हुसैन की बीवी को AAP देगी टिकट : अमानतुल्ला के ट्वीट पर कपिल मिश्रा

ताहिर बीवी AAP टिकट अमानतुल्ला
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपित और पूर्व AAP पार्षद ताहिर हुसैन की पत्नी को टिकट देगी। ज्ञात हो कि ताहिर हुसैन वर्तमान में पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए हिन्दू-विरोधी दंगों के मामले में जेल में बंद है।
कपिल मिश्रा ने यह ट्वीट आम आदमी पार्टी नेता अमनातुल्ला खान के ट्वीट के बाद किया है, जिसमें उन्होंने ताहिर हुसैन के परिवार वालों की दुर्गति बयान की है। AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली के उप राज्यपाल से गुजारिश की है कि वह ताहिर हुसैन के परिवार को सुरक्षा दें। उन्होंने ट्वीट करके यह बात कही है।
अमानतुल्ला विधायक होने के नाते मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से यह क्यों नहीं पूछते कि हमारे जिस पार्षद ताहिर हुसैन ने साम्प्रदायिक दंगे करवाए, उसके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही? आखिर वोट तो हिन्दू ने भी दिया था? ये वही अमानतुल्ला है जिसने संविधान की शपथ लेने के बावजूद विदेशी रोहिंग्यों के आधार, राशन कार्ड और वोटर पहचान-पात्र बनवाए। फिर कहते हैं "हम संविधान के रक्षक हैं।" जनता से कितना बड़ा फरेब? अख़लाक़ के लिए तो बहुत दर्द हो रहा था, लेकिन विकासपुरी में डॉ नारंग और दिल्ली में बेगुनाह हिन्दुओं की हत्याओं कहाँ गया दर्द? आखिर इस सांप्रदायिक सियासत का कब जनाजा निकालोगे? इस नफरतभरी फिरकापरस्त सियासत पर कपिल मिश्रा का पुराना वीडियो आज भी सही साबित हो रहा है, जिसे आम आदमी पार्टी ही सही सिद्ध कर रही है, देखिए:-
‘दुर्दशा में ताहिर का परिवार, मिले प्रोटेक्शन’ – अमानतुल्ला
अगस्त 26, 2020 को AAP नेता अमनातुल्ला खान ने एक ट्वीट में लिखा, “ताहिर हुसैन के बच्चे आज मुझसे मिले और रोते हुए मुझसे कहा कि हमारा क्या क़ुसूर है? डर की वजह से आज हम अपने ही घर में नहीं रह पा रहे हैं, अकाउंट सीज़ होने की वजह से स्कूल की फ़ीस तक नहीं दे पा रहे। राज्यपाल साहब से मेरी गुज़ारिश है कि ताहिर हुसैन की फैमिली को प्रोटेक्शन दी जाए।”
आज ताहिर हुसैन के परिवार की चिंता करने वाले आम आदमी पार्टी नेता उस समय कहाँ थे, जब ये ही ताहिर बेकसूर हिन्दुओं के घर जलवा रहा था, उन पर पेट्रोल बम फेंकवा रहा था? इस दंगे में जिन हिन्दू परिवारों की कमाई का साधन समाप्त हो गया इन दंगाइयों का साथ देने वालों को क्या उनकी चिंता नहीं? उनकी कौन सुध लेगा, हिन्दुओं पर हमला करते या करवाते समय ताहिर या उसके समर्थकों को सोंचना चाहिए था कि पकडे जाने पर परिवार का क्या होगा? जब हिन्दुओं को मार कर नालों में फेंका जा रहा था, तब नहीं सोंचा किसी ने? जब संविधान की शपथ लेने वाला संविधान का ही अपमान कर हिन्दू विरोधी दंगे करवा रहा था, तब नहीं सोंचा किसी ने? ये Victim Card  खेलना बंद करो। अगर उपराज्यपाल या केंद्र सरकार ताहिर के बैंक खातों से सील हटाती है, तो यह हिन्दुओं पर घोर अत्याचार होगा। कई बार यह भी अहसास होता है की "1947 में भारत विभाजित करवाने वाली मुस्लिम लीग कहीं आम आदमी पार्टी के रूप में तो नहीं आ गयी?"





इसकी अगली सुबह एक ट्वीट में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, “आतंकी ताहिर हुसैन की बीवी को टिकट देगी AAP, जेल में ताहिर हुसैन को मिलेगी VVIP सुविधाएँ। देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति नहीं देगी केजरीवाल सरकार। अंकित शर्मा के हत्यारे के परिवार से मिला अमानतुल्ला खान।”



Remove Zafarul-Islam Khan from post: Kapil Mishra tells Kejriwal ...
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट के साथ Kreately.in पर प्रकाशित एक खबर का लिंक भी शेयर किया है। इस खबर के अनुसार, दिल्ली की तिहाड़ और मंडोली जेल में ताहिर हुसैन को वीवीआईपी सुविधाएँ देने की तैयारी चल रही है। इसमें कथित तौर पर बताया गया है कि दिल्ली में हुए हिन्दू-विरोधी दंगे और IB कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के दौरान ताहिर हुसैन लगातार अमानतुल्ला खान और संजय सिंह के संपर्क में था।
Kreately.in की इस रिपोर्ट के अनुसार, “अब केजरीवाल कुछ भी करके ताहिर हुसैन की चुप्पी खरीदना चाहता हैं। इसी मकसद से केजरीवाल का खास दूत अमानतुल्ला खान ताहिर हुसैन के परिवार से मिला। चर्चा है कि केजरीवाल ने ताहिर हुसैन की चुप्पी के बदले उसकी बीवी को चुनाव में टिकट देने का संदेश भिजवाया है। साथ ही ये भी कहा है कि केजरीवाल सरकार ताहिर हुसैन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं देगी। दिल्ली की तिहाड़ और मंडोली जेल में ताहिर हुसैन को VVIP सुविधाएँ देने की भी तैयारी की जा रही है। ताहिर हुसैन के खिलाफ IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या, सैकड़ो हिंदुओं की हत्या की साजिश, बम, गोली और एसिड से दुकानें, घर और हिंदुओं को जलाने व मारने के सबूत हैं और चार्ज शीट दायर हो चुकी है।”
अवलोकन करें:-
About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
रोहिंग्यों को संरक्षण देते अमानतुल्ला खान आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार देश में एनआरसी का विरोध किया जाता है। लेकि...
About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में इस साल फरवरी में भड़के हिन्दू विरोधी दंगों के मुख्य आरोपित ताह.....

No comments: