जब कोई बन्दर अपने सिर पर चमेली का तेल मल बादशाह समझने लगता है, वही स्थिति आम आदमी पार्टी की है। दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ियों बांट सत्ता हथियाने वाले अरविन्द केजरीवाल यह समझ बैठे हैं कि दिल्ली की तरह दूसरे राज्यों की जनता भी मुफ्त की रेवड़ियों के लालच में इनको सिर पर उठा लेगी। कोरोना काल में रोहिंग्यों का लालन-पालन करने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली छोड़ने को मजबूर किया था। यही कारण है कि बिहार चुनाव में दूर रहे, हैदराबाद निकाय चुनावों में भी चुनाव लड़ने का साहस नहीं हुआ, आम आदमी पार्टी समर्पित आज़ाद उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और सभी की जमानत जब्त हो गयी।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल उठाने के लिए रायबरेली पहुँचे आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) के मुँह पर कालिख (स्याही) फेंक दी गई। AAP ने स्वयं उनकी तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की। पार्टी ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही ये भी बताया कि सोमनाथ भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
AAP ने अपने ट्वीट में यूपी के अंदर तानाशाही चरम पर बताते हुए योगी राज को ‘अपराधी बचाओ, विरोध दबाओ’ के समकक्ष कहा। ट्वीट में लिखा गया, “पूर्व मंत्री व विधायक सोमनाथ भारती पर रायबरेली में भाजपाइयों ने हमला कर दिया और सोमनाथ जी को ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।” आगे लिखा गया, “स्कूल, अस्पताल की बदहाली पर सवाल उठाने पर योगी सरकार ने AAP नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया है।”
तानाशाही चरम पर!
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2021
योगीराज=अपराधी बचाओ, विरोध दबाओ!
पूर्व मंत्री व विधायक @attorneybharti पर रायबरेली में भाजपाईयों ने हमला कर दिया और सोमनाथ जी को ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।
स्कूल, अस्पताल की बदहाली पर सवाल उठाने पर योगी सरकार ने AAP नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया है। pic.twitter.com/junrPKjFXs
कोई आतंकवादी सोमनाथ गाडी पलटाओ रे ...
— शालिनी यादव कहाँ हे ? (@MJK530) January 11, 2021
बीवी का कातिल
जब दिल्ली में गुंडों को मंत्री बनाया गया था तभी समझ में आ गया था की खाँसी मैन कितना ईमानदार है । मफ़लर मैन को अबकी अपनी औक़ात का पता चल जायेगा । देशद्रोहियों का साथ देने वालों को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी ।
— Satendra Singh (@Satendra_Singh0) January 11, 2021
जानकारी के मुताबिक, रायबरेली में यूपी पुलिस से नोंकझोंक के दौरान AAP नेता सोमनाथ भारती के मुँह पर कहीं से एक युवक द्वारा स्याही फेंकी गई। कथित तौर पर यह युवक हिंदू युवा वाहिनी का है, जिसे उत्तर प्रदेश के अस्पतालों पर दिए गए भारती के विवादित बयान से आपत्ति थी।
इस घटना के बाद सोमनाथ भारती स्वयं युवक को पकड़ने के लिए दौड़ने लगे और ‘पकड़ो साले को’ कह कर उसके पीछे भागने लगे। पुलिस ने उन्हें संभालने की कोशिश की। मगर थोड़ी देर में माहौल बिगड़ गया और उनकी पुलिस से बहस हो गई।
बाद में पुलिस उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर दोबारा अमेठी ले गई।
रायबरेली- आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर फेंकी गई स्याही।
— आदित्य तिवारी (Aditya Tiwari) (@aditytiwarilive) January 11, 2021
पुलिस ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस से एस्कॉर्ट करवा कर अमेठी जिले की तरफ रवाना।
हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं ने फेंकी स्याही। उनके उत्तर प्रदेश के अस्पतालों पर दिए गए बयानों पर लोगो को थी आपत्ति। pic.twitter.com/oe0Qpnqhwo
भईया जी आप इस बात को बखान भी कर दीजिए इसने किन शब्दों का प्रयोग किया है।
— Ashok Akky मौर्यवंशी🇮🇳🇮🇳🚩 (@AshokAkky3) January 11, 2021
क्या एक वकील और विधायक के लिए ये शोभा देता है कि वो किसी विरोध करने वाले को मां की गालियां दे?
शर्म कर @attorneybharti क्या तुमने मां के गर्भ से जन्म नहीं लिया जो मा की गालियां देता है
कहा जा रहा है कि अमेठी में विधायक भारती पर एफआईआर दर्ज है, इसलिए उन्हें वहाँ ले जाया गया है।कितनी गंदी भाषा है इस गिरे हुए आदमी की..योगी जी की मौत तो ऐसेबोल रहा है जैसे ये खुद अमृत पी कर आया है
— annu mishra (@annu4_real) January 11, 2021
मुख्यमंत्री योगी के लिए सोमनाथ भारती ने कहा- मौत सुनिश्चित है
इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में सोमनाथ भारती पुलिसकर्मी से कहते दिख रहे हैं, “ये सब करने से कुछ नहीं होगा अतुल, योगी की मौत सुनिश्चित है। उसको अरेस्ट करिए। और मेरी बात समझ लो। योगी से बोल दो ये सब करने से कुछ नहीं होगा। आप समझ लीजिए। यही सब करवा रहे हैं आप?”
AAP नेता सोमनाथ भारती के आपत्तिजनक बयान से नाराज़ लोगों ने मुँह पर कालिख पोती ।
— News24 (@news24tvchannel) January 11, 2021
सोमनाथ भारती का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक और आपत्तिजनक बयान"#UttarPradesh @raebarelipolice pic.twitter.com/H6MnLF2cyw
AAP विधायक सोमनाथ भारती का विवादास्पद बयान... जिससे नाराज़ कुछ लोगों ने आज उनके मुंह पर कालिख़ पोती.... #UttarPradesh @raebarelipolice pic.twitter.com/cr4Qamkgzb
— News24 (@news24tvchannel) January 11, 2021
ये आम आदमी पार्टी का गुंडा योगी को मौत की धमकी दे रहा है इसपर अपराधिक एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
— Minku (@girdhartiwari10) January 11, 2021
सोमनाथ भारती ने पुलिस से की बदसलूकी, कहा-वर्दी उतरवा लूँगा
एक अन्य वीडियो में वो पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाने की बात कर रहे हैं। स्याही मुँह पर फेंके जाने से पहले की इस वीडियो में वह कहते हैं, “और आपकी वर्दी उतरवाएँगे हम। हम पहचान रहे हैं आपको। जो-जो आज बद्तमीजी कर रहा है मेरे साथ, सबकी वर्दी उतरवाऊँगा मैं। आप हट जाइए यहाँ से।” आगे पुलिस उनसे रुकने को कहती है, जवाब में वह कहते हैं, “किस कानून में लिखा है, किस संविधान में लिखा है। हम कोई अनपढ़ मंत्री हैं?”
गुंडे और मवाली जब खादी पहनते हैं, तब ज़ुबान से पहला शब्द यही फूटता है - तुम्हारी वर्दी उतरवा लूँगा !! pic.twitter.com/BIC2YXSZHx
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 11, 2021
कुछ ना उखाड़ पाओगे यूपी में @AamAadmiParty वालों
— किसलय कौशिक (श्री राम भक्त, बिहारी) (@TheKaushikBjp) January 11, 2021
ठेंगा मिलेगा
यूपी में तुमको
जमानत जब्त होगा सभी सीट पे
और जनता से केजरीवाल लात खायेगा वो अलग
केजरीवाल दिल्ली नहीं संभाल रहा तुमसे
यूपी में जाओगे
अपिया एक भी अगर ठिक से लौट गया तो जिंदगी भर कायर बोले जाओगे राय बरेली के वीरो निकलो अपने घरों से जहाँ अपिया दिखे पिटाई करो...
