26, 2020
एक आतंकवादी दन्गाई ताहिर हुसैन से इतनी हमदर्दी— पंकज सिंह 🙏जय माता दी🙏 (@pankajs89796129) August 25, 2020
आतंकियों के बच्चे पालने के लिए तेरे जैसे उनके हुक्मरान जिंदा तो हैं— Deepak Sharma (@TheDeepak2020In) August 25, 2020
आतंकी फंडिंग कम पड़ गयी क्या ?
अंकित शर्मा, रतनलाल, दिलबर नेगी और उनके जैसे कितनो के बच्चे अपने पिता को अब देख भी नही पाएंगे। उनकी जान लेते वक्त खयाल नही आया? शायद उन बच्चो की भी कोई गलती नही थी, पर तुम जैसे आतंकी दलाल को ताहिर के बच्चे ही दिखेंगे। इंसानियत के नाम पे धब्बा है अमानतुल्ला खान।— Sanni (@Sanni40529080) August 25, 2020
👉@Sanni40529080
अंकित शर्मा, रतनलाल, दिलबर नेगी और उनके जैसे कितनो के बच्चे अपने पिता को अब देख भी नही पाएंगे। उनकी जान लेते वक्त खयाल नही आया? शायद उन बच्चो की भी कोई गलती नही थी, पर तुम जैसे आतंकी दलाल को ताहिर के बच्चे ही दिखेंगे। इंसानियत के नाम पे धब्बा है अमानतुल्ला खान।— Sanni (@Sanni40529080) August 25, 2020
👉@Sanni40529080
Ankit Sharma ki bhi family thi ....or Hindu ki bhi family thi ...real face of kejriwal— Arvind (@Arvind62005176) August 25, 2020
शर्म से डूब मरो हिंदुओं जो लोग भारतीय जनता पार्टी को हर बात में गाली देते रहते हैं एक बार आंख उठाकर या ट्वीट भी पढ़ लो एक आतंकी जिसने खुद स्वीकार कर लिया है कि उसने दिल्ली दंगे की साजिश रची और उसकी साजिश की वजह से ही इतने लोग मारे गए उस के पक्ष में आम आदमी पार्टी के नेता खुलेआम— डॉ. कीटाणु किलर (@KitanuKiller) August 25, 2020
देश की सीमा पर हमारे जवान शहीद होते हैं कोई भी आम आदमी पार्टी का नेता उनके घर झांकने नहीं जाता यहां देखो यहां तो फोटो सेशन होकर सरकार को दबाव में लाने की कोशिश की जा रही है आज इनके बच्चों के आंसू देख रहे हैं इसकी वजह से सैकड़ों बच्चे यतीम हो गए उनका क्या— डॉ. कीटाणु किलर (@KitanuKiller) August 25, 2020
हजारों लोगों के आशियाने जल गए और आम आदमी पार्टी को ताहिर हुसैन के परिवार पर तरस आ रहा है ।— Jagmohan Pushkarna (@JPushkarna) August 25, 2020
लानत है केजरीवाल
लानत है केजरीवाल
लानत है केजरीवाल
लानत है केजरीवाल
लानत है केजरीवाल
लानत है केजरीवाल
लानत है केजरीवाल
इसकी अगली सुबह एक ट्वीट में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, “आतंकी ताहिर हुसैन की बीवी को टिकट देगी AAP, जेल में ताहिर हुसैन को मिलेगी VVIP सुविधाएँ। देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति नहीं देगी केजरीवाल सरकार। अंकित शर्मा के हत्यारे के परिवार से मिला अमानतुल्ला खान।”
आतंकी ताहिर हुसैन की बीवी को टिकट देगी AAP— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 26, 2020
जेल में ताहिर हुसैन को मिलेगी VVIP सुविधाएं
देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति नहीं देगी केजरीवाल सरकार
अंकित शर्मा के हत्यारें के परिवार से मिला अमानतुल्ला खान https://t.co/ELsxFOLtzG
इतना खुलेआम आतंकियों के पक्ष में तो इस्लामिक देश पाकिस्तान के नेता भी नहीं करते!न अदालत की परवाह है,न सरकार की,न ही संविधान की।संविधान की किताब पर थूकने वाले उसी संविधान (विधान)सभा के आखिर सम्मानित सदस्य कैसे बने हुए हैं?उन पर कार्रवाई अब किस संविधान की किताब से होगी?— DR. KAMAL KISHORE SINGH (@DRKAMALKISHOR12) August 26, 2020
भारत सरकार इन पर कार्रवाई करें और आम आदमी पार्टी को समाप्त करें और भारत की जनता भी इन आतंकियों का साथ देना बंद करें वोट pic.twitter.com/XHOlcsEHIz— Ramdev Singh (@ramdevsingh200) August 26, 2020
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट के साथ Kreately.in पर प्रकाशित एक खबर का लिंक भी शेयर किया है। इस खबर के अनुसार, दिल्ली की तिहाड़ और मंडोली जेल में ताहिर हुसैन को वीवीआईपी सुविधाएँ देने की तैयारी चल रही है। इसमें कथित तौर पर बताया गया है कि दिल्ली में हुए हिन्दू-विरोधी दंगे और IB कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के दौरान ताहिर हुसैन लगातार अमानतुल्ला खान और संजय सिंह के संपर्क में था।
Kreately.in की इस रिपोर्ट के अनुसार, “अब केजरीवाल कुछ भी करके ताहिर हुसैन की चुप्पी खरीदना चाहता हैं। इसी मकसद से केजरीवाल का खास दूत अमानतुल्ला खान ताहिर हुसैन के परिवार से मिला। चर्चा है कि केजरीवाल ने ताहिर हुसैन की चुप्पी के बदले उसकी बीवी को चुनाव में टिकट देने का संदेश भिजवाया है। साथ ही ये भी कहा है कि केजरीवाल सरकार ताहिर हुसैन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं देगी। दिल्ली की तिहाड़ और मंडोली जेल में ताहिर हुसैन को VVIP सुविधाएँ देने की भी तैयारी की जा रही है। ताहिर हुसैन के खिलाफ IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या, सैकड़ो हिंदुओं की हत्या की साजिश, बम, गोली और एसिड से दुकानें, घर और हिंदुओं को जलाने व मारने के सबूत हैं और चार्ज शीट दायर हो चुकी है।”
अवलोकन करें:-
No comments:
Post a Comment