![]() |
साभार: Times of India |
दिल्ली के हिन्दू विरोधी दंगों के मामले में जाँच जारी है। हर दिन भयावह खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक नया खुलासा अतहर खान ने किया है। दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक चार्जशीट दायर की थी, जिसमें अतहर खान का नाम शामिल था। जाँच के दौरान अतहर खान ने कुल 3 ऐसे लोगों के नाम बताए जो खालिस्तान समर्थक हैं और पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई से लगातार संपर्क में थे।
ख़बरों के मुताबिक़ अतहर खान को दिल्ली पुलिस ने 12 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उस पर गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत कार्रवाई की गई है। अतहर ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगों में 3 ऐसे लोग भी शामिल थे, जो खालिस्तान समर्थक हैं और आईएसआई से जुड़े हुए हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि जो पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के कारण विश्व में अलग-थलग होने के कारण कंगाली के हाशिए पर खड़ा होने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। क्योकि वह जानता है कि हिन्दुस्तान में बिकाऊ लोगों की कमी नहीं, और उनको संरक्षण देने वाले कुर्सी के भूखे नेताओं की भी कमी नहीं, यानि भारत में रहकर भारत से ही गद्दारी करने वाले हर स्तर पर तैयार हैं, बस खरीदार चाहिए। जिसके लगातार प्रमाण भी सामने आ रहे हैं। 5 खातों में 1.61 करोड़ रूपए की फंडिंग, लेकिन आम नागरिक हिन्दू विरोधी दंगों के लिए CAA और NRC को ही जिम्मेदार मानता रहा, उसे नहीं मालूम कि इस आड़ में बिकाऊ अपनी तिजोरियाँ भरकर, दुश्मन के हाथों की कठपुतली बन देश में अराजकता और साम्प्रदायिकता फैला रहे हैं। क्या ये बिकाऊ किसी के हमदर्द बन सकते हैं?
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से दंगा मामलों में दाखिल आरोपपत्र में एक आरोपी ने अपने प्रकटीकरण बयान में खालिस्तान मूवमेंट के तीन समर्थकों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-आईएसआई का नाम लिया है।
आरोपी अतहर खान द्वारा दिए गए पूरक प्रकटीकरण बयान में पाकिस्तानी आईएसआई और खालिस्तान मूवमेंट के समर्थकों की कथित संलिप्तता उजागर हुई है। खान पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। #DelhiRiots pic.twitter.com/5DQiJVH4no
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 25, 2020
![]() |
साभार: Asia Times |
अतहर खान ने इसके अलावा भी कई हैरान करने वाले खुलास किए। उसने बताया कि उसके साथी रिज़वान सिद्दीकी ने कहा था कि खालिस्तानी समर्थकों ने दंगे भड़काने में मदद करने का वादा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने धरना-प्रदर्शन वाली जगह पर अपने गुट का एक आदमी भेजने की बात भी कही थी। अतहर खान ने बताया, “कई दिनों बाद प्रदर्शन वाली जगह (चाँद बाग़) पर एक जबरंग सिंह नाम का व्यक्ति आया। उसने बताया कि बगीचा सिंह ने उसे भेजा है, उसने चाँद बाग़ में सरकार और देश के विरोध में भड़काऊ भाषण दिए थे।”
अवलोकन करें:-
दिल्ली हिन्दू विरोधी दंगों से सम्बंधित कुछ व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं जिनके ज़रिए खुलासा हुआ है कि दंगे पूरी तरह सुनियोजित थे।
No comments:
Post a Comment