Showing posts with label Bigg Boss12. Show all posts
Showing posts with label Bigg Boss12. Show all posts

Bigg Boss फेम एजाज खान पर कसा पुलिस का शिकंजा

बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में झारखंड में तरबेज अंसारी की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने टिक टॉक सेलिब्रिटीज के खिलाफ केस दर्ज किया था। टिक टॉक 07 ग्रुप ने तबरेज अंसारी मामले में विवादित वीडियो बनाया था। एजाज ने इस वीडियो का समर्थन किया था। एजाज खान ने भी टिक टॉक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग की मिमिक्री की थी और मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया था। वीडियो में एजाज 7 आरोपियों में से एक के साथ नजर आए थे। जिसमें उन्होंने एक धर्म विशेष पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘अब अगर कोई आतंकी बनता है तो कुछ मत कहना।’ हालांकि यह ऐसा पहला मामला नहीं है जिसने एजाज खान को सुर्खियों में ला दिया हो। इससे पहले भी एजाज इन 5 वजहों से विवादों में रहे।
View image on Twitterबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की हाल ही में एक सेल्फी काफी वायरल हुई। इस सेल्फी में वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पोज देते हुए दिखे। जहां एक ओर इस सेल्फी ने सोशल मीडिया पर खूब लाइम लाइट मिली तो वहीं बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने इस पर ऐसी बात बोल दी जिसे जानकर आपको हैरानी होगी। एजाज खान ने ट्विटर पर इस सेल्फी को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया कि पलभर में ही #StandwithAzazKhan ट्रेंड होने लगा। एजाज ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘सीनियर बच्चन इस शख्स ने कई मासूम बच्चों और लोगों को मारा है। आज आपने और जो लोग इस सेल्फी में मौजूद हैं उन्होंने अपनी मेरी नजरों में इज्जत खो दी।
मॉडल ऐश्वर्या चौबे ने एजाज खान पर बदसलूकी करने और अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया था। पुलिस ने एजाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद एजाज को बोरीवली हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की मानें तो एजाज ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर बाद में उसे डिलीट कर दिया था। ऐश्वर्या का कहा था कि एजाज ने फोटो के अलावा कई अश्लील मैसेज भी भेजे थे। इस मामले में पुलिस ने एजाज को गिरफ्तार कर लिया था।
इससे अलावा एजाज का एक वीडियो सामने आया था। इसमें एजाज ‘बिग बॉस 12’ में आई खान सिस्टर्स को नसीहत देते हुए दिखाई दिए थे। एजाज ने वीडियो में कहा था कि सबा और सोमी खानों की इज्जत बचाए रखें। वीडियो में एजाज यह भी कहते हुए दिखाई दिए थे कि खान सिस्टर्स को थोड़ा धीरे चलना चाहिए। अगर वह मास्टरमाइंड बनकर किसी प्लानिंग से खेलेंगी तो पकड़ी जाएंगी। 
इससे पहले एजाज पर मॉडल के साथ अश्लील हरकत करने और मारपीट का आरोप लग चुका है। उस वक्त कहा गया था कि महिला मॉडल को देख एजाज खान ने अश्लील गाना गाना शुरू कर दिया। इसके बाद पूरा मामला बढ़ गया। यह फैशन शो का कार्यक्रम नवी मुंबई के वाशी में था जिसमें एजाज खान को इनविटेशन भेजा गया था। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में एजाज खान ने हंगामा किया। इस इवेंट में मौजूद लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
एजाज खान पर ड्रग्स लेने का आरोप लग चुका है। एजाज के पास से नशे की 8 गोलियां बरामद की गई थी। नवी मुंबई पुलिस ने एजाज को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। जब पुलिस ने एजाज को पकड़ा तो वो नशे में धुत थे और जमीन पर गिर पड़े थे। पुलिस ने एजाज के दो फोन भी जब्त कर लिए थे।