कुरान के पन्नों पर थूकने और उन्हें फाड़ने के एक दिन बाद एथीस्ट रिपब्लिक के संस्थापक अर्मिन नवाबी ने हिन्दुओं की आस्था को अपमानित करने का काम किया है। अर्मिन नवाबी ने हिन्दुओं की आराध्य माँ काली की एक भद्दी और बेहूदा तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।
अर्मिन नवाबी ने ट्विटर पर माँ काली की एक बेहूदा तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, “मैं हिन्दू धर्म से प्यार करने। मुझे पहले नहीं पता था कि तुम्हारी देवियाँ इतनी कामुक हैं। कोई व्यक्ति कोई और धर्म क्यों अपनाएगा?”
जिस तरह से इस तस्वीर में देवी काली को चित्रित किया गया है और अर्मिन नवाबी ने सन्देश दिया है, उस ओर कई लोगों ने आपत्ति जताई है कि यह नास्तिकता नहीं बल्कि बलात्कारी मानसिकता को दर्शाता है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अर्मिन नवाबी यह सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह भी जानता है कि उसे हिन्दुओं से कभी भी जान का खतरा नहीं हो सकता। इस ट्विटर यूजर ने लिखा है कि उसे इस बात पर गर्व भी है, और अर्मिन नवाबी अब हिन्दुओं को सिर्फ इसलिए निशाना बना रहा है क्योंकि वह कुरान को अपमानित करने के बाद मुस्लिम्स का ध्यान भटकना चाहता है।
अर्मिन नवाबी ने मंगलवार (सितम्बर 01, 2020) को ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह कुरान के पन्नों पर थूकते हैं और फिर उसके पन्ने फाड़ देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक हैशटैग लिखा है – “कुरान का अपमान करो।”
अर्मिन नवाबी का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब स्वीडन और नॉर्वे मुस्लिमों द्वारा भड़काए गए दंगों का शिकार हुए और इसी समय पर पेरिस की शार्ली एब्दो मैगजीन पर वर्ष 2015 में हुए आतंकी हमले की सुनवाई शुरू हो रही है।
अर्मिन नवाबी ने ट्विटर पर माँ काली की एक बेहूदा तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, “मैं हिन्दू धर्म से प्यार करने। मुझे पहले नहीं पता था कि तुम्हारी देवियाँ इतनी कामुक हैं। कोई व्यक्ति कोई और धर्म क्यों अपनाएगा?”
Okay! I'm in love with Hindusim. I never knew you had sexy goddesses like these. Why would anyone pick any other religion?— Armin Navabi (@ArminNavabi) September 3, 2020
Source: https://t.co/Fk87PfsaSL pic.twitter.com/rhuW4bMtvs
जिस तरह से इस तस्वीर में देवी काली को चित्रित किया गया है और अर्मिन नवाबी ने सन्देश दिया है, उस ओर कई लोगों ने आपत्ति जताई है कि यह नास्तिकता नहीं बल्कि बलात्कारी मानसिकता को दर्शाता है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अर्मिन नवाबी यह सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह भी जानता है कि उसे हिन्दुओं से कभी भी जान का खतरा नहीं हो सकता। इस ट्विटर यूजर ने लिखा है कि उसे इस बात पर गर्व भी है, और अर्मिन नवाबी अब हिन्दुओं को सिर्फ इसलिए निशाना बना रहा है क्योंकि वह कुरान को अपमानित करने के बाद मुस्लिम्स का ध्यान भटकना चाहता है।
Jihadis reduce women to sexual objects to be covered and unpacked only by their owners. @ArminNavabi does the same, not knowing, that Hindu Goddesses are depicted with weapons that slay Mlecchas. Navabi might have renounced Islam, but clearly, he hasn’t renounced his Jihadi roots— Nupur J Sharma (@UnSubtleDesi) September 3, 2020
इस्लाम पर ऐसा कुछ लिखे होते/ऐसी कोई तस्वीर डाले होते तो अभी तक तुम्हारा शहर भी जल रहा होता और तुम्हें मारने पर इनाम की घोषणा भी हो गई होती।पर हिन्दू देवी देवताओं के अपमान का तो खुल्ला खेल फरुखाबादी सालों से चल रहा है। देखना ये है कि @Twitter / @PMOIndia क्या इसपर कोई एक्शन लेगा? https://t.co/NZZrrytayh— Sushant Sinha (@SushantBSinha) September 3, 2020
Okay! I'm in love with Hindusim. I never knew you had sexy goddesses like these. Why would anyone pick any other religion?— Armin Navabi (@ArminNavabi) September 3, 2020
Source: https://t.co/Fk87PfsaSL pic.twitter.com/rhuW4bMtvs
The objectification of women as some sex object is nothing short of a rαpist mindset.— Gagan (@LockOmoplata) September 3, 2020
Imagine the bigotry & misogyny these people are raised w/ that even after denouncing their religion they couldn't denounce the hate for women & their own rαpist mindset.
So @ArminNavabi, if becoming atheist has only got you this far, you need to reconsider your path. Women are not sex objects.— सुमित शर्मा (@sumitss_) September 3, 2020
a silent slap with all the "Sanskar" in it.— Mastuu (@Bjtheone2) September 4, 2020
What a reply mam!!😊🙌
— अरूण शर्मा (@aroon_sharma13) September 3, 2020कुछ ही दिन पहले अर्मिन नवाबी, जो कि एक पूर्व ईरानी मुस्लिम और AtheistRepublic.com (एथीस्ट रिपब्लिक) का संस्थापक है, ने मुस्लिमों की पाक किताब कुरान पर थूककर उसे फाड़ दिया था और साथ ही लोगों से अपनी निजी जिम्मेदारी पर ऐसा ही करने की सलाह भी दी थी।
अर्मिन नवाबी ने मंगलवार (सितम्बर 01, 2020) को ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह कुरान के पन्नों पर थूकते हैं और फिर उसके पन्ने फाड़ देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक हैशटैग लिखा है – “कुरान का अपमान करो।”
अर्मिन नवाबी का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब स्वीडन और नॉर्वे मुस्लिमों द्वारा भड़काए गए दंगों का शिकार हुए और इसी समय पर पेरिस की शार्ली एब्दो मैगजीन पर वर्ष 2015 में हुए आतंकी हमले की सुनवाई शुरू हो रही है।

No comments:
Post a Comment