
#यूपी से #BSP के विधायक असलम राईनी दिल्ली के मेदांत अस्पताल में हैं. वे कई दिनों तक #ICU में वेंटिलेटर पर रहे,अब हालात बेहतर हैं. वे कहते हैं कि #CM योगी आदित्यनाथ @myogiadityanath के कारण उनकी जान बची है. उन्होंने ये भी बताया कि BSP के किसी नेता ने फ़ोन कर हाल-चाल तक नहीं पूछा. pic.twitter.com/hQDRf8ZLqc— Pankaj Jha (@pankajjha_) September 6, 2020
बसपा विधायक असलम राईनी ने मुख्यमंत्री और उनकी टीम को कहा, शुक्रिया pic.twitter.com/drBNz1Tkbk— FRK (@Furkan_Baghban) September 6, 2020
पंकज जी— Piyush Mishra🇮🇳 (@piyush_mishra_) September 6, 2020
विधायकअसलम राईनी जी की जान मुख्यमंत्री योगी जी के कारण बची है.. यह महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद।
पर
जरा मुरादाबाद में अस्पतालों की दुर्व्यवस्था के कारण कोरोना मरीजों द्वारा की गई आत्महत्या और अन्य जिलों के अस्पतालों की दशा के जिम्मेदारों का नाम भी बता दीजिए
योगीजी के कारण एक मुस्लिम की जान बची यह कोई न्यूज़ थोड़ी ना हुई, इसका उल्टा होता तो फिर न्यूज़ बनती, फिर गंगा जमुनी तहजीब वाले बताते, कैसे उत्तरप्रदेश में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है!— Manoj Agrawal 🇮🇳 (@manoj_indore) September 6, 2020
मै समझता हूँ किसी का भी राजनीतिक विरोध जानलेवा नहीं होना चाहिए !— 🇮🇳Raman 🇮🇳⛳ (@RamanJagtap3) September 6, 2020
इसके लिए योगी जी के नजरिये की तारीफ करना चाहिए 🙏
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की भिनगा सीट से बसपा विधायक मोहम्मद असलम राईनी कई दिनों से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। वे बीमारी की वजह से कई दिनों से वेंटिलेटर पर भी रहे, लेकिन अब उनकी तबीयत बेहतर है। बसपा विधायक मोहम्मद असलम का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से उनकी जान बच सकी है। हद तो यह है कि इतनी बीमारी के बाद भी बीएसपी के किसी भी नेता ने मिलना तो दूर, फोन पर भी उनका हाल-चाल तक नहीं पूछा।
No comments:
Post a Comment