रेप के आरोप पर धनंजय मुंडे की सफाई
गायिका रेनू शर्मा द्वारा बलात्कार का आरोप लगाए जाने के बाद महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री व NCP के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे (Dhananjay munde) ने सफाई पेश की है। उनका कहना है कि उन्हें ब्लैकमेल किया गया और अब एक नैरेटिव बनाकर उनकी छवि बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है।
जनवरी 11, 2021 को रेनू शर्मा नाम की प्लेबैक सिंगर ने इस मामले में दर्ज शिकायत को ट्विटर पर साझा किया था। इसमें उन्होंने मुंडे पर रेप का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था कि जान को खतरा होने के बावजूद पुलिस उनकी शिकायत पर एक्शन नहीं ले रही।
I have lodged complaint of Rape @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice against #DhananjayMunde no action till now @PawarSpeaks @supriya_sule @UdhavThackeray . Oshiwara police station is not even accepting my written complaint @Dev_Fadnavis my life is in threat please help @narendramodi pic.twitter.com/mf4ZlHxd6A
— renu sharma (@renusharma018) January 11, 2021
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद मुंडे से सवाल किए जाने लगे। अब इसी के संबंध में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है और लंबा पोस्ट साझा करते हुए कहा कि पूरे मामले में उनके पक्ष को छिपाया गया।
उन्होंने कहा, “कुछ दस्तावेज मुझे लेकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए जा रहे हैं, जिसमें मुझे रेप का आरोपित कहा जा रहा है। महिला का नाम रेनू शर्मा है। दस्तावेज दर्शाते हैं कि उन्होंने मेरे ख़िलाफ़ शिकायत की है। ये सभी आरोप फर्जी हैं व केवल मुझे बदनाम व ब्लैकमेल करने के लिए हैं और सच्चाई इस प्रकार है।”
अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि वह करुणा शर्मा नाम की एक महिला की सहमति के साथ, साल 2003 से रिश्ते में हैं। उनके दो बच्चे भी हैं। वह दावा करते हैं, “मेरा परिवार, मेरी पत्नी और दोस्त सब इस बात को जानते हैं कि मैंने उन दोंनो बच्चों को अपना नाम दिया है। स्कूल से संबंधित हर प्रमाण में मेरा नाम उनके पिता के नाम की जगह पर मौजूद है। मेरे परिवार, बीवी और बच्चे भी इस रिश्ते को स्वीकारते हैं और दोनों बच्चों को परिवार का सदस्य मानते हैं।”
वह कहते हैं, “साल 2019 से करुणा, उसकी बहन रेनू और भाई ब्रिजेश ने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया और मुझसे पैसे माँगने लगे। उन्होंने मुझे मारने की धमकी भी दी। 12 नवंबर 2020 को मैंने इस बाबत एक शिकायत भी करवाई थी।”
मुंडे का कहना है कि नवंबर 2020 में करुणा ने उनसे जुड़ा बेहद पर्सनल और प्राइवेट मटेरियल सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। इस संबंध में उन्होंने हाईकोर्ट में केस भी दर्ज किया, लेकिन फिलहाल ये मामला विचाराधीन है। इसी दौरान दोनों पक्षों के वकीलों में सुलह की भी बात चल रही है। वह कहते हैं कि वो करुणा शर्मा के ख़िलाफ़ स्वयं हाईकोर्ट गए थे। लेकिन फैसला आना बाकी है इसलिए उनके लिए इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है।
उनके मुताबिक, इन्हीं सब चीजों के बाद रेनू ने फर्जी और बदनाम करने वाले आरोप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने शुरू किए। साथ ही दावा किया कि उन्होंने शादी के नाम पर उसका रेप किया। वह कहते हैं, सारे आरोप निराधार हैं और सब कुछ उनके पैसे लेने के लिए करुणा और ब्रिजेश के प्लान का हिस्सा है।
Having Relationship with 3 Women, Minister Dhananjay Munde must stay out from Maharashtra Cabinet till He gets Clean
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) January 12, 2021
3 महिलांशी संबंध असलेले मंत्री धनंजय मुंडे यांनी सद्य परिस्थिति स्पष्ट, होईपर्यंत महाराष्ट्र मंत्रिमंडळातून बाहेर रहावे @BJP4Maharashtra @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/rsKS5H0kfU
मुंडे की सफाई सामने आने के बाद भाजपा ने उन पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता किरिट सोम्मैया ने कहा है कि 3 महिलाओं के साथ संबंध बनाने वाले मंत्री धनंजय मुंडे को क्लिन चिट मिलने तक इस मामले से दूर रहना चाहिए।
ट्विटर पर लोगों द्वारा बलात्कार पर प्रश्नचिन्ह लगाना स्वाभाविक है,
Yeh Dhananjay Munde toh iis maamley mein mujhe challenge kar rahaa hai! pic.twitter.com/md3Xocsowj
— Rajesh (@naam_guum) January 12, 2021
Ya vr pan kahi bola pic.twitter.com/3uoTPEEhAC
— Amol Sarkate Patil (@amol00sarkate) January 12, 2021
यावर पण आधी काहीतरी बोला... मग आपण सगळे मुंडेंच्या घरासमोर बसून राजीनामा मागू... pic.twitter.com/ON5DmtrDyy
— Avadhut Sakhare (@AvadhutSakhare) January 12, 2021
@priyankac19 महिलाओ के सम्मान के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी छोड़कर आपने शिव सेना पार्टी जोईन करी थी। अब इस मंत्री पर लगे आरोप के बारे मे क्या राय है आपकी? आपकी सरकार क्या कार्रवाई करेगी? अगर कोई कार्रवाई नही हुई तो शिव सेना पार्टी से भी आप इस्तीफ़ा दे दोगी?
— Bhavanisinh Rajput (@Bhavanisinh007) January 12, 2021
Where in law is drinking banned?
— Chowkidar VSP (@VSP933) January 12, 2021
ओहो, तो आज तुम्हे पता चला की तुम्हारा रेप हो रहा था।
— अजेंद्र सनातनी (@ajendra135) January 12, 2021
अबतक मजे ले रही थी या फिर तुमने गाना छोड़ दिया।
जबतक मजा आया तब तक एन्जॉय किया और जब जी भर गया तो चलो अब रेप का इल्जाम लगाया जाए।
वाह! नहीं नहीं वाह!
क्या लॉजिक है।
उठा ले रे देवा, मुझे नहीं रे।
👆👆👆
दोघांची चूक आहे.
— धनश्री-सह्याद्रीच्या प्रेमात (@Durgaaai) January 12, 2021
kal tak to kangana pe bahut maze lee rahi thi aap 🤔 pic.twitter.com/0lwvmi3Y9W
— Rohan sinha (@Rohan_77777) January 12, 2021
Written nahi ghet mag online kuthun ghanar..
— swapnil 💓 (@Swapnil80336122) January 11, 2021
No comments:
Post a Comment