तुर्की के इस्लामी नेता अदनान ओकतार को 1075 साल की जेल
तुर्की में अदनान ओकतार नामक एक मुस्लिम नेता को इस्ताम्बुल की अदालत ने 1075 वर्षों के कड़े कारावास की सज़ा सुनाई है। मजहबी उपदेशक अदनान अपनी 1000 गर्लफ्रेंड्स के साथ ज़िंदगी बिता रहा था। हालाँकि, उनमें से अधिकतर महिलाओं ने उस पर बलात्कार और जबरन सम्बन्ध बनाने के आरोप लगाए हैं। वो तुर्की में मुस्लिमों के एक पंथ का मजहबी मुखिया है। यौन शोषण से लेकर देशविरोधी जासूसी तक, पिछले 1.5 वर्ष से उस पर ये मामले चल रहे थे।
अदनान ओकतार महिलाओं का सार्वजनिक रूप से भी सम्मान नहीं करता था और उनके लिए ‘बिल्लियाँ’ शब्द का इस्तेमाल करता था। अब तक उसके 236 अनुयायियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है और उसके संगठन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। उसके खिलाफ सैन्य जासूसी, प्रताड़ना, अपहरण, फोन टैपिंग, धोखाधड़ी, धमकी, हत्या का प्रयास, जालसाजी और यौन शोषण के आरोप भरे पड़े हैं।
अदनान ओकतार को प्लास्टिक सर्जरी कराई हुई महिलाओं के साथ टीवी शोज में डांस करना भी खासा पसंद था। सुनवाई के दौरान उसके खिलाफ एक के बाद एक कई शॉकिंग डिटेल्स सामने आए। छापेमारी के दौरान उसके घर से 69,000 गर्भ-निरोधक गोलियाँ निकलीं। उसने खुद ही जज को बताया था कि उसकी 1000 गर्लफ्रेंड्स हैं। उसने अदालत को यह भी बताया था कि महिलाओं के दिल में उसके दिल में लगातार प्यार उमड़ता रहता है और एक मुस्लिम की यही तो खूबी है।
A Court in Istanbul slapped cult leader Adnan Oktar with over 1,000 years in prison for 10 separate crimes, according to a judicial source. #NepalPMOnWIONhttps://t.co/KrfhImNrye
— WION (@WIONews) January 11, 2021
Turkey Islamic televangelist cult leader Adnan Oktar was sentenced to almost 1,100 years in prison on charges of sexual abuse of minors, as well as espionage and leading a criminal organization https://t.co/opIgfatpR5
— Borzou Daragahi 🖊🗒 (@borzou) January 12, 2021
A Turkish Islamic televangelist gets sentenced to 1,075 years in jail for running a decades-old cult whose members were accused of crimes ranging from sexual assault to blackmail, money laundering and even espionage https://t.co/ljVnV4jH6l
— Bloomberg (@business) January 11, 2021
So just found out the notorious Adnan Oktar (aka Harun Yahya) has been sentenced to 1,075 years and three months in prison for sexual abuse and trafficking.
— abutopi (@abutopi) January 12, 2021
What a downfall. pic.twitter.com/V8xH2fKVLT
Turkish court slaps cult boss Adnan Oktar with over 1,000 years in prison for 10 separate crimes, including sexual abuse https://t.co/GFFVIq2CSa
— TRT World (@trtworld) January 11, 2021
उसने इसे ‘प्यार’ नाम देते हुए कहा था कि मनुष्य के लिए ये सबसे खास होता है। वो कहता था कि उसके पास बाप बनने की असाधारण क्षमता है। अदनान का ‘N9’ नाम का टीवी चैनल भी चलता है और वह कई सेक्स स्कैंडल्स में भी लिप्त रहा है। महिलाओं ने बताया कि अदनान ओकतार ने कई महिलाओं का यौन शोषण कर के जबरन गर्भ-निरोधक गोलियाँ खिलाई हैं। तुर्की के कई अन्य मजहबी नेताओं ने उसकी निंदा की थी।
नाबालिगों के साथ भी अदनान ने बलात्कार किया था। तुर्की में इसके गैंग के लोग सबसे पहले किसी सुन्दर युवती को फाँसते थे और फिर उसके साथ रेप कर के उसे कहते थे कि इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया है। फिर ब्लैकमेल कर के इस्लाम को लेकर उन महिलाओं को उलटी-सीधी शिक्षाएँ दी जाती थीं। 1980 के दशक में कुछ अमीर अनुयायियों को उसने लुभाया था। वो यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट भी है। प्रासीक्यूटर ने बताया कि भारी मेकअप वाली महिलाओं को लेकर वो पागल था।
No comments:
Post a Comment