हाल ही में अपने शो ‘बिंदास बोल’ पर ‘जिहाद ब्यूरोक्रेसी’ दिखाने का ऐलान करने के कारण चर्चा में आए सुदर्शन न्यूज चैनल के ऊपर आज (सितंबर 11, 2020) हमला हुआ है। इस हमले की जानकारी मीडिया संस्थान के प्रमुख संपादक सुरेश चव्हाणके ने स्वयं दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “सुदर्शन पर हमला करने पहुँचे कट्टरपंथी। स्टूडियो में घुसने से रोकने पर सुरक्षा रक्षकों पर किया हमला। सेक्टर 58 थाने के प्रमुख “नावेद ख़ान” को कई बार निवेदन देने के बावजूद नोएडा पुलिस ने यहाँ एक भी पुलिसवाला नहीं लगाया है। ट्वीट लिखते समय हंगामा जारी है।”
सुदर्शन न्यूज के ट्विटर अकॉउंट पर भी एक वीडियो साझा की गई है। इस वीडियों में दूसरे समुदाय के लोगों का जमावड़ा मुख्यालय के बाहर देखा जा सकता है। साथ ही उनमें से एक व्यक्ति संस्थान के लोगों से कहता दिख रहा है, “इस शो को बंद होना चाहिए। ये हिंदू-मुसलमान के सिवा कोई बात ही नहीं करते। देश में रोजगार भी है, शिक्षा भी है, स्वास्थ्य भी है। उस पर शो चलाइए। बेवजह हर वक्त हिंदू-मुस्लिम करते रहते हो।”
वहीं न्यूज चैनल के ट्वीट में लिखा है, “सुदर्शन मुख्यालय के बाहर मुस्लिमों का जमावड़ा। जबरन चैनल में घुसने की कोशिश। अंदर फेंके पत्थर। सुरेश जी को बाहर निकालने के नारे।”
आखिर सच्चाई उजागर होने से कट्टरपंथियों को क्यों परेशानी हो रही है? जहाँ तक ये लोग हिन्दू-मुसलमान होने की बात कर रहे हैं, ये लोग जवाब दें, नागरिकता संशोधक कानून की आड़ में हिन्दू-मुसलमान कौन कर रहा था? हिन्दुत्व के खिलाफ होती नारेबाजी के बावजूद बेशर्म हिन्दू चाहे वह किसी भी पार्टी से हों, इनका साथ दे रहे थे। आज वास्तव में दो चैनल कट्टरपंथियों, छद्दम सेक्युलरिस्ट्स और वामपंथियों के निशाने पर हैं। रिपब्लिक भारत और सुदर्शन दोनों ही देश की ज्वलन्त समस्याओं को उजागर करने में प्रयत्नशील है, जिसका हर चैनल को साथ देना चाहिए। मजे की बात यह है कि जिस तरह नागरिकता संशोधक कानून का विरोध करने के लिए रूपए बांट कर भीड़ जमा की गयी थी, उसी तर्ज पर सुदर्शन चैनल पर जमा किया गया, जिसे वीडियो में सुना जा सकता है कि "उसकी दहाडी तो दो।"
सुदर्शन न्यूज के मुख्य संपादक ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर 28 अगस्त को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम का एक वीडियो पोस्ट किया था। इसके बाद से ही चैनल समुदाय विशेष के निशाने पर था। दरअसल इस वीडियो में उन्होंने सूचित किया था कि चैनल विश्लेषण कर रहा है कि दूसरों की तुलना में प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं में विभिन्न पदों पर चयनित संप्रदाय विशेष के लोगों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। उन्होंने अपने वीडियो में चेतावनी दी थी कि, सोचिए, जामिया के जिहादी अगर आपके जिलाधिकारी और हर मंत्रालय में सचिव होंगे तो क्या होगा?
