योगी आदित्यनाथ की वजह से बची जान, बीएसपी के किसी नेता ने हालचाल तक नहीं पूछा: BSP के MLA असलम राईनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में जुटी हुई है। कई विपक्षी पार्टियां और विरोधी संगठन योगी आदित्यनाथ के ऊपर भेदभाव करने और कोरोना मरीजों के इलाज में शिथिलिता बरतने का आरोप लगाते हैं, लेकिन विपक्षी पार्टी बीएसपी के एक मुस्लिम विधायक ने ऐसे सभी लोगों की बोलती बंद कर दी है।

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की भिनगा सीट से बसपा विधायक मोहम्मद असलम राईनी कई दिनों से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। वे बीमारी की वजह से कई दिनों से वेंटिलेटर पर भी रहे, लेकिन अब उनकी तबीयत बेहतर है। बसपा विधायक मोहम्मद असलम का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से उनकी जान बच सकी है। हद तो यह है कि इतनी बीमारी के बाद भी बीएसपी के किसी भी नेता ने मिलना तो दूर, फोन पर भी उनका हाल-चाल तक नहीं पूछा।

No comments: