उत्तर प्रदेश : एएमयू के छात्रों ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया

महंत यति नरसिंहानंद के विरोध जमावड़ा शुरू होने लगा है, लेकिन अपने आपको हिन्दू संरक्षण कहने वाले आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू महासभा और भाजपाई सच्चाई का साथ देने में अभी तक संकोच कर रहे हैं। क्या इस घमासान में फिर हौज़ काजी थाना में दर्ज 1986 दोहराया जाएगा? वह भी इन्हीं आयतों पर था, कलकत्ता हाई कोर्ट में 124 आयतों के विरुद्ध दर्ज था, जो Quran Petition के नाम से चर्चित था और अब वसीम रिज़वी ने भी उन्हीं आयतों के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। लेकिन वह कौन था जिसने 1986 में दिल्ली की एक कोर्ट के निर्णय को निरस्त कर दिया था? यदि उस समय उस निर्णय को स्वीकार लिया होता, आज भारत ही नहीं विश्व की स्थिति ही एकदम भिन्न होती। किसी को 'गंगा-जमुनी तहजीब' जैसे गुमराह करने वाले नारे नहीं लगाने पड़ते।   
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों ने डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के कथित इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद विरोधी टिप्पणी विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदर्शन रविवार (4 अप्रैल) को शाम 5 बजे बुलाया गया है।

प्रदर्शन से जुड़ा हुआ एक संदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है, “पैगंबर मोहम्मद की खिलाफत में नरसिंहानंद सरस्वती के द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में 4 अप्रैल 2021 को प्रदर्शन किया जाएगा।” 

इस वायरल हो रहे संदेश में लिखा है कि प्रदर्शन विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी कैंटीन से शुरू होकर डक प्वाइंट तक जाएगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया में यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ जान से मार देने की धमकी वाला एक पोस्ट भी लिखा था।

अवलोकन करें:-

उत्तर प्रदेश : नरसिंहानंद की गर्दन काटने की धमकी देने वाले अमानतुल्लाह खान के खिलाफ UP पुलिस से FIR

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
उत्तर प्रदेश : नरसिंहानंद की गर्दन काटने की धमकी देने वाले अमानतुल्लाह खान के खिलाफ UP पुलिस से FIR
कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज करने पर वसीम रिज़वी कहा- ये आतंक को
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज करने पर वसीम रिज़वी कहा- ये आतंक को
इस्लामी आतंकवाद पर प्रश्नोत्तर को लेकर भड़की इस्लामी भीड़, प्रकाशन संस्थान के दफ्तर पर हमला: तोड़

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
इस्लामी आतंकवाद पर प्रश्नोत्तर को लेकर भड़की इस्लामी भीड़, प्रकाशन संस्थान के दफ्तर पर हमला: तोड़
राजस्थान में मजहब के नाम पर इस्लामी भीड़ द्वारा
दिल्ली : ‘लड़कियों के कपड़े फाड़ कहा – हिन्दुओं के खून की होली खेलेंगे’: हरिजनों पर हमले में फरमान

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
दिल्ली : ‘लड़कियों के कपड़े फाड़ कहा – हिन्दुओं के खून की होली खेलेंगे’: हरिजनों पर हमले में फरमान

अमानतुल्लाह ने यति के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने यूपी पुलिस से अमानतुल्लाह के विरुद्ध कार्यवाई करने की माँग की है। अमानतुल्लाह ने सोशल मीडिया पर नरसिंहानंद की गर्दन काटने की धमकी दी थी।

No comments: