एक साल में अमित शाह को घाटा, बढ़ गई नरेंद्र मोदी की संपत्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल थोड़े और पैसे वाले हो गए हैं। वहीं अमित शाह के साथ ठीक उल्टा हुआ हैअमित शाह ने जो शेयर खरीदे थे, उसमें आई गिरावट के कारण पहले की तुलना में उनकी संपत्ति घट गई हैवहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संपत्ति में कोई खास बदलाव नहीं आया है उनकी संपत्ति उतनी ही है, जितनी पहले थी ये हम नहीं कह रहे हैं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ये जानकारी जनता को दी गई है

मोदी की संपत्ति कितनी है? 

प्रधानमंत्री मोदी की कुल संपत्ति दो करोड़ 85 लाख रुपए है पिछले साल मोदी के पास दो करोड़ 49 लाख की संपत्ति थी यानी मोदी की संपत्ति में लगभग 36 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है ये आंकड़ा 30 जून, 2020 का है मोदी ने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्‍सा टर्म डिपॉजिट्स और सेविंग्‍स अकाउंट्स में जमा कर रखा है मोदी के पास कुल एक करोड़ 75 लाख 63 हजार 618 रुपये की चल संपत्ति है

पिछले साल के मुकाबले उनकी चल संपत्ति 26.26% बढ़ी है इस बढ़त के पीछे उनके वेतन से हुई बचत और फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट से मिले ब्‍याज का दोबारा निवेश मुख्‍य कारण है मोदी के पास इनहैंड कैश 31,450 रुपए है स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI की गांधीनगर शाखा में 1,60,28,939 रुपए की एफडी है मोदी ने लाइफ इंश्‍योरेंस के अलावा नैशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट्स (NSCs) और इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर बॉन्‍ड्स लिए हैं उन्‍होंने NSCs में ज्‍यादा पैसा लगाया है और उनका बीमा प्रीमियम भी कम हो गया है मोदी के पास 8,43,124 के NSCs हैं बीमा का प्रीमियम 1,50,957 रुपये जाता है जनवरी 2012 में उन्‍होंने 20 हजार रुपये का इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर बॉन्‍ड खरीदा था जो अबतक मेच्‍योर नहीं हुआ है

मोदी की अचल संपत्तियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है मोदी के नाम पर गांधीनगर में एक जमीन है जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये है गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले उन्होंने ये जमीन खरीदी थी उस समय इसकी कीमत 1.3 लाख रुपए थी इसमें उनके परिवार का भी हिस्सा है मोदी पर किसी तरह का कोई लोन नहीं है मोदी के पास सोने की चार अंगूठिया हैं जिसकी कीमत एक लाख 50 हजार के आसपास है

अमित शाह की संपत्ति का क्या हुआ?

जून 2020 तक अमित शाह के पास 28.63 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जबकि पिछले साल उनके पास 32.3 करोड़ रुपये की संपत्ति थी अमित शाह के पास 10 अचल संपत्तिया हैं सभी गुजरात में हैं अमित शाह के पास 13 करोड़ 56 लाख की प्रॉपर्टी है, इसमें उनकी मां का भी हिस्सा है अमित शाह के पास इन हैंड कैश 15,814 रुपए है 1.04 करोड़ बैंक बैलेंस है 13.47 लाख की पेंशन और इंश्योरेंस पॉलिसी है44.47 की जूलरी और 2.79 फिक्स डिपोजिट है

शाह की नेटवर्थ में कमी आई है ऐसा हुआ है शेयर मार्केट में आई गिरावट की वजह से जिन शेयरों में उन्होंने निवेश किया था उसकी कीमत घटी है अमित शाह को विरासत में मिली संपत्ति की कीमत 12.10 करोड़ है जबकि उनकी खुद की संपत्ति 1.4 करोड़ है दोनों को मिला दें तो टोटल वैल्यू होता है 13.5 करोड़ पिछले साल यह 17.9 करोड़ था यानी संपत्ति की कीमत घटी है अमित शाह के पास 15.77 लाख रुपये की देनदारियां हैं उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 8.53 करोड़ रुपये है जो पिछले साल 9 करोड़ रुपए थी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संपत्ति पिछले साल की तुलना में बहुत अधिक नहीं बदली हैउन्होंने 1.97 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 2.97 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की है

No comments: