Showing posts with label Ajaz Khan. Show all posts
Showing posts with label Ajaz Khan. Show all posts

कौन से पंडित.. दरिंदे हैं साले : एजाज खान

                             एजाज खान की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुई है
विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले एजाज खान की आज सोशल मीडिया पर एक और Video सामने आई है। Video में एजाज खान पंडितों को गाली देता नजर आ रहा है। इस जहरीले Video के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज भी ट्रेंड हो रहा है।

इस हैशटैग के साथ ही, भाजपा नेता कपिल मिश्रा से लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल समेत सैंकड़ों लोग एजाज की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। हालाँकि बता दें कि यह वीडियो हाल की नहीं है। एजाज ने अपने यूट्यूब अकॉउंट पर इसे पिछले साल 8 सितंबर 2019 को अपलोड किया था। किया था इस वीडियो में वह दिल्ली के एक युवक साहिल की हत्या पर अपनी बात रख रहा है। https://youtu.be/aK7n9iZk3sw

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो साहिल की मौत को आधार बनाकर पंडितों को हत्यारा बताने की कोशिश कर रहा है और कहते सुना जा सकता है कि साहिल अपने दोस्तों का झगड़ा निबटाने के लिए पंडितों की गली में गया और वहाँ उसकी लिंचिंग कर दी गई।

अपनी वीडियो में एजाज ने हर तरह से यह बताने की कोशिश की कि साहिल को मुस्लिम समझकर मारा गया। वीडियो के आखिर में उसे कहते सुना गया:

“ये सारे पंडितों की पूरी गली को इतना मारो और इनको जेल में डालो। कौन से पंडित? ये दरिंदे हैं साले। बल्कि सारे हिंदुस्तान के पंडितों को इनको अंदर करवाना चाहिए। इन्होंने पंडितों का नाम भी खराब किया है। पंडितों की जाति का नाम खराब किया है। ब्राह्मणों की जाति का नाम खराब किया है। अब तो ऐसा हो गया है कि पंडित भी मॉब लिंचिंग कर रहे हैं। मतलब ब्राह्मण पंडित भी मॉब लिंचिंग में आ गए हैं। क्या बात है यार! कमाल हो गया।”

इस वीडियो में जिस साहिल को मॉब लिंचिंग का शिकार बताकर एजाज पंडित व ब्राह्मणों को दोषी बता रहा है, उसकी मौत मॉब लिंचिंग में नहीं, बल्कि दो लोगों के साथ मोटरसाइकिल को रास्ता न देने की वजह से हाथापाई में हुई थी। इस दौरान वो जख्मी हो गया था और फिर घर जाने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकरे ने इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि अगस्त 30, 2019 की घटना है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें से एक नाबालिग है। साथ ही पुलिस ने तब इस मामले में किसी भी तरह की सांप्रदायिक एंगल न होने की बात कही थी। एजाज खान की तरह वामपंथी गिरोह के लोगों ने इस केस में मॉब लिंचिंग एंगल के साथ खूब प्रोपगेंडा भुनाया था।

अब एजाज की यह वीडियो वायरल होने के बाद एजाज खान की गिरफ्तारी की माँग हो रही है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, “जो एजाज खान ने बोला है उसके बाद माफी संभव नहीं लोगों में भयानक गुस्सा है, तुरन्त उसके खिलाफ गंभीर कानूनी कार्यवाही ही एकमात्र विकल्प आशा करता हूँ। राज्य सरकार और कानून व्यवस्था संभालने वाले इसकी गंभीरता को जल्दी समझ लेंगे।”

प्रशांत पटेल #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज को अपना समर्थन देते हुए कहते हैं कि एजाज को शरीया के मुताबिक सबक सिखाना चाहिए।

I support #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज .

He should be taught lesson according to Sharia.

— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 22, 2020

ट्विटर यूजर्स का कहना है कि एजाज खान की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए, ताकि उसे सबक सिखाया जा सके। यूजर अपनी वीडियो जारी करके कह रहे हैं कि एजाज खान ने जो पंडित ब्राह्मणों का अपमान किया है, वह उसके लिए माफी माँगे।

‘सनातन वुमन’ नाम की यूजर ने सवाल पूछा है कि अगर ऐसी ही वीडियो कोई पंडित की जगह मौलाना कहते हुए लगा दे तो क्या सेकुलर समाज उसे स्वीकारेगा। वह लिखती हैं, हमारे संयम की परीक्षा मत लो। माँ दुर्गा के सौ करोड़ श्रद्धालु जानते हैं कि ऐसे असुरों को कैसे खत्म करना है।

कुछ लोग इसे हिंदुओं के ख़िलाफ़ लोगों को भड़काने वाली वीडियो बता रहे हैं और कह रहे हैं कि हो सकता है ऐसी ही लोग पालघर साधु लिंचिंग के पीछे रहे हो। ये मुस्लिम समुदाय को हिंदुओं के ख़िलाफ़ भड़का रहा है।

Bigg Boss फेम एजाज खान पर कसा पुलिस का शिकंजा

बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में झारखंड में तरबेज अंसारी की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने टिक टॉक सेलिब्रिटीज के खिलाफ केस दर्ज किया था। टिक टॉक 07 ग्रुप ने तबरेज अंसारी मामले में विवादित वीडियो बनाया था। एजाज ने इस वीडियो का समर्थन किया था। एजाज खान ने भी टिक टॉक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग की मिमिक्री की थी और मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया था। वीडियो में एजाज 7 आरोपियों में से एक के साथ नजर आए थे। जिसमें उन्होंने एक धर्म विशेष पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘अब अगर कोई आतंकी बनता है तो कुछ मत कहना।’ हालांकि यह ऐसा पहला मामला नहीं है जिसने एजाज खान को सुर्खियों में ला दिया हो। इससे पहले भी एजाज इन 5 वजहों से विवादों में रहे।
View image on Twitterबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की हाल ही में एक सेल्फी काफी वायरल हुई। इस सेल्फी में वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पोज देते हुए दिखे। जहां एक ओर इस सेल्फी ने सोशल मीडिया पर खूब लाइम लाइट मिली तो वहीं बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने इस पर ऐसी बात बोल दी जिसे जानकर आपको हैरानी होगी। एजाज खान ने ट्विटर पर इस सेल्फी को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया कि पलभर में ही #StandwithAzazKhan ट्रेंड होने लगा। एजाज ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘सीनियर बच्चन इस शख्स ने कई मासूम बच्चों और लोगों को मारा है। आज आपने और जो लोग इस सेल्फी में मौजूद हैं उन्होंने अपनी मेरी नजरों में इज्जत खो दी।
मॉडल ऐश्वर्या चौबे ने एजाज खान पर बदसलूकी करने और अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया था। पुलिस ने एजाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद एजाज को बोरीवली हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की मानें तो एजाज ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर बाद में उसे डिलीट कर दिया था। ऐश्वर्या का कहा था कि एजाज ने फोटो के अलावा कई अश्लील मैसेज भी भेजे थे। इस मामले में पुलिस ने एजाज को गिरफ्तार कर लिया था।
इससे अलावा एजाज का एक वीडियो सामने आया था। इसमें एजाज ‘बिग बॉस 12’ में आई खान सिस्टर्स को नसीहत देते हुए दिखाई दिए थे। एजाज ने वीडियो में कहा था कि सबा और सोमी खानों की इज्जत बचाए रखें। वीडियो में एजाज यह भी कहते हुए दिखाई दिए थे कि खान सिस्टर्स को थोड़ा धीरे चलना चाहिए। अगर वह मास्टरमाइंड बनकर किसी प्लानिंग से खेलेंगी तो पकड़ी जाएंगी। 
इससे पहले एजाज पर मॉडल के साथ अश्लील हरकत करने और मारपीट का आरोप लग चुका है। उस वक्त कहा गया था कि महिला मॉडल को देख एजाज खान ने अश्लील गाना गाना शुरू कर दिया। इसके बाद पूरा मामला बढ़ गया। यह फैशन शो का कार्यक्रम नवी मुंबई के वाशी में था जिसमें एजाज खान को इनविटेशन भेजा गया था। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में एजाज खान ने हंगामा किया। इस इवेंट में मौजूद लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
एजाज खान पर ड्रग्स लेने का आरोप लग चुका है। एजाज के पास से नशे की 8 गोलियां बरामद की गई थी। नवी मुंबई पुलिस ने एजाज को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। जब पुलिस ने एजाज को पकड़ा तो वो नशे में धुत थे और जमीन पर गिर पड़े थे। पुलिस ने एजाज के दो फोन भी जब्त कर लिए थे।