बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में उपचुनाव का जोर चल रहा है। मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर सभी की नजर है, लेकिन इस बीच कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी इमरती देवी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘आइटम’ कह डाला।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती इमरती देवी के बारे में कहा, “आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ये क्या आइटम है।” (इतना कहने के बाद श्री कमलनाथ ने जनता की तरफ देखा, खिलखिला कर हँसे, फिर दोहराया ये क्या आइटम है, और मुस्कुराए, उनके समर्थकों ने तालियाँ बजाई और ठहाके लगाए।) हैरानी की बात यह है कि स्टेज पर विराजमान महिलाएं भी कमलनाथ के "आइटम" कहने पर ठहका लगाना, प्रमाणित कर रहा है, कांग्रेस में महिलाओं की हैसियत।
जबसे कांग्रेस की बाग़डोर सोनिया गाँधी के हाथ आयी है, पार्टी चुनाव-दर-चुनाव अपना जनाधार खो रही है। हिन्दू धर्म का अपमान करने के साथ-साथ शायद नारी अपमान करना पार्टी का मूल सिद्धांत बन गया है। हिन्दू विरोधी का आरोप पूर्व राष्ट्रपति (स्व)प्रणव मुखर्जी अपनी पुस्तक के माध्यम से लगा चुके हैं।
#WATCH: Our candidate is not like her... what's her name? (people shout Imarti Devi, who is former State Minister) You know her better and should have warned me earlier... ye kya item hai: Former Madhya Pradesh CM & Congress leader Kamal Nath pic.twitter.com/eW76f2z8gU
— ANI (@ANI) October 18, 2020
Kamal Nath = Digvijay Singh = Azam Khan
— Arjun Singh Bisht (@Arjun_SBisht) October 18, 2020
Yahan Priyanka Gandhi @priyankagandhi ko Maa, Behan aur Betiyan khatre me najar nhi aayengi...
The Imarti Devi that @OfficeOfKNath is talking about is his Wife, Daughter, Sister or nickname of @RahulGandhi's Sister @priyankagandhi ??
— Raman (@SaffronDelhite) October 18, 2020
I am convinced that in @INCIndia thats how they call women..item, tunch-maal etc.
Kyon @digvijaya_28 ?
Shame! https://t.co/u6qRMMR4ce
मध्य प्रदेश के डबरा में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र राजेश के लिए प्रचार करने पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से भाषण देते वक्त कहा, “सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं। यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूँ आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ‘यह क्या आइटम है।”
इमरती देवी, उन पूर्व विधायकों में से एक हैं जिन्होंने कॉन्ग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है।
कमलनाथ पर भड़के शिवराज
कमलनाथ जी!
इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गाँव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं।
कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 18, 2020
इतनी शर्म किसी कों रेपी सेंगर पर नहीं आई, बस कौसने के लिये दूसरे दल का नेता चाहिये। कमलनाथ जी का बयान निंदनीय है। नेताओं से महिलाओं को दूर ही रहना चाहिये। मैं भाजपा कांग्रेस नहीं सभी के लिये कह रहा हूं। जिसको शर्म आ रही है, उनको हनीट्रेप केस याद है या नहीं।
— Sachin Baviskar (@SBaaiskar) October 18, 2020
माननीय मुख्यमंत्री जी और मंत्री जी,आप लोग कैसे ये आसानी से देख रहे है,कि मध्यप्रदेश के तकनीकी शिक्षा में कार्यरत अतिथि विद्वानों को मार्च के बाद से ना ही पूरा वेतन मिला है और ना नये सत्र में रेजोइनिंग हो पाई है।चुनाव के समय तो उनके लिए 2शब्द बोल कर उन्हें नियमितीकरण की उम्मीद दे।
— rishabh pastariya (@rishabhpastariy) October 18, 2020
कमलनाथ जी!
इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गाँव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं।
कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।
इतनी शर्म किसी कों रेपी सेंगर पर नहीं आई, बस कौसने के लिये दूसरे दल का नेता चाहिये। कमलनाथ जी का बयान निंदनीय है। नेताओं से महिलाओं को दूर ही रहना चाहिये। मैं भाजपा कांग्रेस नहीं सभी के लिये कह रहा हूं। जिसको शर्म आ रही है, उनको हनीट्रेप केस याद है या नहीं।
— Sachin Baviskar (@SBaaiskar) October 18, 2020माननीय मुख्यमंत्री जी और मंत्री जी,आप लोग कैसे ये आसानी से देख रहे है,कि मध्यप्रदेश के तकनीकी शिक्षा में कार्यरत अतिथि विद्वानों को मार्च के बाद से ना ही पूरा वेतन मिला है और ना नये सत्र में रेजोइनिंग हो पाई है।चुनाव के समय तो उनके लिए 2शब्द बोल कर उन्हें नियमितीकरण की उम्मीद दे।
— rishabh pastariya (@rishabhpastariy) October 18, 2020मगरूर नेता को सबक सिखाने का समयः सिंधिया
कमलनाथ की उक्त टिप्पणी पर पूर्व कॉन्ग्रेस और वर्तमान में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “एक गरीब और मजदूर परिवार से आगे आईं दलित नेता इमरती देवी जी को आज डबरा में आइटम और जलेबी कहना अत्यंत निंदनीय और आपत्तिजनक है। ये कमलनाथ जी की मानसिकता को भी दर्शाता है। महिलाओं के साथ ही समूचे दलित समाज का अपमान करने वाले ऐसे मगरूर नेता को सबक सिखाने का समय आ गया है।”
एक गरीब और मजदूर परिवार से आगे आईं दलित नेता इमरती देवी जी को आज डबरा में आइटम और जलेबी कहना अत्यंत निंदनीय और आपत्तिजनक है - ये कमलनाथ जी की मानसिकता को भी दर्शाता है। महिलाओं के साथ ही समूचे दलित समाज का अपमान करने वाले ऐसे मगरूर नेता को सबक सिखाने का समय आ गया है I pic.twitter.com/ipz2jCYkOV
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 18, 2020
Rishikesh aap kis ke sath ho
— NARAYAN SAHAY (@NarayanNsg1558) October 18, 2020
भाई साहब...
— 🚩🚩कुन्दन तिवारी🚩🚩 ●◼▬▬▬۩ॐ۩▬▬▬◼● (@KundanTiwary12) October 18, 2020
ये कोई नेता थोडी है - जो भाषा की मर्यादा को ध्यान में रखकर बात करेगा ! ये सिक्ख नरसंहार कराने वाला सजायाफ्ता कैदी है। जो लचर कानून व्यवस्था और अप्रसांगिक भारतीय संविधान के कारण खुलेआम घूमकर घूमकर उल जलूल बोलता रहता है।
@Dr_Uditraj हम भाजपा की दलित राजनेत्री इमरती देवी को @OfficeOfKNath द्वारा आइटम और जलेबी कहे जाने की कड़ी और घोर निंदा करते हैं । आप @priyankagandhi और @AcharyaPramodk @digvijaya_28 से बोलकर उन्हें मर्यादा म़े रहने की सलाह दिलवा दें,तो उचित होगा।https://t.co/HjQ07h8e10
— Mastana (@HarishK04131926) October 18, 2020
ये ओछी हरकतों के मालिक ही है कमलनाथ, लेकिन इससे भी निंदनीय ये है कि एक महिला का मजाक उड़ाया जा रहा है और आपतिजनक बाते की जा रही है वो भी एक कांग्रेस महिला सदस्य के सामने....और वो कांग्रेस महिला इन बातो से खुश भी हो रही है!!
— बाग़ी 🇮🇳 (@Sid_enlighten) October 18, 2020
कमलनाथ के बगल में एक महिला भी खड़ी है जब कमलनाथ एक महिला को आइटम बोल रहा है तो यह महिला कैसे हंस रही है। बहुत शर्म की बात है चुनाव आते रहेंगे जाते रहेंगे परन्तु किसी महिला पर असे बेहुदा फुहड़ता से बोलना यह कांग्रेस के संस्कार में ही हो सकता है।
— Karan Singh Rajput Hindustani.🇮🇳🇮🇳 (@KaranSi22380303) October 18, 2020
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने इमरती देवी को ‘जलेबी’ कहा था
इससे पहले कॉन्ग्रेस नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी के बारे में कहा था, “मैं कमलनाथ जी के संग कई जगह पर जनसभा करके आया हूँ। लेकिन आज डबरा में जो जनसभा देखी वैसे मैंने कहीं नहीं देखी और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता आने वाले 3 नवंबर को इमरती देवी को जलेबी बना देगी।”
कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने विरोध जताया है और इसे नवरात्र के दौरान महिलाओं का अपमान बताया है। बीजेपी का कहना है कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने उनकी ही पार्टी की नेता और पूर्व सांसद के बारे में जो कहा था उसका भी विरोध हुआ था और अब कमलनाथ इस तरह के बयान दे रहे हैं जो गलत है।
No comments:
Post a Comment