जयपुर :जामा मस्जिद पर जमा भीड़ को समझाने गई पुलिस पर पथराव

जयपुर के सांगानेर में भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया है। पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए हैं। सांगानेर की जामा मस्जिद में कर्फ्यू के बाद भी इकट्ठी भीड़ ने पुलिस द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी कर दी।

मीडिया खबर के अनुसार जयपुर के सांगानेर के जामा मस्जिद में लगातार भीड़ बनी हुई थी। कर्फ्यू के बाद भी मस्जिद में लोगों की आवाजाही रुक नहीं रही थी। इस पर सांगानेर पुलिस मस्जिद प्रशासन से बात करने पहुँची। इसी दौरान मस्जिद में उपस्थित भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों पर हुए इस हमले में कई गाड़ियों को नुकसान पहुँचा है।

कुछ सिरफिरे कुम्भ में जमा हुए साधुओं पर प्रश्न कर रही है कि जमात में जमा जमातियों पर जो सख्ती की गयी, साधुओं पर क्यों नहीं की? जमात से कुम्भ नहान में जमा साधुओं की भीड़ से तुलना करना, वही बात है कि अपनी गलतियों को छुपाने के लिए दूसरों पर इल्जाम लगा दो। दूसरे, जब कुम्भ में कोरोना फैलने का समाचार आते ही, उस पर अंकुश लगा दिया गया, और अंतिम स्नान को को भी सांकेतिक कर दिया गया। तीसरे, जमातियों की तरह किसी साधु ने अपने-आपको कहीं छुपाया नहीं, आगे बढ़कर कोरोना टेस्ट करवाया, जबकि जमाती इधर-उधर मस्जिदों में छुप रहे थे, जिन्हे पुलिस ने छापेमारी कर बाहर निकाला। ये अंतर है समझदारी और कट्टरपंथी में। गलती स्वीकार करने की बजाए सामने वाले को ही कसूरवार बताना। कुम्भ स्थल को खाली करवाने किसी पुलिस के दम पर खाली नहीं करवाया गया था, जबकि मरकज को खाली करवाने NSA को आना पड़ा था। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दुओं ने अपने नव सम्वत को घर की चारदीवारी में ही मनाया, मंदिरों की तरफ नहीं भागे।  

राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 22 अप्रैल से 21 मई तक राज्य में धारा 144 लागू की गई है। ऐसे में मस्जिद में भीड़ इकट्ठा करना गैर कानूनी था। इस पर कार्रवाई करने के लिए ही सांगानेर पुलिस जामा मस्जिद पहुँची थी। तोड़फोड़ करने वालों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही उन लोगों की भी तलाश की जा रही है जिन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 14,000 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिले। इनमें से राजधानी जयपुर में ही नए संक्रमितों की संख्या 3000 से अधिक है।

No comments: