एजाज खान की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुई है
विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले एजाज खान की आज सोशल मीडिया पर एक और Video सामने आई है। Video में एजाज खान पंडितों को गाली देता नजर आ रहा है। इस जहरीले Video के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज भी ट्रेंड हो रहा है।
इस हैशटैग के साथ ही, भाजपा नेता कपिल मिश्रा से लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल समेत सैंकड़ों लोग एजाज की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। हालाँकि बता दें कि यह वीडियो हाल की नहीं है। एजाज ने अपने यूट्यूब अकॉउंट पर इसे पिछले साल 8 सितंबर 2019 को अपलोड किया था। किया था इस वीडियो में वह दिल्ली के एक युवक साहिल की हत्या पर अपनी बात रख रहा है। https://youtu.be/aK7n9iZk3sw
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो साहिल की मौत को आधार बनाकर पंडितों को हत्यारा बताने की कोशिश कर रहा है और कहते सुना जा सकता है कि साहिल अपने दोस्तों का झगड़ा निबटाने के लिए पंडितों की गली में गया और वहाँ उसकी लिंचिंग कर दी गई।
अपनी वीडियो में एजाज ने हर तरह से यह बताने की कोशिश की कि साहिल को मुस्लिम समझकर मारा गया। वीडियो के आखिर में उसे कहते सुना गया:
“ये सारे पंडितों की पूरी गली को इतना मारो और इनको जेल में डालो। कौन से पंडित? ये दरिंदे हैं साले। बल्कि सारे हिंदुस्तान के पंडितों को इनको अंदर करवाना चाहिए। इन्होंने पंडितों का नाम भी खराब किया है। पंडितों की जाति का नाम खराब किया है। ब्राह्मणों की जाति का नाम खराब किया है। अब तो ऐसा हो गया है कि पंडित भी मॉब लिंचिंग कर रहे हैं। मतलब ब्राह्मण पंडित भी मॉब लिंचिंग में आ गए हैं। क्या बात है यार! कमाल हो गया।”
इस वीडियो में जिस साहिल को मॉब लिंचिंग का शिकार बताकर एजाज पंडित व ब्राह्मणों को दोषी बता रहा है, उसकी मौत मॉब लिंचिंग में नहीं, बल्कि दो लोगों के साथ मोटरसाइकिल को रास्ता न देने की वजह से हाथापाई में हुई थी। इस दौरान वो जख्मी हो गया था और फिर घर जाने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकरे ने इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि अगस्त 30, 2019 की घटना है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें से एक नाबालिग है। साथ ही पुलिस ने तब इस मामले में किसी भी तरह की सांप्रदायिक एंगल न होने की बात कही थी। एजाज खान की तरह वामपंथी गिरोह के लोगों ने इस केस में मॉब लिंचिंग एंगल के साथ खूब प्रोपगेंडा भुनाया था।
बॉलीवुड के हिन्दू विरोधी भांडो!नंगे तो तुम हो गए अब बनाओ फिल्मे!!
— कृष्णा सिन्हा हिंदुस्तानी💕I Love My Followers (@Krishna29892392) October 23, 2020
तुम्हारे घर ना बिकवा दिए तो हम भी सनातनी हिन्दू नही!! बोलिए.....
जय श्री राम🚩🚩🚩
अब एजाज की यह वीडियो वायरल होने के बाद एजाज खान की गिरफ्तारी की माँग हो रही है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, “जो एजाज खान ने बोला है उसके बाद माफी संभव नहीं लोगों में भयानक गुस्सा है, तुरन्त उसके खिलाफ गंभीर कानूनी कार्यवाही ही एकमात्र विकल्प आशा करता हूँ। राज्य सरकार और कानून व्यवस्था संभालने वाले इसकी गंभीरता को जल्दी समझ लेंगे।”
जो एजाज खान ने बोला है उसके बाद माफी संभव नहीं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 22, 2020
लोगों में भयानक गुस्सा है
तुरन्त उसके खिलाफ गंभीर कानूनी कार्यवाही ही एकमात्र विकल्प
आशा करता हूँ राज्य सरकार और कानून व्यवस्था सम्हालने वाले इसकी गंभीरता को जल्दी समझ लेंगे#अरेस्ट_मुल्ला_एजाज
@KapilMishra_IND
— Sarita (@Sarita25148177) October 22, 2020
चीन में नमाज बैन
बुर्का बैन
टोपी बैन
कुरान बैन
रोजा बैन
हलाला बैन
और जहां ये सब ban वहां
" चैन ही चैन "
बाबर, गजनी, गोरी और तैमूर को पहले हजारों किलोमीटर चलकर आना पड़ा था... अब सब हमारे बीच में ही रहते हैं.😕#अरेस्ट_मुल्ला_एजाज
आज फिर 1990वाली कश्मीरी रात की भांति हिन्दुओं को #ब्राह्मण शब्दों में लपेटकर ब्राह्मणों पर नहीं, हिन्दुओं को अभद्र गालीयां दी हैं#अरेस्ट_मुल्ला_एजाज
— cHIRAnji LAL (@Chiranj70185523) October 22, 2020
If someone made same video replacing the word pandit with muslim. Will the so called seculars will accept it ?#अरेस्ट_मुल्ला_एजाज
दलितों को गाली देने का झूठा आरोप भी लग जाए तो बिना सबूत के भी जेल हो जाती है, 6 माह तक जमानत नहीं मिलती और ब्राह्मणों को गाली देने का वीडियो भी कोई जारी कर दे तो उसे कोई सजा नहीं।
— अंकित (@ankit_9910) October 22, 2020
क्या संविधान में समानता की बात महज दिखावा है ?
क्या भारत में ब्राह्मणों को कोई कानूनी अधिकार नहीं ??
J!hadi hai ye 👇#अरेस्ट_मुल्ला_एजाजhttps://t.co/pjp4Qpt9Mf
— Shiv@ksh! (@Shivakshe) October 22, 2020
प्रशांत पटेल #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज को अपना समर्थन देते हुए कहते हैं कि एजाज को शरीया के मुताबिक सबक सिखाना चाहिए।
I support #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज .
He should be taught lesson according to Sharia.
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 22, 2020
ट्विटर यूजर्स का कहना है कि एजाज खान की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए, ताकि उसे सबक सिखाया जा सके। यूजर अपनी वीडियो जारी करके कह रहे हैं कि एजाज खान ने जो पंडित ब्राह्मणों का अपमान किया है, वह उसके लिए माफी माँगे।
Please Retweet This Video If You Say #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज 😡 pic.twitter.com/lVZ89BMM6R
— राधा कृष्ण शुक्ला (@Brand_hindu1) October 22, 2020
‘सनातन वुमन’ नाम की यूजर ने सवाल पूछा है कि अगर ऐसी ही वीडियो कोई पंडित की जगह मौलाना कहते हुए लगा दे तो क्या सेकुलर समाज उसे स्वीकारेगा। वह लिखती हैं, हमारे संयम की परीक्षा मत लो। माँ दुर्गा के सौ करोड़ श्रद्धालु जानते हैं कि ऐसे असुरों को कैसे खत्म करना है।
कुछ लोग इसे हिंदुओं के ख़िलाफ़ लोगों को भड़काने वाली वीडियो बता रहे हैं और कह रहे हैं कि हो सकता है ऐसी ही लोग पालघर साधु लिंचिंग के पीछे रहे हो। ये मुस्लिम समुदाय को हिंदुओं के ख़िलाफ़ भड़का रहा है।
No comments:
Post a Comment