पॉप स्टार रिहाना द्वारा किसान आंदोलन के पक्ष में किए ट्वीट के बाद सोशल मीडिया दो धड़ों में बँटा नजर आ रहा है। एक धड़े ने जहाँ इसे भारत के खिलाफ दुष्प्रचार बताया है तो दूसरे धड़े ने रिहाना का समर्थन किया है। वहीं अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी अब तथाकथित बुद्धिजीवियों के गिरोह में शामिल हो गए है। और उन्होंने इशारों-इशारों में रिहाना की बातों का समर्थन किया है।
हाल ही रिहाना, ग्रेटा थुनबर्ग, अमांडा सेर्नी, लिली सिंह, जे सीन जैसे विदेशी हस्तियों ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। उनके विरोध के बाद सोशल मीडिया पर मानो भूचाल आ गया हो। हालाँकि, बाद में यह पता चला कि उनके समर्थन में एक समन्वित अभियान का हिस्सा थे, जिसके बाद भारतीय दिग्गजों ने उन्हें जमकर लताड़ा था।
अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, करण जौहर, एकता कपूर, कैलाश खेर जैसे दिग्गज बॉलीवुड हस्तियों से लेकर भारतीय क्रिकेटरों सहित दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटीज़ के ट्वीट के खिलाफ भारतीयों से एकता का आह्वान किया था।
Lugai shakal tak dikha nahin sakti aur ye "our country rightly expressed" jaisi baatein karta hai 😏😏😏 https://t.co/GrfgFZ4qzw pic.twitter.com/072fqun3xi
जो लोग कहते हैं धर्म और मजहब में कोई फर्क नहीं होता ये खबर उनके लिए दो भारतीय क्रिकेटर
— Pushpendra Kulshreshtha (@ThePushpendra_) February 5, 2021
"सचिन तेंदुलकर" ने मियां खलीफा का वीरोध किया और कहा हमारे देश के अंदरूनी मामले में कोई विदेशी दखल न दे
"इरफान पठान" ने मियां खलीफा का समर्थन किया ये खिलाड़ी बाद में पहले मुसलमान हैं🤔
Just Imagin the garbage in the mind of people who made her their leader. All sicular, left & Liberal gang accepted #Rihanna as a role model. Another role mode for the gang is #miyakhalifa https://t.co/Wt8pb74LnV
— Rajeev Panday (@RKpanday1977) February 3, 2021
इस जरूरत के समय में जब पूरी क्रिकेट टीम ‘भारत के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार के खिलाफ एकजुट रहने के लिए अपना समर्थन देते हुए भारत की एकता के साथ खड़े होकर और हैशटैग #IndiaAgainstPropegenda के साथ ट्वीट कर रहे थे। तब ऐसे में भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटीज़ का समर्थन करना ज्यादा सही समझा।
इरफान पठान ने कटाक्ष करते हुए फरवरी 4 को एक ट्वीट किया, “जब अमेरिका में एक पुलिसवाले द्वारा जॉर्ज फ्लॉयड (अश्वेत नागरिक) की हत्या की गई थी, तब हमारे देश ने भी इस पर अपना दुख जताया था।” इसके साथ ही उन्होंने हैश टैग #Justsaying का इस्तेमाल किया है।”
इस ट्वीट के जरिए न केवल इरफान पठान ने 26 जनवरी को किसानों की आड़ में दिल्ली में हिंसा फैलाने वाले दंगाइयों का समर्थन किया बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से इस मामले को जॉर्ज फ्लॉयड घटना के साथ जोड़कर लोगों को भी उकसाया और फिरंगियों का मुँहतोड़ जवाब दे रहे सेलेब्रिटीज़ और क्रिकेटर्स की भी आलोचना की।
अमेरिका में पुलिस द्वारा एक अफ्रीकी अमेरिकी, जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या कर दी गई थी। जिसके तुरंत बाद इस मामले को लेकर भारत में तथाकथित बुद्धिजीवियों के गिरोह ने देश के मुसलमानों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की थी। वे चाहते थे कि मुसलमान इस तथाकथित ‘मुस्लिम लाइव्स मैटर’ के विरोध के लिए सड़कों पर उतरें।
पॉप गायिका रिहाना ने फरवरी 2 को एक खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, “हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? इसके साथ उन्होंने Farmer’s Protest हैशटैग भी लिखा।” वहीं इस खबर को साझा करते हुए एक्टिविस्ट ग्रेटा थुनबर्ग ने भी प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी ‘एकजुटता’ व्यक्त की थी।
No comments:
Post a Comment