मोदी विरोध करने में मोदी विरोधियों की बुद्धि कितनी भ्रष्ट हो सकती है, नितरोज इसके प्रमाण सामने आ रहे हैं। वैसे मोदी विरोधी चक्की के दो पाटों के बीच पिस रहे हैं। एक पाट तुष्टिकरण यानि मुस्लिम वोट और दूसरा तुष्टिकरण को ठुकराता समान अधिकार, जिसे हिन्दुत्व नाम देकर बदनाम किया जा रहा है।
बंगाल की मुख्यमंत्री भी किसी अन्य मोदी विरोधियों से कैसे पीछे रहे? उनके वायरल हो रहे वीडियो ने पारिवारिक सम्मानीय भारतीय नारी ने ममता को चलता करने का मन बना रही है। दूसरे अर्थों में यही कहा जा सकता है कि महिला वोट बैंक ममता से दूर जा रहा है।
सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने खुले विचारों वाली मानसिकता का प्रदर्शन कर रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में टीएमसी सुप्रीमो का कहना है कि उनके विचार इतने खुले है कि उन्होंने गृहिणियों को अपनी पसंद के पुरुषों के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने की अनुमति दे दी है।बंगाली भाषा में बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं सभी गृहिणियों को यह बताना चाहती हूँ कि, यदि आप कभी भी एक्स्ट्रा-मैरिटल संबंध में रहना चाहती हैं, तो आप यह कर सकती हैं। इसके लिए मैं आपको अनुमति दूँगी।”
MAMATA BANERJEE saying - I have given PERMISSION to many housewives to get into EXTRA MARITAL AFFAIRS!! So Flexible I am! pic.twitter.com/sbOJiYAyX1
— Chayan Chatterjee (@Satyanewshi) January 22, 2021
Crazy......hai ye. 😠
— 🇮🇳TYAGI 🚩 (@ndtyagi1955) January 22, 2021
Really ?!
— swaraj se badhkar kya ! (@dharmasarvopari) January 23, 2021
Sir
— हिन्दू अशोक गोयल (@AshokGo46043024) January 22, 2021
पप्पू भाई तो पहले ही कह चुके हैं कि वो कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को मजे देंगें,
आज ममता बैनर्जी ने साबित कर दिया 🥰
Everyone knows that...... Nothing is hidden....
— 🕉️🇮🇳Rahul Bhattacharjee🇮🇳🕉️ (@rahulbh12) January 22, 2021
She is asking for favor of her Bangladeshis and Rohingyas votebank so that she can convert entire West Bengal into complete Bangladesh
— Aatish (@Aatish00959462) January 23, 2021
These are 1st signs of Schizophrenia, a serious mental medical condition.
— S. Anoop Kumar (@s_anoopkumar) January 23, 2021
100% Nonsense CM showcasing her 100% Nonsense
— Nandkumar Jethani (@NandkumarJethan) January 23, 2021
यह वीडियो ट्विटर पर कल से वायरल हो रही है, हालाँकि मूल रूप से इसे ट्विटर यूजर DebashishHiTs द्वारा 17 मई, 2019 को साझा किया गया था। जिसमें ममता बनर्जी यह टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रही है।
हालाँकि, हम इस बात से हैरान है कि आखिर क्यों ममता बनर्जी को इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने की जरूरत पड़ गई। बता दें कि यह टिप्पणी 2018 में कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुए एक केबल ऑपरेटर्स की बैठक में उनके द्वारा दिया गया था। जोकि असल मे उनके विचारों से बिल्कुल विपरीत है।
This is Shab-E-Barat on 2nd Hoogly Bridge or Vidyasagar Setu connecting Kolkata with Howrah where parking, selfie is banned along with usual traffic rules like wearing helmet, riding only two etc. But in #MamataRaj certain people are above rule of law #DemocracyDiesInDarkness pic.twitter.com/1KtYhfC28P
— Debashish Sarkar 🇮🇳 (@DebashishHiTs) April 23, 2019
Beautiful model of #MamataBanerjee brand of #Democracy where Manush dies in voting queues, Maa (women) raped and Maati traded by syndicates #DemocracyDiesInDarkness #DemocracyLivehttps://t.co/3gxyPaLXBV
— Debashish Sarkar 🇮🇳 (@DebashishHiTs) April 23, 2019
After robbing #Hindus of their fundamental right of voting guaranteed by the Constitution, now Hindus barred from buying land in Barasat in #Mamata's #WestBengal #DemocracyDiesInBengal #AayegaToModiHi #VoteKar #Phase3https://t.co/aM16gMB2t2
— Debashish Sarkar 🇮🇳 (@DebashishHiTs) April 23, 2019
दरअसल, ममता बनर्जी टीवी धारावाहिकों के मौजूदा चलन से काफी परेशान थी। जिसको लेकर पश्चिम बंगाल सीएम ने बंगाली टीवी धारावाहिक निर्माताओं को टीवी पर “एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर” जैसे “आपत्तिजनक” कंटेंट दिखाने के लिए उनकी कड़ी निंदा की थी। सीएम का मानना था कि ऐसे उदाहरण समाज में खासकर युवा पीढ़ी पर गलत मिसाल कायम करेंगे।
ममता बनर्जी ने कहा, “मैं टीवी धारावाहिकों को देखती हूँ और आजकल मैं बंगाली टीवी शो के एक हिस्से को नोटिस कर रही हूँ, जो हमारे सिद्धांतों को नकारात्मक तौर पर चित्रित कर रहे हैं। टीवी सीरियलों में एक ऐसे व्यक्ति को दिखाया गया है जो अपने पिता की पहचान के बारे में नहीं जानता है। वहीं टीवी सीरियल में एक और ट्रेंड है जहाँ एक आदमी की कई पत्नियाँ हैं, जो टीवी धारावाहिकों में देखी जाने वाली एक और प्रवृत्ति है।”
उन्होंने कहा कि वह बंगाली टीवी धारावाहिक निर्माताओं से ऐसी नकारात्मकता से बचने और कुछ ऐसा दिखाने का आग्रह करती है जो सभी को प्रेरित करे।

No comments:
Post a Comment