तनिष्क के विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है। लोगों का कहना है कि अपने प्रचार के जरिए तनिष्क ने लव जिहाद को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। इस वीडियो को देखकर लोगों का सवाल है कि इसमें आखिर क्यों हिंदु युवती की ही गोद भराई मुस्लिम परिवार में हो रही है, क्या ऐसी कल्पना भी मुस्लिम महिला को केंद्र में रख कर की जा सकती है।
कई स्वघोषित सेकुलर इस पर अपने सवाल खड़े कर रहे हैं। इनका पूछना है कि आखिर तनिष्क को इतना क्यों घेरा जा रहा है? क्या ऐसा तब भी होता जब प्रचार में धर्म को रिवर्स कर दिया जाता?
शायद ऐसे लोगों को यह ज्ञान नहीं है कि बीते समय में जब भी ऐसी कोशिशें हुईं तो ‘नाराज’ मजहबी भीड़ ने शहर के शहर जला डाले और अपना गुस्सा घरों पर बम फेंक कर निकाला है।
This sweet trap cost us our daughters. Until when this will contine in Secular India?
— सत्य अन्वेषक (@SatyaAnveshak) October 11, 2020
LJ support by #Tanishq - disgusting :-(
Trust not backed by historical precedence mostly result into cruelty, torture and suitcases.@madhukishwar @ShefVaidya @SanjeevSanskrit pic.twitter.com/SMGtXranXV
ऐसा सिर्फ aid या फिल्मों में होता है!
— urmila 🇮🇳Indian (@urmila2008) October 12, 2020
सच्चाई दिखाने की हिम्मत नहीं हैं तो झूठ भी मत दिखाओ #तनिष्क वालों!
अब गया वो जमाना की "जो भी आपलोगों ने दिखाया,जनता ने मान लिया उसी को सच"!!
This Diwali Tanishq शोरूम में जाइये 25/30 लाख का गहना पसंद कीजिये उनका डेढ़ दो घंटा खराब कीजिये फिर जब पैसे देने की बात आये तो साफ बोल दीजिये "अब्दुल" को बेच लो अपनी ज्वेलरी और वापस आ जाइये करके देखिए अच्छा लगेगा तनिष्क को "सेकुलरिज्म" का पाठ पढ़ाये #BoycottTanishqJewelry
— Vivek Verma (@VivekVe87395525) October 13, 2020
लड़का हिन्दू और लड़की मुसलमान दिखा देते तो secularism थोड़ा और मजबूत हो जाता। क्यों @TanishqJewelry वालो। इस AD से मिलती जुलती एक AD और बनाओ। हिम्मत करो, कोशिश करो।
— दीपक (@yadavirajput) October 12, 2020
@ippatel @ThePushpendra_ @SureshChavhanke @VHPDigital @swamidipankar #BoycottTanishq
— Hιɠԋ Tҽɱρҽɾ🎖️ (@RealIndian0001) October 12, 2020
इस वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि हिन्दू लड़की को मुस्लिम की बहू बना कर दिखाया जा रहा है जो #लव_जिहाद दिख रहा है । हिंदुओं के धर्म पर गहरा आघात पहुँचाया जा रहा है , जो ठीक नहीं है । 😠 pic.twitter.com/waHsAh33Qe
Kabhi halala pe bhi video banaya jay
— Yogesh Kumar (@YogeshK14359794) October 12, 2020
बहिष्कार तनिष्क ज्वेलर्स
— Madan Tyagi (@MadanTy09922703) October 12, 2020
दुल्हन को हिन्दू ही दिखाया
हिन्दू ही साफ्ट टारगेट क्योँ?
सोशल मीडिया पर टाटा समूह के ‘Titan’ की सब्सिडियरी कम्पनी ‘Tanishq’ ज्वेलरी के नए प्रचार वीडियो को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ क्योंकि इसमें ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे। अब कुछ लोगों ने ‘Tanishq’ की वेबसाइट पर सर्च रिजल्ट्स को लेकर विरोध दर्ज कराया है। इसकी वजह है कि ‘हिन्दू’ और ‘मुस्लिम’, इन दोनों कीवर्ड्स को लेकर जो सर्च रिजल्ट्स आ रहे हैं, वो चौंकाने वाले हैं।यह विज्ञापन उस टाटा समूह से है जिसके मालिक रतन टाटा के पूर्वज खुद फारस की खाड़ी यानी आज के ईरान से मुसलमानों के कहर से बचने के लिए भाग कर आये थे।विचारणीय।
— mukesh m parihar (@mukeshmparihar) October 13, 2020
Search results- on their website for two words - "Hindu" and "Muslim", and their respective results pages. pic.twitter.com/I49OXLiTnN
— Baba (@Dharmicbaba) October 12, 2020
सोशल मीडिया पर ‘धार्मिक बाबा’ नाम के ट्विटर हैंडल ने दोनों कीवर्ड्स डाल कर ‘Tanishq’ की वेबसाइट पर सर्च किया और जो भी परिणाम आए, उनका स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें देखा जा सकता है कि सर्च बॉक्स में ‘मुस्लिम’ कीवर्ड डालने पर कुल 352 रिजल्ट्स दिखाए जाते हैं। इसमें किस्म-किस्म की अंगूठियों से लेकर कई तरह के गहने दिखाए जाते हैं। वहीं ‘हिन्दू’ कीवर्ड पर चौंकाने वाले परिणाम आते हैं।तनिष्क ज्वेलर की मक्कारी अब खुलकर सामने आ रही है अपने व्यपार के लिए देश व धर्म को भी बेच सकते हैं ये लोग , देश में हिंदू लड़कियां रोज जिहाद की शिकार हो रही है लेकिन इनको तो अपना एजेंडा चलाना दुख की बात ये है कि कुछ हिंदू मूर्ख अभी भी भाईचारा में लगे हुए हैं।
— इंद्रेश वैश्य (राष्ट्रवादी ) (@IndreshBais) October 13, 2020
शेयर किए जाए रहे स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, ‘Tanishq’ की वेबसाइट पर ‘हिन्दू’ कीवर्ड से एक भी परिणाम उपलब्ध नहीं है। इस कीवर्ड को सर्च करने के बाद बताया जाता है कि कोई परिणाम सामने नहीं आता है। इसमें स्पेलिंग को डबल चेक करने की बात की जाती है। लोगों का कहना था कि दोनों के लिए अलग-अलग रवैया क्यों अपनाया जा रहा है। एक के लिए 352 प्रोडक्ट्स और एक के लिए एक भी नहीं।
अक्टूबर 9, 2020 को ‘तनिष्क ज्वेलरी’ का एक नया प्रचार वीडियो आया, जिसमें एक गर्भवती हिन्दू महिला की मुस्लिम परिवार में गोदभराई की रस्म दिखाई गई है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि गहनों से लदी हुई एक महिला गोदभराई की रस्म के लिए तैयार हो रही है। जानने लायक बात ये है कि ‘तनिष्क ज्वेलरी’ की इस वीडियो में जिस जोड़े को दिखाया गया है, वो इंटरफेथ कपल होता है, अर्थात पति-पत्नी अलग-अलग धर्म के होते हैं।
विज्ञापन (वीडियो) तनिष्क के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किया गया था जिसे फ़िलहाल प्राइवेट कर दिया गया है। इसके अलावा, 2 दिनों से ट्विटर पर तनिष्क ज्वैलर्स के बहिष्कार का हैशटैग भी ट्रेंड में रहा था। हालाँकि, प्रचार वीडियोज में इस तरह की चीजें दिखाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले ‘सैफ एक्सेल’ और ‘रेड लेबल टी’ इसी तरह की हरकतें कर के जनता का विरोध झेल चुके हैं।
‘लव जिहाद’ की कई खबरों के बीच आए इस वीडियो में महिला को पारम्परिक साड़ी, बिंदी और गहने पहने हुए दिखाया गया है। हालाँकि, उसके साथ परिवार में जो अन्य लोग हैं, वो मुस्लिम हैं। उसके साथ जो बुजुर्ग महिला दिख रही है, उसने बिंदी भी नहीं लगाई है। परिवार के लोग गहनों से लदी हिन्दू महिला को सरप्राइज के लिए बगीचे में लेकर जा रहे होते हैं। बैकग्राउंड में दीपमालाएँ हैं और नटराज की प्रतिमा भी है। मुस्लिम परिवार को एकदम ‘सहिष्णु’ दिखाने का प्रयास किया गया है।
साथ ही मुस्लिम परिवार का बुजुर्ग भी साज-सजावट में व्यस्त रहता है। बैकग्राउंड में एक महिला कहती है, “रिश्ते हैं कुछ नए-नए, धागे हैं कुछ कच्चे-पक्के। अपने बल से इन्हें सहलाएँगे, प्यार पिरोते जाएँगे। एक से दूजा सिरा जोड़ देंगे, एक बँधन बनते जाएँगे।” इस वीडियो में भरा-पूरा मुस्लिम परिवार दिखता है, जहाँ बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक गर्भवती महिला को सरप्राइज देने के लिए बगीचे में इन्तजार कर रहे हैं।
अंत में वो महिला अपनी सास से पूछती है, “ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?” इस पर उसकी सास उसे जवाब देती है, “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?“इसके बाद ‘एक जो हुए हम, तो क्या ना कर जाएँगे।‘ के साथ इस वीडियो में ‘एकता’ की बात की गई है। हालाँकि, ध्यान देने वाली बात है कि इसमें दिखाया गया है कि एक हिन्दू महिला की मुस्लिम परिवार में शादी हुई है, जहाँ लोग उसे खासा प्यार कर रहे हैं।
विडम्बना देखिए कि ये वीडियो तब आया है, जब 19 साल के राहुल राजपूत को दिल्ली के आदर्श नगर में उसकी लड़की दोस्त के भाई मुहम्मद और अफरोज ने सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि दोनों आपस में प्यार करते थे। किशोरी ने बताया कि वो कहती रही कि राहुल की तबियत खराब है, उसे मत मारो – लेकिन वो उसे पीटते रहे। किशोरी ने बताया कि उसके भाइयों ने उसकी एक न सुनी। राहुल को धोखे से मिलने के लिए उसके भाइयों द्वारा बुलाया गया था।
Let me clarify why is it next to impossible for #Hindus to win this ongoing Ideological/ civilizational war with us #Muslims:
We #Muslims attack #Hinduism.
You #Hindus attack only Traitors & Pakistan!
We fight for #Islamic cause.
You fight for #Nationalist cause! ...(1/12)
हालाँकि, प्रचार वीडियोज में इस तरह की चीजें दिखाना कोई नई बात नहीं है। इसी तरह ‘सर्फ एक्सेल’ के ‘रंग लाए संग’ इस टैग लाइन से जारी किए गए विज्ञापन में हिन्दू-मुस्लिम सेंटीमेंट उछालने की कोशिश की गई थी। इसकी आड़ में बच्चों के कोमल मन में भी ज़हर बोने का सुनियोजित प्रयास किया गया था। इस वीडियो में हिन्दू बच्ची अपने साइकिल के पीछे बैठाकर मस्जिद छोड़ने जाती है। शबाना आजमी ने इस वीडियो में अपनी आवाज़ भी दी थी।
1 comment:
Boycott tanisque...
Post a Comment