Showing posts with label Tik Tok. Show all posts
Showing posts with label Tik Tok. Show all posts

TikTok वाली कम्पनी को हुआ ₹45300 करोड़ रुपए का घाटा

TikTok, Bytedance, चीन
लद्दाख स्थित गलवान घाटी में चीन के सैनिकों की करतूतों के कारण भारतीय सेना से हिंसक झड़प के बाद भारत-चीन के बीच तनाव चरम पर पहुँच गया। भारत ने हाल ही में चीन के 59 एप को बैन करने का निर्णय किया, जिससे चीनी कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है।
ज्ञात हो, कुछ वर्षो से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा भारत के उद्योगों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विदेशी सामान के बहिष्कार किए जाने के लिए आंदोलन चलाए। लेकिन कभी सफलता नहीं मिली, क्योकि चीनी उत्पाद सस्ते और ज्यादा लाभ देने के कारण व्यापारी स्वदेशी उत्पाद की बजाए चीनी उत्पाद मंगवाकर अधिक लाभ कमा, अपनी तिजोरियां भरते रहे, और पुराने एवं बेकार चीनी उत्पाद को चौराहों पर जलाकर आंदोलन को अपना समर्थन देने का नाटक करते रहे। इतना ही नहीं, स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देने हिंदुस्तान लीवर के उत्पादनों की बजाए स्वदेशी उत्पादनों को प्रोत्साहन देने की बातें होती रहीं। सत्ता बदलने के साथ-साथ जनता के दिल-ओ-दिमाग भी बदलने शुरू हो गए। उसी का प्रमाण है कि आज चीन के उत्पाद tiktok को इतना भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। 
जब बाबा रामदेव ने स्वदेशी आंदोलन में तेजी लाने के लिए पतंजलि के नाम से स्वदेशी उत्पादनों को बाजार में उतारा, चहुँ ओर से निंदा होनी शुरू हो गयी, लेकिन रामदेव अपने उद्देश्य से पीछे नहीं हटे। परिणाम यह हुआ कि कल तक जो कंपनियां जनता को जिन चीजों के प्रयोग करने से सावधान कर हमारी जेबों पर डाका डाल रहे थे, आज वही कंपनियां उन्ही चीजों का प्रयोग कर, अपने खोये व्यापार को स्थापित कर रहे हैं।  भारत के इस फ़ैसले के बाद से ही चीन की परेशानी साफ़ झलक रही है। चीन के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने अब माना है कि भारत में प्रतिबंधित किए जाने के बाद TikTok की पैरेंट कंपनी Bytedance को 600 करोड़ डॉलर (मतलब आज की करेंसी एक्सचेंज के अनुसार लगभग 45300 करोड़ रुपए) का नुकसान हो सकता है।
चीन सरकार के अनाधिकारिक प्रवक्ता के रूप में काम करने वाले और भारत को समय-समय पर झूठी गीदड़ भभकी देने वाले अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने ट्वीट कर के बताया है कि पिछले महीने लद्दाख में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर हिंसक संघर्ष के बाद भारत सरकार की तरफ से चीन के 59 एप पर प्रतिबन्ध लगाने से TikTok की पैरंट कंपनी बाइटडांस को 6 अरब डॉलर (45,309 करोड़ रुपए) का बड़ा नुकसान हो सकता है।
प्रतिबंधित किए जाने से पहले टिकटॉक भारत में काफी मशहूर वीडियो एप्लिकेशन था, जिसकी पहुँच सुदूर गाँवों तक थी। इस एप के लगभग 20 करोड़ यूजर्स अकेले भारत में थे, जो इस एप पर शॉर्ट वीडियोज अपलोड कर के मनोरंजन करते थे।
केंद्र सरकार ने बीते दिनों इस एप पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद लिबरल गिरोह आग-बबूला हो उठा। इसके अलावा हेलो, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउजर समेत 58 और चीनी ऐप को प्रतिबंधित कर दिया था। 
इधर वरिष्ठ वकील और कॉन्ग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार (जुलाई 1, 2020) को कहा कि वो चीनी ऐप टिकटॉक की तरफ से कोर्ट में पैरवी नहीं करेंगे। सिंघवी ने बताया कि टिकटॉक के लिए उन्होंने एक साल पहले सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की थी और वे जीते भी थे। हालाँकि, इस बार वो कोर्ट में चीनी ऐप के लिए खड़े नहीं होंगे।
इससे पहले देश के शीर्ष वरिष्ठ अधिवक्ताओं में शुमार पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने भी चीनी ऐप टिकटॉक का मुकदमा लड़ने से इनकार कर दिया। रोहतगी ने बुधवार को कहा कि वह एक चीनी ऐप के लिए भारत सरकार के खिलाफ अदालत में खड़े नहीं होंगे। 
अवलोकन करें:-
About this website

NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने NaMo ऐप पर प्रतिबंध लगाने की माँग करते हुए आरोप...
जहाँ एक तरफ भारत में कुछ प्रपंची वामपंथी और विपक्षी नेता ये कह रहे थे कि मोदी सरकार द्वारा 59 चीनी एप्लिकेशंस को बैन करने से चीन का क्या बिगड़ जाएगा, वहीं दूसरी तरफ चीन भारत के इस क़दम से बौखला गया है और उसने अपने बयान में कहा है कि वो जल्द ही इसकी पूरी समीक्षा कर के आगे क़दम उठाएगा। चीन ने कहा है कि वो भारत सरकार के इस क़दम से ख़ासा चिंतित है।

फैजल सिद्दीकी ने TikTok पर एसिड अटैक को किया प्रमोट, 1.34 करोड़ हैं फॉलोवर

फैज़ल सिद्दीकी एसिड अटैक TikTok
टिक-टॉक पर एसिड अटैक का महिमामंडन: फैज़ल सिद्दीकी पर कार्रवाई की माँग
सोशल मीडिया एप्लीकेशन टिक-टॉक (TikTok) पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एसिड अटैक का महिमामंडन किया गया है। ट्विटर पर लोगों ने फैज़ल सिद्दीकी के इस वीडियो को लेकर नाराज़गी जताई और कार्रवाई की माँग की। अतुल आहूजा ने इस वीडियो को लोगों के सामने रखते हुए कहा कि एसिड अटैक झेलने का अर्थ क्या है, ये शायद ही कोई समझ सकता हो। उन्होंने लिखा कि इससे डरावना शायद ही कुछ हो।
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अतुल ने कहा कि टिक-टॉक (TikTok) पर किसी को इस तरह से एसिड अटैक को मजाक बना देने का अर्थ है कि एसिड अटैक झेलने वाली महिलाओं को रोज होने वाली पीड़ा का मखौल उड़ाना। ये वीडियो टिक-टॉक (TikTok) पर फैज़ल सिद्दीकी ने डाला है। फैज़ल के फॉलोवरों की संख्या 1.34 करोड़ है। इस वीडियो में फैज़ल कहता है- “उसने तुम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था?” इसके बाद लड़की के चेहरे पर एक लिक्विड फेंका जाता है और उसका चेहरा पूरा जल जाता है।
I have filed complaint Faizal Siddiqui for the tiktok video promoting acid attack towards our women.
This type of act shouldn't be promoted and strict action should be taken@Rajput_Ramesh @MODIfiedVikas @indiantweeter @TajinderBagga https://t.co/NohTPDzhxi pic.twitter.com/1NkuxJaDQ7
— Ashish (@go4ashi) May 17, 2020</blockquote>
सामाजिक कार्यकर्त्ता आशीष ने तो इस वीडियो के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि इस तरह से टिक-टॉक (TikTok) पर एसिड अटैक को प्रोमोट किया जाना बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि टिक-टॉक (TikTok) के नवाब गैंग का हिस्सा फैज़ल सिद्दीकी ख़ुद को सोशल इन्फ्लुएंसर बताता है। उन्होंने लिखा कि इस तरह के वीडियो के द्वारा ये दिखाया जा रहा है कि अगर कोई महिला आपको रिजेक्ट करती है तो आप उस पर एसिड अटैक कर के इसका बदला लो, जो ग़लत है।