— राजे जयहर्षवर्धन शास्त्री (@raje35202418) January 11, 2021
वन्देमातरम... जय हिन्द जय राजपुताना
शाबास
— संदीप सिंह (@er_sansingh) January 11, 2021
उत्तर प्रदेश के वीरो इस सोमनाथ भारती को लंगड़ा बनाकर भेजना आतंकवादीयों की चाटाने वाला कभी भारत माता का वफादार नहीं हो सकता एक भी अपिया जाने ना पाए ढूढ़ ढूढ़ कर पिटाइ करो
— राजे जयहर्षवर्धन शास्त्री (@raje35202418) January 11, 2021
Ab isko bhi Shamil karo pic.twitter.com/qyP7vteLuX
— pandit ji (@VikasPa01157099) January 11, 2021
AAP नेता का विवादित बयान- अस्पताल में होते हैं कुत्ते के बच्चे पैदा
गौरतलब है कि रविवार को रायबरेली पहुँचने से पहले AAP विधायक सोमनाथ भारती शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँचे थे। इस दौरान योगी सरकार पर निशाना साधने के लिए उन्होंने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “हम उत्तर प्रदेश में आए हैं। हम यहाँ के स्कूलों को देख रहे हैं। यहाँ के अस्पताल को देख रहे हैं। ऐसी बदतर हालत में हैं कि अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।”
गुन्डे और मवालियो की भाषा बोलने वाला यह अराजकतावादी जिसने अपनी पत्नी के उपर ज़ुल्मों
— S. K. Singh (@SKSingh54972708) January 11, 2021
की इंतिहा की, जिसे दिल्ली की जनता ने नहीं चुना
यंहा आकर बदतमीज़ी के बोल बर्दाश्त से बाहर हे।
हालत देखे अपनी,
चमेली का तेल लगाया हुआ,छछूदंर pic.twitter.com/xaGIFwEZt6
जब हाथ में बंदूक हो तो ऐसा सुनने वाला मुझे गुनाह गार लगता है क्योंकि वो वर्दी पर अंततः जनता की मुहर है
— Sanjaykumar (@SanjaykumarThe) January 11, 2021
इन्हें भी कहना चाहिए था
तू वर्दी तो उतरवाने में दस मिनट लगाएगा
मेरे स्वाभिमान और सम्मान पर प्रहार करोगे तो खोपड़ी खोलने में पांच सेकेण्ड लगेंगे
बदतमीज़ को नमस्कार कभी नहीं
मैं सहमत हूं आपसे यही कहना चाहिए था पर इन्हें धैर्य सिखाया जाता है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आपा नहीं खोना है पुलिस वाले तो इन नेताओं की हेकड़ी एक सेकंड में दूर कर सकते हैं पांच तो बहुत दूर की बात है किसी भी अपराधी को कहन दें वह इन्हे टपका देगा
— 🇮🇳🚩🚩Ajay Singh (@SnghAP) January 11, 2021
Ye ghar ki bat aapko kaise pta sir😀😀
— om prakash shukla🇮🇳 (@opshukla0) January 11, 2021
#Respect the Temperament of Police Officer.
— JusticeIsMyth🕉️🇮🇳 (@SanatanBlood) January 11, 2021
What kind of Gunda AAP party.
They r unable to Handle Delhi, n they want to Expand their reach to every corner of this Nation.
All they want is to sell tickets and Make Money.
भारती के इस बयान के बाद कई जगह उनका विरोध हुआ और कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। हालाँकि ये बात अलग है कि ‘कुते’ शब्द से उनका संबंध पुराना है। साल 2015 में सोमनाथ भारती की पत्नी ने भारती पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने कुत्ते डॉन से उन्हें कटवाया।
अवलोकन करें:-
अपनी शिकायत में लिपिका (सोमनाथ भारती की पत्नी) ने कहा था, “भारती ने कुत्ते से मुझे कटवाया। जब कुत्ते ने मुझ पर हमला किया, तब सोमनाथ भारती वहीं खड़े रहे और देखते रहे। कुत्ते ने मुझे पेट में और कई अन्य हिस्सों पर काटा। भारती ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं और मुझे तत्काल कोई प्राथमिक चिकित्सा तक मुहैया नहीं करवाई।”
No comments:
Post a Comment