साभार: PTI,Telegraph India
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण द्वारा दिल्ली पुलिस की छापेमारी पर सवाल खड़े किए जाने के बाद पुलिस ने बिन्दुवार तरीके से हर प्रश्न का जवाब दिया है। भूषण ने यह सवाल ISIS पोस्टर बॉय के वकील महमूद प्राचा के विरुद्ध की गई पुलिस की रेड पर खड़े किए थे।
पिछले दिसंबर में महमूद प्राचा के दफ्तर और आवास पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई खोजबीन के संबंध में भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
इस कॉन्फ्रेंस में भूषण ने न्यायालय के आदेश पर की जा रही इस जाँच को ‘दुर्भावनापूर्ण’ बताया था और दिल्ली पुलिस की मंशा के अलावा जाँच पर भी कई सवाल खड़े किए थे। भूषण का आरोप था कि दिल्ली पुलिस प्राचा के कंप्यूटर की हार्ड डिस्क सीज़ करना चाहती थी और वारंट में इस कार्रवाई की अनुमति नहीं थी। भूषण के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस ने महमूद प्राचा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेकर धमकाया भी था।
The Press Note on the malafide raid by Delhi police special cell on the office & residence of Advocate Mahmood Pracha who is prosecuting the Delhi police for its malafide investigation & defending several persons in the Delhi Riots case pic.twitter.com/0rQaRHuhoR
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January 13, 2021
प्रशांत भूषण के इन कथित आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह आदेश की अनदेखी करके खुद के खिलाफ अदालत की अवमानना के एक और मामले की ज़मीन तैयार रहे हैं।
प्रशांत भूषण द्वारा जाँच पर लगाए गए आरोप और दिल्ली पुलिस द्वारा दिया गया उन सवालों का जवाब
इन ट्वीट्स में तुष्टिकरण से दुःखी लोगों का गुस्सा फूटना जायज है:-कल श्री प्रशांत भूषण, अधिवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति दी थी जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा करे जा रहे एक मुक़द्दमें के विवेचन की आलोचना करी गयी थी।
— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) January 14, 2021
सभी उठाये गए मुद्दों का सत्य और तथ्य आधारित जवाब जन सूचना के लिए संलग्न है।@CPDelhi @LtGovDelhi @PMOIndia @HMOIndia #WearAMask pic.twitter.com/woGFIe1X6R
दिल्ली देश का दिल है और आप उसके रक्षक। एक महती भूमिका है आपकी। इसे अनावश्यक जवाब देने में अपना समय व्यर्थ ना करे। दोषियों को सजा दिया जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए धारा 173 की रिपोर्ट मजबूत बनाए और सुनिश्चित करे कि कोई निर्दोष व्यक्ति ना फस जाए।साभार धन्यवाद
— Advocate Amit Choubey (@AmitChoubey_adv) January 14, 2021
Abhi kya hua hai ..from now onwards one can hear 🐕🐶 barking from TUKRE TUKRE GANG Urban Naxals PAID Journalists Jaichands Nachanias Award wapasi gang Khan Market Gang PROOF Gang Kalua Kutwa Gang TRAITORS DALALS GADDARS TRP Scamster in the matter..🔔 Farak parega ..😂😄
— Arbind Kumar (@kumar_arbind) January 15, 2021
झूठ और दुष्प्रचार के मामले में एक घंटे के लिए ही सही, तिहाड़ के गेट पर खड़ा होने की सजा जब तक नहीं होगी तब तक प्रशांत भूषण की आत्मा शांत होने वाली नहीं है।
— हिंदुस्तानी 🕉️ (@brijmohansighra) January 14, 2021
और माननीय पुलिसकर्मी जो CCTV कैमरा तोड़ते हुए सोशल मीडिया में प्रचलित विडीओ में नज़र आ रहेहैं क्या वो साक्ष्य मिटाने का प्रयास नहीं था ।
— N.S (@Bhakt0kabaap) January 14, 2021
प्रशांत भूषण एक देश विरोधी ओर राजनैतिक आदमी है जो देश की हर व्यवस्था के बारे जानबूझकर जनता को भड़काता है जिसमे वो कुछ तथाकथित मीडिया हाऊस को मैनेज करता है।गहरी जांच की जानी चाहिए।अपने वकालत के छदम आवरण की वजह से वो हर कानून ओर संस्था को बरगलाता है।
— Pradeepp (@Nituveer) January 15, 2021
THERE ARE VERY FEW PEOPLE WHO DON'T KNOW YOU pic.twitter.com/pVV2yO56uD
— Sushil Sharma (@palinagri) January 13, 2021
Sir, ye tho supreme court chadke twitter pe kaam karne laga hai
— K Thyagarajan (@KThyagarajan12) January 13, 2021



No comments:
Post a Comment