राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा हैं। कांग्रेस नेता गहलोत ने एक ट्वीट में लिखा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए घूंघट प्रथा को बंद करना जरूरी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के लिए ये पांच पॉइंट्स आवश्यक हैं:
1. घूंघट प्रथा दूर हो।
2. छुआछूत खत्म हो।
3. सैनेटरी नेपकिन्स के उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़े।
4. महिला शिक्षा को बढ़ावा मिले, गांव-कस्बों तक महिला कॉलेज खुलें।
5. मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आए।
महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के लिए ये पांच पॉइंट्स आवश्यक हैं:
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 11, 2021
1. घूंघट प्रथा दूर हो।
2. छुआछूत खत्म हो।
3. सैनेटरी नेपकिन्स के उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़े।
4. महिला शिक्षा को बढ़ावा मिले, गांव-कस्बों तक महिला कॉलेज खुलें।
5. मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आए।
6. बुरक़े पर बैन हो
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) April 11, 2021
7. तीन तलाक़ दे थे लोगों पर क़ानूनी कार्यवाही हो
8 . दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर पति को जेल का प्रावधान हो औरत बच्चा पैदा करने की मशीन ना समझा जाए
9 . हलाला और मुताह निकाह बंद हो करने वाले मौलवीयो को जेल हो
🙏
गहलोत के यह ट्वीट करते ही यूजर्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। लोगों ने पूछना शुरू कर किया की घूंघट पर तो बोल दिया, बुर्का पर कब बोलोगे। आप भी देखिए…
ध्यान से देखिए , ये है आज का राजस्थान । कोटा में अपराधी महिला को बीच सड़क कैसे पीट रहा है । धन्य हो आप अशोक गहलोत जी pic.twitter.com/PoAGtGJkf5
6. बुरक़े पर बैन हो
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) April 11, 2021
7. तीन तलाक़ दे थे लोगों पर क़ानूनी कार्यवाही हो
8 . दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर पति को जेल का प्रावधान हो औरत बच्चा पैदा करने की मशीन ना समझा जाए
9 . हलाला और मुताह निकाह बंद हो करने वाले मौलवीयो को जेल हो
🙏
@ashokgehlot51 साहब जितना व्यापक तरीके से हिंदुत्व पर बयानबाजी करते हो👇उतना ही कभी नकाब वालों पर भी बोल दिया कीजिए,वैसे तो आप और आपकी @INCIndia स्वीकार ही करती है कि हमे डटकर अपने विचारधारा पर चलना है,आपकी विचारधारा क्या है?#हिंदुत्व को निशाना और #मुसलमान का समर्थन@BJP4India pic.twitter.com/aPcbc25CkB
— Adv. Mayank Mishra (@MayankM59414320) April 11, 2021
@KhanAmanatullah love day , Juma par masjid se yeh sab virodh Mai kab awaj uthaoge Miya
— Raj Sinha (@RajSinh81282998) April 11, 2021
1.10 जनपथ के गुलाम घूंघट पर तो भोंक लिया अगर दम है तो #बुर्के पर बोल कर दिखा
— विनोद भण्डारी (@bhandariv98) April 11, 2021
2. शिया सुन्नी छुआछात पर बोल कर दिखा
3. मुस्लिम महिलाओ के बीच सेनेटरी नेपकिन बांट कर दिखा
4. मुस्लिम समुदाय के बीच मदरसाछाप ज्ञान छोड़ कर स्कूली शिक्षा पर बोल कर दिखा
है Khangress के किसी नेता मे हिम्मत
ghar me do do ke sath
— sabakhan (@saba1000kha) April 12, 2021
माँ और बच्चे की मृत्यु दर रोकने के लिए 18 से कम में लड़की की शादी रोकना जरूरी है. 18 से कम में बच्चे को जन्म देना माँ और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए खतरा है. दूसरा कारण ज्यादा बच्चे होना है, ज्यादा बच्चे होंगे तो उनकी सही और अच्छी देखभाल नहीं हो सकती तो कृपया जनसंख्या नियंत्रण करे
— हेमा पंत (@HemaPan68282432) April 11, 2021
kuch bhi bolo koai nhi sunte
— sabakhan (@saba1000kha) April 12, 2021
बुरखा गहलोत जी का पारिवारिक वस्त्र है, इसीलिए मात्र हिंदु घूंघट प्रथा मे इन्हे सामाजिक बुराई दिखाई देती है।मुस्लिम महिलाओं को सशक्तिकरण का हक नहीं या तुष्टिकरण की राजनीति में बुरके पर बोलने में डर लगता है🤔
— Mukesh Upadhyay (@MukeshU35702717) April 13, 2021
पहले स्वयं आंकलन करे कांग्रेस वो भी आत्ममंथन के साथ .. pic.twitter.com/jiC4JY7ZrN
तेरी बेटी तेरी पत्नी तेरी तेरी बहन को घुमा तू बिना घूंघट के 😡
— 🚩🌞अंगराज🌞🚩 (@sanatani999) April 11, 2021
राजपूतो के पहनावे पर मुँह ज्ञान देगा तो आने वाले चुनाव मे तेरा और तेरी कांग्रेस का नामोनिशान राजस्थान से मिटा देंगे
No comments:
Post a Comment