अवलोकन करें:-
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जामिया के छात्रों ने इस शो को रुकवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी याचिका दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने शो पर रोक लगा दी। हालाँकि कल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निर्देश दिए कि चैनल अपना शो चला सकता है।
उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “सुदर्शन पर हमला करने पहुँचे कट्टरपंथी। स्टूडियो में घुसने से रोकने पर सुरक्षा रक्षकों पर किया हमला। सेक्टर 58 थाने के प्रमुख “नावेद ख़ान” को कई बार निवेदन देने के बावजूद नोएडा पुलिस ने यहाँ एक भी पुलिसवाला नहीं लगाया है। ट्वीट लिखते समय हंगामा जारी है।”
सुरेश चव्हाणके के इस ट्वीट के बाद सीएम योगी के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस मामले पर यूपी के डीजी को फौरन एक्शन लेने की बात कही है।सुदर्शन पर हमला करने पहुँचे कट्टरपंथी। स्टूडियो में घुसने से रोकने पर सुरक्षा रक्षकों पर किया हमला। सेक्टर 58 थाने के प्रमुख “नावेद ख़ान” को कई बार निवेदन देने के बावजूद @noidapolice ने यहाँ एक भी पुलिसवाला नहीं लगाया है. ट्विट लिखते समय हंगामा जारी है @myogiadityanath @Uppolice— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) September 11, 2020
सुदर्शन न्यूज के ट्विटर अकॉउंट पर भी एक वीडियो साझा की गई है। इस वीडियों में दूसरे समुदाय के लोगों का जमावड़ा मुख्यालय के बाहर देखा जा सकता है। साथ ही उनमें से एक व्यक्ति संस्थान के लोगों से कहता दिख रहा है, “इस शो को बंद होना चाहिए। ये हिंदू-मुसलमान के सिवा कोई बात ही नहीं करते। देश में रोजगार भी है, शिक्षा भी है, स्वास्थ्य भी है। उस पर शो चलाइए। बेवजह हर वक्त हिंदू-मुस्लिम करते रहते हो।”
वहीं न्यूज चैनल के ट्वीट में लिखा है, “सुदर्शन मुख्यालय के बाहर मुस्लिमों का जमावड़ा। जबरन चैनल में घुसने की कोशिश। अंदर फेंके पत्थर। सुरेश जी को बाहर निकालने के नारे।”
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) September 11, 2020
ट्विटर पर कट्टरपंथियों के विरुद्ध छिड़ती जंग:#BREAKING— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) September 11, 2020
सुदर्शन मुख्यालय के बाहर मुस्लिमों का जमावड़ा.
जबरन चैनल में घुसने की कोशिश. अंदर फेंके पत्थर.
सुरेश जी को बाहर निकालने के नारे@noidapolice पहुँचीं 20 मिनट बाद, शावेज़ खान हैं SHO@CP_Noida @myogiadityanath @CMOfficeUP @dgpup @HMOIndia @AmitShah @Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/8T2TxV2oQD
अब तो अति हो गई है। @shalabhmani @myogiadityanath जी यह यूपी है। कृपया तत्काल संज्ञान लें🙏🏻🙏🏻— Krishna Kumar Chauhan🇮🇳🚩 (@DrKKChauhan) September 11, 2020
इन कट्टरपंथियों और वामपंथियों को अब नहीं कुचल गया तो कभी नहीं😡😡
बाकी देश का तो पता नहीं लेकिन आदरणीय @myogiadityanath जी का खौफ दिखना चाहिए इन जिहादियों को।
छोड़ो दुनियां की टेंशन।— Vijay Naithani (@vijaynaithani67) September 11, 2020
आज 11 सितम्बर 8 बजे सुदर्शन चैनल देखना ना भूलें... कार्यक्रम का नाम है बिंदास बोल
कार्यक्रम में देश के खिलाफ होने वाली साजिश का खुलासा होगा
Tata sky channel No- 534
Airtel channel - 266
DD free dish - 96
Dish TV - 679