फैज़ल सिद्दीकी ने दीपिका पादुकोण की फ़िल्म ‘छपाक’ का समर्थन किया था, जिसमें एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की व्यथा दिखाने का दावा किया गया था। दीपिका फिल्म के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं, इसीलिए फैज़ल ने ऐसा किया था। दीपिका ने भी एसिड अटैक को लेकर लोगों को वीडियो बनाने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी। उनके टिक-टॉक चैलेन्ज को लोगों ने एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं के दर्द का मजाक बताया था।
कुछ लोगों ने इस वीडियो में एक्ट करने वाली युवती के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की माँग की और कहा कि एक महिला होने के नाते उसे तो कम से कम एसिड अटैक पीड़ितों की व्यथा के बारे में सोचना चाहिए था लेकिन फिर भी वो इस क्रूर अपराध के महिमामंडन में हाथ बँटा रही है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग कर के कार्रवाई की माँग की। शर्मा ने कहा कि वो टिक-टॉक (TikTok) और पुलिस, दोनों के समक्ष इससे लेकर जाएँगी।

पाकिस्तान Tik Tok : ‘आप नंगा होके मुझे दिखाते थे… गलत-गलत किस्म की हरकतें करते थे’

शेख रशीद, हरीम शाह, TikTokटिकटॉक स्टार हरीम शाह अक्टूबर में भी एक बार चर्चा में आई थीं। तब उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में घुसकर वीडियो बनाया था। और तो और, उन्होंने उस कुर्सी पर बैठकर टिकटॉक वीडियो बनाया था, जिस पर खुद प्रधानमंत्री इमरान खान बैठते हैं। तब पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हुई थी।
पाकिस्तान में भी टिकटॉक बहुत फेमस है। और वहाँ की टिकटॉक स्टार हैं हरीम शाह। हमेशा चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर हैं। साथ में वहाँ के रेल मंत्री शेख रशीद को भी लपेट लिया है। दोनों का 15 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो गया है। लोग मजे ले रहे हैं।
पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार हरीम शाह ने दरअसल एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो रेल मंत्री शेख रशीद से बात कर रही हैं। वीडियो में हरीम शाह मंत्री से कहती हैं, “अच्छा मेरी बात सुनें। मैंने आज तक आपका कोई राज फाश नहीं किया। फिर आपने मुझसे बातचीत बंद क्यों कर दी?” इसके जवाब में मंत्री शेख रशीद कहते हैं, “नहीं कुछ नहीं जी, अल्लाह मालिक है।”
यहाँ तक बात बड़े रोमांटिक टोन में हो रही थी। लेकिन इसके बाद अचानक से हरीम शाह ने अपना टोन कड़ा कर लिया और रेल मंत्री को सुनाया, “क्या अल्लाह मालिक है, आप नंगा होके मुझे दिखाते थे। वीडियो पे गलत-गलत किस्म की हरकतें करते थे।” इतना सुनते ही रेल मंत्री शेख रशीद के तो जैसे तोते उड़ गए। उन्होंने तुरंत फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।

दूसरी ओर पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद भी कम बड़े ‘चर्चावान’ व्यक्ति नहीं हैं। यह कभी खुद को भारत के मुस्लिमों की आवाज़ बताते हैं और सीमा पर लड़ने की धमकी देते हैं। एक बार लगभग दिमागी संतुलन खोकर परमाणु धमकी भी दे डाली। यह और बात है कि बेचारे को प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हैं बिजली का झटका भी लग चुका है।
मजेदार बात यह है कि इससे पहले रशीद खान और हरीम शाह की सेल्फी काफी चर्चा में रही थी। पाकिस्तानी मीडिया की बात करें तो कुछ का यह कयास भी है कि मंत्रीजी का कोई गहरा राज हरीम के हाथ लग गया है, इसलिए वो इतने ‘अकड़’ में बात कर रही हैं।

