छत्तीसगढ़ : कांग्रेस ने फिर दिखाया दोगलापन ; हिन्दू-मुसलमानों आंखें खोलो

Image may contain: 6 people, text that says 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ हज हाउस का किया शिलान्यास ईद उल अजहा के मौके मौकेपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने वीडियो का्रेंसिंग के जरिए किया छत्तीसगढ़ हज हाऊस का शिलान्यास हज हाऊस का निर्माण नवा रायपुर में लग. 26 करोड़ रुपए की लागत से तीन एक? किया जाएगा पांच मंजिला इस भवन में हज यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं होंगी उपलब्ध गहबोनवा छतीसगढ'
जैसाकि सर्वविदित है कि कांग्रेस जवाहर लाल नेहरू से लेकर आज सोनिया गाँधी तक राम मंदिर का विरोध करते रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार भाजपा की तर्ज पर उस राम की माताश्री कौशल्या का मंदिर बनाने के लिए खजाना खोलती है, जिसके पुत्र राम को पार्टी काल्पनिक कह चुकी है, लेकिन अयोध्या में बनने जा रहे भव्य मंदिर के लिए जनमानस में उमड़ते उल्लास से भयभीत हो राज्य में कौशल्या मंदिर एवं रामायण के जुड़े अन्य धार्मिक स्थलों को भव्य रूप देने से मुस्लिम वोट बैंक नाराज न हो जाए, बनवा दो हज हाउस। 
शिकायत हज हाउस से नहीं, समय से है। यानि हिन्दुओं को भी ब्लैकमेल करो और मुसलमानों को भी, जो कांग्रेस के दोगलापन को प्रमाणित करता है। और देखिए : राम मंदिर का ताला खुला कांग्रेस के राज में, फिर शिलान्यास हुआ कांग्रेस राज, क्यों?आखिर किस आधार पर ताला खुलवाया गया था? किस आधार पर शिलान्यास पर करवाया गया था? क्या किसी की ज़मीन पर कोई शिलान्यास कर सकता है? फिर मामला वापस कोर्ट में, क्या सिद्ध करती हैं ये सब बातें? फिर कोर्ट के आदेश पर हुई खुदाई में मिले मंदिर के हज़ारों सबूतों को छुपाकर केवल एक ही खम्बा दिखाकर कोर्ट में मुस्लिम हित में झूठ बोला, हाँ, अगर स्थिति विपरीत होती, कोई सबूत छुपाने की बजाए शायद आधी रात को ही अदालत खुलवाकर मस्जिद के पक्ष में निर्णय दिलवा देते।   
साभार : सोशल मीडिया 

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने हज हाउस बनाने का ऐलान किया है, जिसके लिए 26 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएँगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईद-उल-अजहा के मौके पर अपने निवास स्थान से ही वीडियो कॉल के माध्यम से हज हाउस का शिलान्यास किया। तीन एकड़ की भूमि में हज हाउस का निर्माण किया जाएगा। ये भवन 5 मंजिला होगा और इसमें हज यात्रियों के लिए सारी सुख-सुविधाएँ मौजूद होंगी।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा हज हाउस का निर्णय लिए जाने की खबर कांग्रेस द्वारा खुद को रामभक्त घोषित करने की कोशिशों के बीच आई है। जहाँ मध्य प्रदेश में कमलनाथ राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में भगवान राम के ननिहाल में माता कौशल्या का मंदिर बनाने के लिए 15 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।
जहाँ तक हज हाउस की बात है, इसका निर्माण मंदिर हसौद रोड एयरपोर्ट के पास नवा रायपुर अटल नगर में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुसलमानों को बकरीद की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए ये दोहरी ख़ुशी का मौका है। उन्होंने ‘समाज के लोगों’ को हाजियों की परेशानी कम करने के लिए मेहनत करने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से इस हज हाउस की माँग चल रही थी, जो आज पूरी हुई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान हज की जम कर तारीफ की और इसे मुसलमानों के जीवन का अभूतपूर्व पल करार दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस साल की हज यात्रा पहले जैसी नहीं है, ऐसे में 2021 की हज यात्रा में केंद्र सरकार को पहले से चयनित छत्तीसगढ़ के हज यात्रियों को मौका देना चाहिए। ‘हज कमिटी ऑफ इंडिया’ से छत्तीसगढ़ को 5 करोड़ रुपए मिलने हैं, जिसके लिए उन्होंने पहल करने की बात कही।
अवलोकन करें :-
About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
छत्तीसगढ़ के चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर को किया जाएगा विकसित (फोटो साभार: CG Dekho Blog ) आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रक....
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहले मुसलमानों को हज हाउस के लिए नागपुर जाना पड़ता था। साथ ही वहाँ की सरकार छत्तीसगढ़ से ही हज के लिए उड़ान की व्यवस्था भी करने वाली है। हज हाउस के निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ में ही मुसलमानों को सारी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। इसे कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के रूप में भी देखा जा रहा है क्योंकि भूपेश बघेल इससे पहले भी मुस्लिम वोट्स के लिए ये जुगत करते रहे हैं।

No comments: