प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नवंबर 24, 2020 को शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के आवास और दफ्तर पर छापेमारी की। यह छापेमारी सरनाईक के मुंबई और ठाणे के 10 ठिकानों पर की गई। उन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है, जिसके कारण ईडी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। तलाशी अभियान के बाद ईडी के अफसरों ने ठाणे स्थित ठिकाने से सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक को हिरासत में ले लिया और उसे अपने साथ ले गए।
56 वर्षीय शिव विधायक ठाणे में एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं और मुंबई और आस पास के होटल और क्लबों के हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में भी कारोबार करते हैं। वह मीरा भायंदर, शिवसेना की कम्युनिकेशन लीडर भी हैं। विहान ग्रुप ऑफ कंपनीज के अलावा ठाणे में उनके कई व्यवसाय हैं। बताया जा रहा है कि ईडी को इस बात का शक है कि प्रताप सरनाईक और टॉप्स सिक्योरिटी एजेंसी के बीच में हुए आर्थिक लेनदेन में कुछ घोटाला हुआ है। शिवसेना नेता सरनाईक पर माफिया और कॉन्ट्रैक्टर से पैसे लेने के आरोप लगते रहे हैं।जानकारी के मुताबिक सरनाईक 1980 के दशक में ठाणे में ऑटोरिक्शा चलाते थे।
2009 में ओवला-मजीवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए रिक्शे से पहुँचे थे। वो भी रिक्शे में बैठकर नहीं, बल्कि रिक्शा चलाकर।SS MLA #PratapSarnaik, accused of money laundering by @dir_ed, was an auto rickshaw driver in the 1980s. He declared assets of Rs 143 crore today in his 2019 election affidavit. @ShivSena can clearly be an excellent entrepreneurial startup pic.twitter.com/GHXASyejjd
— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) November 25, 2020
सरनाईक ने उस समय बताया था कि उन्होंने 1984 से 1989 तक रिक्शा चलाकर अपना जीवन-यापन किया था। उस समय उन्होंने अपनी संपत्ति 16 करोड़ बताई थी। वहीं 2019 विधानसभा चुनावों से पहले दायर अपने हलफनामे में उन्होंने 143 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की। यानी कि 10 साल में उनकी संपत्ति में 800% की बढ़ोतरी हुई।
Relived my past as i rode across wards in a rickshaw.Reminded me of my midnights in Dombivli as a rickshaw driver. pic.twitter.com/sBtyOqw1c4
— Pratap Baburao Sarnaik (@PratapSarnaik) September 4, 2014

वहीं प्रताप सरनाईक बीजेपी पर काफी आक्रामक रहते हैं और बीजेपी पर निशाना साधने से चूकते नहीं हैं। प्रताप सरनाईक कलर्स टीवी चैनल के रियलिटी शो बिग बॉस में कुमार शानू के बेटे जान शानू के मराठी के खिलाफ बोलने का मुद्दा भी उठा चुके हैं।
वहीं सरनाईक पिछले कुछ हफ्तों में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी के आलोचक रहे हैं। उन्होंने रनौत के खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी, जब अभिनेत्री ने मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर बताया था। सरनाईक ने कंगना के मुँह तोड़ देने की भी धमकी बात कही थी। इस पर ट्विटर पर लोगों की प्रक्रियाएं भारतीय राजनीती की सच्चाई को उजागर कर रही है :-
Pawar has sugar factory in kenya and in brasil also.
— Nirmal Ganguly (@NirmalGanguly) November 25, 2020
Even Avinash Bhosale of pune is stooge of shiv sena. He was a rikshaw driver, no he own Westin Hotel pune, Sun and Sand hotel pune. 1000 crore bungalow with helipad.
— Nirmal Ganguly (@NirmalGanguly) November 25, 2020
All he has made money, he was big contractor of krishna valley project. Till date there is no krishna cannal exist
Question is Money laundering from where and who all are involved? Are there any terror links ? They should be booked under UAPA.
— upadhyaybs (@iupadhyaybs) November 25, 2020
Politics is the only way one can become rich and powerful without any education in our country . This culture even a clean image like Modi is not willing to wipe out why?
— sarita (@SaritaSapphire) November 25, 2020
He is also from Tapola, his relative Abha Shinde also has two hotel illegaly constructed in tapola and in mahebleshwar
— Nirmal Ganguly (@NirmalGanguly) November 25, 2020
A real Journalist would have questioned how an Auto Driver turned Politician become a crorepati, instead of linking raid by investigation agency with politics.
— Observer (@Raghuva69480747) November 25, 2020
But Prestitutes are trying to whitewash corruption allegation on behest of Political bosses.@brajeshksingh @vikasbha pic.twitter.com/9JvjHewLz7
All नेता are corrupt भ्रष्टाचारी, सब के नेता लोग पहले Koyi फल फ्रूट बेचते थे अब 10000000 करोड़ के मालिक बन के बैठ गए हे
— //जय श्री राम // (@4593vv) November 25, 2020
Indeed, look at the wealth of @OfficeofUT & his son #babypenguinadityathackeray where UT’s grandfather was columnist and father was cartoonist. Thackeray family never worked but they have enormous wealth. Curious to know their source of income as well.
— jsKool (@js_kool) November 25, 2020
No comments:
Post a Comment