राममन्दिर : क्लोन किया चेक देकर राम मंदिर ट्रस्ट से लाखों रुपए उड़ा लिए

VHP general Secretary Champat Rai said obstacle of build Ram temple in  Ayodhya will solveकहते कि "गांव बसा नहीं, लुटेरे पहले आ थमके", अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए जमा हो रही रकम पर जालसाजों ने हाथ साफ कर दिया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से लाखों रुपए निकाल लिए गए दो बार ऐसा हुआ ट्रस्टवालों को इसकी भनक भी नहीं लगी तीसरी बार में बड़ी रकम निकालने की कोशिश हुई, लेकिन पोल खुल गई अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है
बताया जा रहा है कि ये पूरी धोखाधड़ी चेक की क्लोनिंग करके की गई मतलब ओरिजिनल चेक ट्रस्ट के ही पास थे, लेकिन उनके सीरियल नंबर दूसरे फर्जी चेक पर छाप दिए गए दस्तखत भी जालसाजी से बना दिए गए
‘इंडिया टुडे’ के कुमार अभिषेक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फर्जीवाड़े की शुरुआत हुई 1 सितंबर 2020 के दिन जालसाज ने लखनऊ के बैंक में एक चेक लगवाया ढाई लाख रुपए का ये चेक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते का क्लोन्ड चेक था बैंक से चेक पास हो गया दो दिन बाद ही इसी बैंक में एक और चेक लगाया गया साढे़ तीन लाख रुपए का ये चेक क्लोन किया गया था लेकिन बैंकवालों ने इस पर भी मुहर लगा दी इस तरह छह लाख रुपए तीन दिन के अंदर ट्रस्ट के खाते से गायब कर दिए गए
फिर जालसाज ट्रस्ट का एक और क्लोन चेक लेकर बैंक पहुंचा रकम थी 9 लाख 86 हजार रुपएअमाउंट बड़ा था, इसलिए बैंक वालों ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को फोन करके कन्फर्म किया तब उन्होंने बताया कि ऐसा तो कोई चेक जारी करने के लिए नहीं कहा गया है फिर बैंक ने तुरंत पेमेंट रोकते हुए जांच की तो फर्जीवाड़ा पकड़ में आया चंपत राय की शिकायत पर अयोध्या कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है

No comments: