कचरे के बैग में लपेटे गए शव (साभार: किरीट सौमैया का ट्विटर)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में मौतों का आँकड़ा बढ़ने के साथ प्रशासन की लापरवाही की एक और वीडियो सामने आई है। वीडियो में वायरस से जान गँवाने वालों के कोरोना संक्रमितों के शव कचरे वाले बैग में पैक दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने पर उद्धव सरकार की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
अप्रैल 12 को भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया। वीडियो उस समय की है जब ठाणे के साकेत ग्लोबल अस्पताल से सारे शव दाह संस्कार के लिए एंबुलेंस में डाले जा रहे थे।
Now Thackeray Sarkar using Plastic/Kachara Bags to Pack #COVID Deadbody
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) April 12, 2021
आता ठाकरे सरकार कोव्हीड डेडबॉडी पॅक करण्यासाठी प्लास्टिक / कचरा बॅग वापरत आहेत @BJP4India @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/Bkxbj9Y77E
Kya kisi neta ke pariwar wale ke sath bhi aise hi kiya ja sakata hai. Nahi kiya jaa sakata hai aam logo ki koi aukat hi nahi hai humare Mahan netaon ki nazaron me kidon ke jaise samaghate hai ye log aam logo ko. Lanat hai aise netaon par aur aisi government par.
— Sudhakar Singh 🇮🇳 (@Sudhakar989) April 12, 2021
वीडियो में शवों को स्ट्रेचर पर पड़ा देखा जा सकता है। इनमें से एक पर काली पॉलीथीन चिपकाई गई है, जबकि चेहरा सफेद पॉलिथीन से ढका है। कुल 3 शव पन्नी में लिपटे साफ दिख रहे हैं। स्वास्थकर्मी धीरे-धीरे उठाकर उन्हें ठाणे की पंजीकृत एंबुलेंस MH04 KF2932 में रख रहे हैं।
किरीट सौमैया ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “अब ठाकरे सरकार प्लास्टिक और कचड़ा बैग का इस्तेमाल कोविड डेड बॉडी को पैक करने के लिए कर रही है।” इस वीडियो के सामने आने के बाद कई एक्टिविस्ट और स्थानीय महा विकास आघाडी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे।
इस संबंध में एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “संभवतः शवों को पैक करने के लिए बॉडी बैग की कमी हुई हो क्योंकि पिछले कुछ दिनों में मृत्यु के आँकड़े बढ़ गए हैं, जिससे कर्मचारियों को शवों को लपेटने के लिए बेडशीट का उपयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा।”
कथिततौर पर, साकेत ग्लोबर कोविड अस्पताल में बॉडी बैग की कमी हो गई है जबकि ठाणे के नगर निगम में एडिशनल कमीशनर गणेश देशमुख ने आरोपों को खारिज किया है। देशमुख का कहना है कि कोई बेडशीट डेड बॉडी बाँधने के लिए इस्तेमाल नहीं हुई।
प्रशासन ने एक चिता पर जलाए 8 शव
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के बीड जिले से एक ऐसी ही लापरवाही वाली घटना उजागर हुई थी। जहाँ प्रशासन ने आठों शवों को एक अस्थायी श्मशान पर एक ही चिता में जला डाला था। एक अधिकारी ने बताया था कि 6 अप्रैल को मजबूरी में आठ शवों को एक ही चिता पर जलाना पड़ा। संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि अभी और मौतें होने की आशंका हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू
महाराष्ट्र में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को यहाँ 51, 751 नए मरीज दर्ज किए गए। वहीं 258 लोगों की मौत भी हुई। एक दिन पहले की बात करें तो राज्य में 63, 294 मामले आए थे। अब तक राज्य कुल संक्रमण केसों की संख्या 34 लाख 58 हजार 996 हो गई है। वहीं मृतकों का आँकड़ा भी 58, 245 पहुँच गया है। महाराष्ट्र सरकार, राज्य में लॉकडाउन के मद्देनजर बुधवार को फैसला ले सकती है। फिलहाल के लिए राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ टाल दी गई हैं।

No comments:
Post a Comment