केस आगे बढ़ता है तो UP पुलिस अपने 'ढंग' से गिरफ्तार कर ले जा सकती है!
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए यूपी पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई है। कपिल मिश्रा ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। इससे पहले कपिल मिश्रा ने अमानतुल्लाह खान को चेतावनी देते हुए कहा था कि नरसिंहानंद जी को हाथ भी लगाने की गलती मत करना क्योंकि देश संविधान से चलता है, किसी किताब से नहीं।
दरअसल आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो शेयर कर कहा था इस (यति नरसिंहानंद) नफ़रती कीड़े की ज़ुबान और गर्दन दोनों काट कर इसे सख़्त से सख़्त सजा देनी चाहिए।
My Complaint to UP Police for FIR against Amanatulla Khan
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 4, 2021
Have also emailed it separately @myogiadityanath@Uppolice @AwasthiAwanishK @shalabhmani @MrityunjayUP pic.twitter.com/CKzuj93bK8
दिल्ली के पूर्व विधायक और भाजपा नेता कपिल मिश्रा के इस कदम पर ट्विटर पर लोगों ने हिन्दुत्व का दम भरने वाली भाजपा सहित दिल्ली के सातों सांसदों की भी लगा दी क्लास। वैसे अमानतुल्लाह की धमकी पर उन सभी हिन्दुओं को शर्म आनी चाहिए जो नागरिकता संशोधक कानून के विरोध में Fuck Hindutva के नारे लगाने वालों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े थे।
अगर आपकी तरह सारी BJP हिन्दू हितों की ईमानदारी से बात करने लगे तो ये दो दो टके की औकात वाले आतंकी 100 करोड़ हिंदुओं को आंखें दिखाने से पहले 100 करोड़ बार सोचेंगें ।
— SURAJ CHOUHAN . BJP (@suraj_chouhan_5) April 4, 2021
लेकिन हम तो लगे हैं विश्वास जितने में ।
दिल्ली पुलिस ने जिहादी AAP विधायक अमानतुल्ला खान की शिकायत के बाद यति #नरसिंहानंद_सरस्वती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
— अभिषेक कुमार🇮🇳🌍 (@Abhishek01919) April 4, 2021
इन मुसलमानों का दिल अब जल रहा है कोयले की आग में अब हर युवा अपने सनातन धर्म और युवा संस्कृति को बचाने के लिए एकजुट हो रहा है...
जय श्री राम 🚩🙏#नरसिंहानंद pic.twitter.com/O9OMW7A69P
Jai Ho, Vijay Ho
— Hindu(Nationalist) MP wale (@ProudHindu_106) April 4, 2021
— Skumar 🛕🇮🇳 (@Santosh29569183) April 4, 2021
बहुत बढ़िया जी..... बीजेपी के बाकी सारे नेता प्रवक्ता इस अमानतुल्लाह के खिलाफ बोलने से ऐसे डर रहेभाई जैसे इसकी कौम के लोग बीजेपी को वोट देते है और इनके खिलाफ बोलने से बीजेपी के वोट कट जायेंगे... ये बीजेपी को वोट कभी नही देने वाले.. इसलिए बीजेपी के प्रवक्ता और नेता अपना मुंह खोले
— 🙏 प्यारो वृंदावन 🙏 (@radhey100100) April 4, 2021
Atleast he came out. 7MPs of Delhi are sleeping
— VashįsthÅ (@ben_mohan) April 4, 2021
Delhi police bhi to amit shah ke under thi
— Aniket Pandey (@SunnoAniket) April 4, 2021
Matlab amit shah bhi nikamma hai
Khali Yogi hi ek matra karmathi vyakti hai
दिल्ली का मुख्यमंत्री कपिल मिश्रा जी जैसा होना चाहिए,,
— 🇮🇳आर. के. शांडिल्य🇮🇳 (@RKShandilyaIND) April 4, 2021
मैने भी कर दी है। pic.twitter.com/clZePmHaEh
— Hitesh Satawat (@hiteshsatawat) April 4, 2021
बाकी बीजेपी नेताओं ने चूड़ियां पहन ली क्या? Thank you मिश्रा जी।
— Manoj (@mkdhasmana1985) April 4, 2021
*if they are hesitant
— You can't be my nightmare (@indiamatters12) April 4, 2021
यति नरसिंहानंद का वीडियो शेयर करते हुए अमानतुल्लाह खान ने अपने ट्वीट में लिखा था, “हमारे नबी की शान में गुस्ताखी हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, इस नफ़रती कीड़े की ज़ुबान और गर्दन दोनो काट कर इसे सख़्त से सख़्त सजा देनी चाहिए। लेकिन हिंदुस्तान का क़ानून हमें इसकी इजाज़त नहीं देता, हमें देश के संविधान पर भरोसा है और मैं चाहता हूँ कि दिल्ली पुलिस इसका संज्ञान ले।”
इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने इस वीडियो को लेकर दिल्ली के जामिया नगर थाने में महंत के खिलाफ शिकायत की थी। अमानतुल्लाह खान ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा था कि नरसिंहानंद की गुस्ताखी के लिए उनके ख़िलाफ़ जामिया नगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि विवादित वीडियो पर संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 153-A और 295-A के तहत पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एफआईआर दर्ज की गई। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यति नरसिंहानंद की टिप्पणी वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
अवलोकन करें:-
उसने कहा था, “यति नरसिंहानंद ने जो पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी की है, उसके लिए हुक्म है कि उसका सिर कलम कर दिया जाए या उसकी जुबान काट ली जाए। लेकिन संविधान पर हमें भरोसा है। उम्मीद है कि उसके ऊपर कार्रवाई करके उसे जेल भेजा जाएगा। हम सारे धर्म के गुरुओं- श्रीराम, श्रीकृष्ण सभी का सम्मान करते हैं। इसलिए हम नहीं चाहते हैं किसी भी धर्म को मानने वाला हमारे धर्म गुरु… की शान में गुस्ताखी करे। शरीयत अगर यहाँ होता तो इस शख्स को सरेआम गर्दन काट कर, जुबान काटकर लटका दिया जाता। पर हम कानून का सम्मान करते हैं और वो इसकी इजाजत नहीं देता, इसलिए मैं यहाँ आया हूँ। आला अधिकारी से अपील करता हूँ कि इस शख्स ने मुल्क के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है। मुसलमानों के दिल को ठेस पहुँची है, तकलीफ हुई है क्योंकि हम किसी भी हाल में ये गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकते।”
No comments:
Post a Comment