Bigg Boss फेम एजाज खान पर कसा पुलिस का शिकंजा

बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में झारखंड में तरबेज अंसारी की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने टिक टॉक सेलिब्रिटीज के खिलाफ केस दर्ज किया था। टिक टॉक 07 ग्रुप ने तबरेज अंसारी मामले में विवादित वीडियो बनाया था। एजाज ने इस वीडियो का समर्थन किया था। एजाज खान ने भी टिक टॉक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग की मिमिक्री की थी और मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया था। वीडियो में एजाज 7 आरोपियों में से एक के साथ नजर आए थे। जिसमें उन्होंने एक धर्म विशेष पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘अब अगर कोई आतंकी बनता है तो कुछ मत कहना।’ हालांकि यह ऐसा पहला मामला नहीं है जिसने एजाज खान को सुर्खियों में ला दिया हो। इससे पहले भी एजाज इन 5 वजहों से विवादों में रहे।
View image on Twitterबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की हाल ही में एक सेल्फी काफी वायरल हुई। इस सेल्फी में वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पोज देते हुए दिखे। जहां एक ओर इस सेल्फी ने सोशल मीडिया पर खूब लाइम लाइट मिली तो वहीं बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने इस पर ऐसी बात बोल दी जिसे जानकर आपको हैरानी होगी। एजाज खान ने ट्विटर पर इस सेल्फी को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया कि पलभर में ही #StandwithAzazKhan ट्रेंड होने लगा। एजाज ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘सीनियर बच्चन इस शख्स ने कई मासूम बच्चों और लोगों को मारा है। आज आपने और जो लोग इस सेल्फी में मौजूद हैं उन्होंने अपनी मेरी नजरों में इज्जत खो दी।
मॉडल ऐश्वर्या चौबे ने एजाज खान पर बदसलूकी करने और अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया था। पुलिस ने एजाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद एजाज को बोरीवली हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की मानें तो एजाज ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर बाद में उसे डिलीट कर दिया था। ऐश्वर्या का कहा था कि एजाज ने फोटो के अलावा कई अश्लील मैसेज भी भेजे थे। इस मामले में पुलिस ने एजाज को गिरफ्तार कर लिया था।
इससे अलावा एजाज का एक वीडियो सामने आया था। इसमें एजाज ‘बिग बॉस 12’ में आई खान सिस्टर्स को नसीहत देते हुए दिखाई दिए थे। एजाज ने वीडियो में कहा था कि सबा और सोमी खानों की इज्जत बचाए रखें। वीडियो में एजाज यह भी कहते हुए दिखाई दिए थे कि खान सिस्टर्स को थोड़ा धीरे चलना चाहिए। अगर वह मास्टरमाइंड बनकर किसी प्लानिंग से खेलेंगी तो पकड़ी जाएंगी। 
इससे पहले एजाज पर मॉडल के साथ अश्लील हरकत करने और मारपीट का आरोप लग चुका है। उस वक्त कहा गया था कि महिला मॉडल को देख एजाज खान ने अश्लील गाना गाना शुरू कर दिया। इसके बाद पूरा मामला बढ़ गया। यह फैशन शो का कार्यक्रम नवी मुंबई के वाशी में था जिसमें एजाज खान को इनविटेशन भेजा गया था। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में एजाज खान ने हंगामा किया। इस इवेंट में मौजूद लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
एजाज खान पर ड्रग्स लेने का आरोप लग चुका है। एजाज के पास से नशे की 8 गोलियां बरामद की गई थी। नवी मुंबई पुलिस ने एजाज को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। जब पुलिस ने एजाज को पकड़ा तो वो नशे में धुत थे और जमीन पर गिर पड़े थे। पुलिस ने एजाज के दो फोन भी जब्त कर लिए थे।