Videocon d2h - 322@SureshChavhanke
मुसलमानों ने हम हिंदुओं का जीना हराम कर दिया है।एक तो रोज हिंदुओं के हत्या कर रहे है,रश्ते में चलने भी नहीं दे रहे,अपने ही देश में मासूम हिन्दू लोग डर डर के जी रहे,उसमे अगर कोई चैनल सच दिखा रहा,इन हरामियों के बारेमें कुछ सच बता दिया तो तोड़ फोड़ भी शुरू कर दिया।वाह रे मुसलमानों— स्वरूपा (@Warriorgirl__) September 11, 2020
दिल्ली और बंगलौर के बाद सुदर्शन को भी जलाने आ गए, सड़क पर फैसला करने का बहुत शौक है इन्हे, इनके ऊपर ऐसी कार्यवाही होनी चाहिए जो इनकी पीढ़ियां याद रखें,इनके ऊपर रासुका लगाओ,हम इन जिहादियों को डायरेक्ट मीडिया पर चढ़ाई करते हुए बर्दास्त नहीं कर सकते @myogiadityanath— Mayank yadav (@mayanksinghyadv) September 11, 2020
इनसे पूछो जिन परेशानियों की ये बात कर रहा है वो इन कमीनों के कारण ही तो है 20-20 बच्चे पैदा करो और फिर रोजगार बिजली पानी की बात करो— मनीष हिन्दुस्तानी (@RealManishIn) September 11, 2020
आज दो चैनल @Republic_Bharat / @SureshChavhanke अर्बन नक्सल और अवार्ड वापसी गैंग के निशाने पर हैं |— Baliram Yadav (@Baliramyadav007) September 11, 2020
दोनों ही मीडिया चैनलों ने देश विरोधी कृत्यों में लिप्त इन अवार्ड वापसी गैंग/अर्बन नक्सल के गोपनीय कृत्यों को उजागर किया है जिससे इनकी बौखलाहट आम जनता स्वयं देख रही है |
🙏🙏
Musalman to is mauke ka fayeda uthayega hi..jab jab Hindu ek hua videshi takaten Hindu ko todne ke liye aise hi bhaichare ka dikhawa kiye hain..ab hme nirnaye lena padega nahi to aise hi aisi bheed hamare gharon ke bahar jama hoke hame apne ghar se bahar nikalegi #PalgharLynching— Hindu RamVansh @Devash92 Ram bhakt! (@devash92) September 11, 2020
नाम पढिए SHO का।— राखी बाजपेयी (@Rakhi_tweet) September 11, 2020
यही तो चैनल बताना चहता है की अगर एसे लोग बड़े पदों पर बैठेंगे तो सुनवाई नही होगी।
बुजुर्गों ने सही कहा है सच कडवा होता है लगता है शांति के पुजारी शांतिदुत्तों को डर है की उनका कोई बहुत बड़ा सच बाहर ना जाये और राष्ट्र के देशभक्त सनातनी हिंदुओं को वो सच पता ना चल जाये,इसलिये घबराये घबराये घूम रहे हैं ।#सुरेश_चव्हाणके_आगे_बढ़ो #bharatwithsureshchavanke— Hemant Sharma (@HemantS61603035) September 11, 2020
![]() |
नागरिकता संशोधक कानून की आड़ में हिन्दुत्व के विरुद्ध ये बकवास करने वाले कौन-कौन बिकाऊ लोग थे? चिंगारी छोड़ो, फिर पलटवार होने पर बेगैरत होकर चिल्लाते हो "हमारे पर जुल्म हो रहा है।" |
सुदर्शन न्यूज के मुख्य संपादक ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर 28 अगस्त को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम का एक वीडियो पोस्ट किया था। इसके बाद से ही चैनल समुदाय विशेष के निशाने पर था। दरअसल इस वीडियो में उन्होंने सूचित किया था कि चैनल विश्लेषण कर रहा है कि दूसरों की तुलना में प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं में विभिन्न पदों पर चयनित संप्रदाय विशेष के लोगों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। उन्होंने अपने वीडियो में चेतावनी दी थी कि, सोचिए, जामिया के जिहादी अगर आपके जिलाधिकारी और हर मंत्रालय में सचिव होंगे तो क्या होगा?
अवलोकन करें:-
No comments:
Post a Comment