![]() |
साभार: रेडियो फ्री एशिया (Radio free Asia) |
रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट बताती है कि सरकारी प्रशासन की तरफ से आतुश के सुंगाग गाँव में 2016 के दौरान दो मस्जिदों को गिरा दिया गया था और अब इनकी जगह सार्वजनिक शौचालय बना दिया गया है। जिसे चीन द्वारा “मस्जिद सुधार (Mosque Rectification)” का नाम दिया गया।
सुंगाग से Uyghur Neighborhood Committee के चीफ ने आरएफए को बताया कि टोकूल मस्जिद को ध्वस्त किया गया था। इसके बाद इस जगह पर चीनियों ने शौचालय बनवा दिया। वे कहते हैं, “ये सार्वजनिक शौचालय है… उन्होंने अभी इसे खोला नहीं है, लेकिन यह निर्मित हो चुका है।”
A Uyghur neighborhood committee chief from Suntagh village told RFA that Tokul mosque was torn down in 2018 and that a lavatory had been built in its place by “Han [Chinese] comrades.”https://t.co/i6byv9Cftr— Radio Free Asia (@RadioFreeAsia) August 13, 2020
ट्विटर पर ट्रेंड होते इस ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियां भारत में सेकुलरिज्म के नाम पर हो रहे नंगे नाच और उसको मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार का नाम देकर यूनाइटेड नेशन्स तक उछालने वाला पाकिस्तान द्वारा चुप्पी साधने पर कटाक्ष किये गए हैं। चीन के विरुद्ध अगर पाकिस्तान अपना मुंह खोलता है, उसी दिन इसको मुस्लिम देशों के अलावा कोई घास तक नहीं डालने वाला। कुछ मुस्लिम देशों के अलावा चीन ही है जो पाकिस्तान को वेंटीलेटर पर जीवित रखे हुए है। चीन द्वारा पाकिस्तान का लालन-पालन करने के ही कारण भारतीय मुस्लिम भी चीन के विरुद्ध अपना मुंह नहीं खोल पा रहे।China builds public toilet on Uyghur mosque site. https://t.co/8SCae2ufC8— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 16, 2020
— Neha Singh ☺️☺️🤗 (@Neha68326953) August 16, 2020
Why @ImranKhanPTI is silent???— Bharat Ojha🗨 (@Bharatojha03) August 16, 2020
Because of brotherhood relationship or loanhood relationship??🙃 pic.twitter.com/JJR2nOLEC1
चीन अच्छा कर रहा है @ImranKhanPTI भारत और पोर्की मुस्लिमों को समझ आया , कल चीन के अलावा कई और देश भी यही करेंगे ! तुम सिर्फ भारत में आज़ादी से जिहाद कर भारत को फूंक रहे है पर कब तक ,जिस दिन हिंदू हुआ व्ही दिन विदेशी अधर्म को उखाड़ कर फेक दिया जाएगा ! सुधर जाओ और शांति से जियो !— AryaArun 🕉️ (@AryaAru40407684) August 16, 2020
BTW Pakistan too has done the same with Hindu/Jain Temples, Sikhs Gurudwara, Buddhists pilgrimage sites, So Pakistani/Islamic countries have no rights to complain, pic.twitter.com/yrAsk7ns1x— ReClaimIndiaYogiRaj ரீக்ளெய்ம் இந்தியா யோகிராஜ (@DeadIsAlive3) August 16, 2020
Journalist to Imran Khan :China builds public toilet on Uyghur mosque site. Do you have anything to say on this issue?— ASHISH RANJAN (@RanjanAshish98) August 16, 2020
Imran: Frankly, I .....I *stammers* do not know about it..
Niazi saahb laachar hai😂..China Pak me toilet banayega fir bhi ni bolega Imran ye to fir bhi Xinjiang ma area hai..😂— Narsinh Ahir (@narsinh_ahir) August 16, 2020
So? What else should be built there ?— Dalaal_Patrakaar (@Dalaal_Patrakar) August 16, 2020
Last time they built a banquet hall and served alcohol and pork in a mosque, where people were dancing and Maulvis were forced to dance too.
