महंत यति नरसिंहानंद के विरोध जमावड़ा शुरू होने लगा है, लेकिन अपने आपको हिन्दू संरक्षण कहने वाले आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू महासभा और भाजपाई सच्चाई का साथ देने में अभी तक संकोच कर रहे हैं। क्या इस घमासान में फिर हौज़ काजी थाना में दर्ज 1986 दोहराया जाएगा? वह भी इन्हीं आयतों पर था, कलकत्ता हाई कोर्ट में 124 आयतों के विरुद्ध दर्ज था, जो Quran Petition के नाम से चर्चित था और अब वसीम रिज़वी ने भी उन्हीं आयतों के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। लेकिन वह कौन था जिसने 1986 में दिल्ली की एक कोर्ट के निर्णय को निरस्त कर दिया था? यदि उस समय उस निर्णय को स्वीकार लिया होता, आज भारत ही नहीं विश्व की स्थिति ही एकदम भिन्न होती। किसी को 'गंगा-जमुनी तहजीब' जैसे गुमराह करने वाले नारे नहीं लगाने पड़ते।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों ने डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के कथित इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद विरोधी टिप्पणी विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदर्शन रविवार (4 अप्रैल) को शाम 5 बजे बुलाया गया है।
𝐀𝐋𝐈𝐆𝐀𝐑𝐇 𝐌𝐔𝐒𝐋𝐈𝐌 𝐔𝐍𝐈𝐕𝐄𝐑𝐒𝐈𝐓𝐘
— Shariq thakur mintoee (@ShariqMintoeAMU) April 3, 2021
APPEAL FOR PROTEST
This is to notify that we are going to organise a protest tommorrow i.e 4th April 2021 against the derogatory speech given by Narsinghanand Saraswati in view of Prophet Mohammad (PBUH). #AreestNarsinghanand pic.twitter.com/xjOj5IY0mz
Protest करने से और मेमोरंडम देने से प्रशासन पर दबाओ बनाये जाने के लिए protest कर रहे ताकि उसे arrest किया जाए!!
— Shariq thakur mintoee (@ShariqMintoeAMU) April 3, 2021
— Zeyaan Mansoor (@Zeyaan_Mansoor) April 4, 2021
प्रदर्शन से जुड़ा हुआ एक संदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है, “पैगंबर मोहम्मद की खिलाफत में नरसिंहानंद सरस्वती के द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में 4 अप्रैल 2021 को प्रदर्शन किया जाएगा।”
इस वायरल हो रहे संदेश में लिखा है कि प्रदर्शन विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी कैंटीन से शुरू होकर डक प्वाइंट तक जाएगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया में यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ जान से मार देने की धमकी वाला एक पोस्ट भी लिखा था।
अवलोकन करें:-
अमानतुल्लाह ने यति के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने यूपी पुलिस से अमानतुल्लाह के विरुद्ध कार्यवाई करने की माँग की है। अमानतुल्लाह ने सोशल मीडिया पर नरसिंहानंद की गर्दन काटने की धमकी दी थी।
No comments:
Post a Comment