टीएमसी नेता शाह आलम ने दिया विवादित बयान
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपने प्रचार-प्रसार में जुटी है। इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में अब तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख आलम ने विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने समुदाय विशेष के लोगों को भड़काते हुए कहा है कि यदि हम 30% लोग इकट्ठा हो जाएँ तो 4-4 पाकिस्तान बन सकते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख आलम ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा, “हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं? अगर पूरे भारतवर्ष में हम 30 प्रतिशत लोग एकत्र हो जाएँ तो हम 4-4 पाकिस्तान बना सकते हैं? उसके बाद कहाँ जाएँगे ये 70 प्रतिशत वाले लोग?”
आलम के इस बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस व पार्टी के नेताओं की आलोचना शुरू हो गई है। भाजपा केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने तो इसे सुनने के बाद ट्वीट में लिखा, “बीरभूम के नानूर के बासा पाड़ा में टीएमसी नेता शेख आलम ने एक भाषण देते हुए कहा, अगर भारत में 30 प्रतिशत मुस्लिम एक साथ आते हैं तो 4 पाकिस्तान बन सकते हैं… वह स्पष्ट रूप से ममता बनर्जी के प्रति अपनी निष्ठा रखते हैं…तो क्या वह इस पद का समर्थन करती हैं? क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं?”
We are 30% and they are 70%. They will come to power with the support of the 70%, they should be ashamed. If our Muslim population moves to one side then we can create 4 new Pakistans. Where will 70% of the population go?: TMC leader Sheikh Alam (24.03) pic.twitter.com/MrmbjyDad9
— ANI (@ANI) March 25, 2021
बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर पहले तुष्टिकरण के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन अब खुले तौर पर देश को तोड़ने वाले बयान सुनने के बाद यूजर्स का कहना है कि हमारे सेकुलर देश की यही सच्चाई है। ऐसी ही लोगों के कारण भारतीय नागरिक किसी सेकुलर पार्टी को वोट नहीं देना चाहता।
— Ex Pseudo Liberal 😓 (@LiberanduEx) March 25, 2021
वो जयचंद न ही हिंदू है न हिंदुस्तानी , वो ना अपने धर्म के न अपने देश के है
— Nidhi malhotra 🇮🇳 (@nidhi_nidhima) March 25, 2021
Abhi govt rohigiya ko schme degi or increase ho jaye ge😂🤣😂😂
— Shivani (@Shubham90809080) March 25, 2021
— Ramdoot Hanuman Regiment (@adata1tb) March 25, 2021
He is bitter, but he is speaking truth.. We are guillable, we are FLEXIBLE, we are ECONOMICAL with truth, We are SAHISHNU, we dont learn from our mistakes.. We allow them to PROSPER, RAISE HEADS again.. We lack KILLER instinct.
— आत्म निर्भर शुद्ध स्वदेशी भड़ास!!! (@Bhadaaas) March 25, 2021
They will come, they will DESTROY
No discussions
Sach to Bola.. accept Kar leeya ki 14% wala ankda FARJEE hai .. aslee figure 30% se jyada hai.. aur 4 aur Pakistan Ka nahee abki to unka Hindus ko hee baahar phenkane Ka plan hai..
— MUDDAABAAZ (@muddaabaaz) March 25, 2021
Sahi kaha aapne @Her_crazinesss
— Dixit Jain (@imDixitJain) March 25, 2021
Aisa mat bolo yaar😭😭😭 vase kal bharat band hai kya?
— @India🇮🇳 (@Garima80970045) March 25, 2021
TMC नेता कह रहे कि अगर सारे मुसलमान एक साथ आ जाएं तो 4 पाकिस्तान बना सकते हैं। अरे भाई, एक पाकिस्तान को भीख दे देकर दुनिया परेशान है, 4 और भिखारी नहीं बर्दाश्त कर पाएगी दुनिया की इकोनॉमी। ऊपर से 4 पाक बन गए तो मौजूदा आतंकियों की फौज बेरोजगार हो जाएगी, बम फोड़ने के लिए कहाँ जाओगे?
— Kaushik Bhardwaj (@i_RudraKaushik) March 25, 2021
पिछले विधानसभा चुनाव में भी टीएमसी नेता के कारण पाकिस्तान शब्द चर्चा में आया था। तब, 5वें फेज के मतदान से कुछ ही घंटों पहले ममता बनर्जी के मंत्री फिरहाद हाकिम ने गार्डन रीच इलाके को मिनी पाकिस्तान करार दे दिया था। उनके इस बयान के बाद काफी बवाल हुआ था।
हाकिम ने पाकिस्तान के डॉन अखबार से बातचीत में इलाके को मिनी पाकिस्तान कहा था। उस समय डॉन की लीहा हामिद सिद्दिकी गार्डन रीच इलाके में हाकिम की चुनावी रैली में गई थीं। इस दौरान बंगाल के शहरी विकास मंत्री हाकिम ने उनसे कहा, “प्लीज मेरे साथ आइए और मैं आपको कोलकाता के मिनी पाकिस्तान में ले चलूँगा।” रिपोर्टर सिद्दिकी ने इसी बयान के बाद ‘कोलकाता का मिनी पाकिस्तान’ हेडिंग से खबर की थी, जिसे डॉन के ऑनलाइन एडिशन में प्रकाशित किया गया था और हजारों लोगों ने फेसबुक पर शेयर भी किया था।
No comments:
Post a Comment