Wah..!! Karma at work.. Inn logon ne temples ko public toilet banaya na.. Ab utao awaz.. Ab karo dange.. Kyi nahi? Is this not insult to Islam? Are they not Kafirs? Wahan pe toh RSS nahi hai.. Phir kisne kiya? Sirf India me public property jalana hai karke kahin likha hai?— Shwetha Nayak (@sweetsnayak) August 16, 2020
And well wisher of muslims Pakistan doesn't have guts to raise it's voice against it, leave alone protesting or taking the matter to UN and OIC just like it habitually does regarding Kashmir issue— Suryakantha Reddy G (@suryakanthreddy) August 16, 2020
@Arzookazmi30 Jaisi karni vaisi bharni......lakhs ko temples in pakistan are either destroyed or converted into toilets,mosques etc.....tum pakistanio china sabak sikhayega wait and watch.....@kure_neha— smit dedhia (@smitdedhia7) August 16, 2020
@TarekFatah said in the interview with @arifaajakia that it's a law that what you did in past, it will definitely come to you. What pakistan or jihadis people did with non-muslim minorities, all the same things, china is doing with muslims.— This land belongs to Bhartiye. (@60Ktemplesback) August 16, 2020
Now have any Muslim country dare to speak against China ?.Now Pakistan will not speak against China and also support for this action on mosque.. it's really a shameful act by China but there is no Muslim country or person can't stop China for this shameful act.. ya Allaha raham.— Indian (@Indian30198979) August 16, 2020
जब उनसे पूछा गया कि क्या वहाँ लोगों को सार्वजनिक शौचालय की आवश्यकता थी। तो उन्होंने बताया, “लोगों के घरों में शौचालय बने हुए हैं। तो ऐसी कोई परेशानी नहीं है।”
उनका कहना है कि उस जगह कोई पर्यटक भी नहीं जाते। चीन ने केवल ध्वस्त किए गए टोकूल मस्जिद के खंडहर को छिपाने के लिए और वहाँ निरीक्षण के लिए जाने वाले समूहों के लिए टॉयलेट बनवाया है।
एक अन्य निवासी ने आरएफए को बताया कि वहाँ दो अन्य मस्जिदें थी, जिन्हें 2019 में गिरा दिया गया और उनकी जगह पर अब एक दुकान खोली गई है, जिसमें शराब और सिगरेट मिलती है, जिनका सेवन करना इस्लाम में हराम माना जाता है।
RFA के मुताबिक राष्ट्रपति शी जिनपिंग के Mosque Rectification अभियान के तहत प्रांत की 70 प्रतिशत मस्जिदें ढहा दी गई हैं। इसके पीछे सामाजिक सुरक्षा को कारण बताया गया है।
चीन में मुस्लिमों पर अत्याचार का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। उनके ख़िलाफ़, उनकी संस्कृति के ख़िलाफ़, चीनी अधिकारी उनको आए दिन यातनाएँ देते हैं। कभी खबर आती है कि वहाँ पर उइगर मुस्लिम महिलाओं का रेप और गर्भपात धड़ल्ले से हो रहा है। तो कभी ये पता चलता है कि वहाँ घरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदला जा रहा है। अभी पिछले दिनों रोजे के बीच ये खबर आई थी कि चीन ने रमजान में रोजा रखने को भी अतिवाद का चेहरा बता दिया है।
यदि धार्मिक स्थलों पर हमले की बात करें, तो चीन में मुख्यत: ये सिलसिला 17वीं शताब्दी से शुरू हुआ था। करीब एक हजार वर्ष पहले चीन में तंग वंश ने मस्जिदों पर हमला बोला था। इसके बाद से यह सिलसिला अब तक जारी है। चीन की 1966-76 की सांस्कृतिक क्रांति की राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान इस प्रांत की कई मस्जिदें और अन्य धार्मिक स्थल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।
इससे पहले पिछले साल वाशिंगटन स्थित उइगर ह्यूमन राइट्स प्रोजेक्ट (UHRP) ने चीनी सरकार के इस अभियान का विवरण देते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि कैसे उइगर मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों और कब्रिस्तानों को तोड़ा जा रह है। जियोलोकेशन और अन्य तकनीकों का उपयोग करते हुए इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 2016 से लेकर 2019 के बीच वहाँ 10 से 15 हजार मुस्लिमों धर्मस्थलों, मस्जिदों को तोड़ा गया था।
No comments:
Post a Comment