दिल्ली में कोरोना के कुप्रबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी (AA)) की सरकार आम जनता और न्यायपालिका के निशाने पर तो है ही, अब उसके अपने ही विधायक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्वकी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। दिल्ली के पुराने नेताओं में से एक और चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मटिया महल विधानसभा से विधायक शोएब इकबाल ने कहा है कि उन्हें आज दिल्ली की हालत देख कर रोना आ रहा है।
शोएब इकबाल ने कहा, “मेरा दिल मचल रहा है। मैं परेशान हूँ। मुझे रात भर नींद नहीं आ रही है। जिस तरह से लोगों की बेचैनी देख रहा हूँ… ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। दवाइयाँ नहीं मिल रही हैं। मेरा एक दोस्त इस वक़्त तड़प रहा है। अस्पताल में उसके पास न ऑक्सीजन है, न वेंटिलेटर है। मेरे पास रात से ही उसका पर्चा पड़ा हुआ है। उसे मैं रेमडेसिविर इंजेक्शन कहाँ से लाकर दूँ? कहीं उसे कुछ हो न जाए!”
#Exclusive | AAP MLA in Delhi Shoaib Iqbal hits out at the state govt in a conversation with TIMES NOW's Sherine. 'Situation in Delhi extremely serious. We are helpless. More deaths in Delhi are likely due to miscommunication'.
— TIMES NOW (@TimesNow) April 30, 2021
Listen in. | #JantaMangeJawaab pic.twitter.com/le3QecH67H
At least one mla raised the voice against incompetent @ArvindKejriwal
— Dipesh (@Dipesh83445420) April 30, 2021
Riots , Protests & Now Pandemic, @ArvindKejriwal is always on wrong side.
दिल्ली के हालातो को देखते हुये @AamAadmiParty विधायक शोएब इकबाल ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की.
— Priyanka kandpal प्रियंका ਪ੍ਰਿਯੰਕਾ پرینکا (@pri_kandpal) April 30, 2021
शोएब ने कहा कि विधायक होते हुये भी उनकी कोई सुन नहीं रहा और ना ही कोई मदद मिल रही है.. मरीज़ों को ऑक्सीजन- दवाइयां और अस्पताल में बेड नही मिल रहे #DelhiCovid pic.twitter.com/mqWJjQTEfY
Apne Dam par MLA banta hai. Kisi party ke ticket ki jaroorat nahi hai. President rule se atleast responsiblity center ki aajayegi. Kejriwal center ko manage nahi kar sakte isliye kaam bhi nahi kar pa rahe hain.
— Afzal khan (@loveafzal27) April 30, 2021
Resign karne pe haalat sahi hone ki guarantee hai ?
— Asim Kulshrestha (@asimk5) April 30, 2021
When a ruling party MLA demands for a president rule you know things have gone way farther south at the least talking about supposedly IIT graduate as CM alas fake liberals will anyway praise till the end of the world @RamanVSingh
— Rahul (@Rahul39587789) April 30, 2021
AAP विधायक शोएब इकबाल ने कहा कि उनके दोस्त की बच्चियाँ तड़प रही हैं। उसे ‘न्यू लाइफ हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया है। विधायक ने कहा कि पैसा है, लेकिन इसके बावजूद उसे न अस्पताल मिल रहा है और न दवाइयाँ मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके MLA होने पर फख्र की जगह बेइज्जती महसूस हो रही है, क्योंकि सरकार साथ नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि इतना वरिष्ठ विधायक होने के बावजूद ये सब हो रहा है।
हमारी कोई सुनने वाला नहीं है-शोएब इकबाल
टाइम्स नाउ से बातचीत में विधायक शोएभ ने कहा, 'दिल्ली में मेडिकल सामग्री की वितरण व्यवस्था सही नहीं है। कोरोना मरीजों को जो दवा चाहिए वह उन्हें नहीं मिल पा रही है। हम जनता के प्रतिनिधि हैं लेकिन हम किससे बात करें। हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। मैंने राष्ट्रपति शासन लागू कराने की मांग की है। मैं पार्टी का सबसे वरिष्ठ एमएलए हूं लेकिन कोरोना मसले पर मेरी राय नहीं ली जाती। इस संकट को कैसे दूर किया जाए इस पर भी पार्टी की कोई बैठक नहीं होती। दिल्ली में बिना लड़ाई के शव सड़कों पर बिछी हैं। देश में सबसे बुरी हालत दिल्ली की है।'
दिल्ली में बीते 24 घंटे 395 लोगों की मौत
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 24,235 नए केस मिले जबकि 395 लोगों की मौत हुई। देश में महामारी की शुरुआत होने के बाद राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना से मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। दिल्ली में अभी एक्टिव केस की संख्या 97,977 है। दिल्ली के अस्पतालों की हालत खराब है। कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों को अभी भी जरूरत के हिसाब से मेडिकल ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। अस्पतालों में आईसीयू एवं वेंटिलेटर्स बेड्स की कमी बनी हुई है।
शोएब इक़बाल ने कहा कि इस आपदा में किसी से संपर्क नहीं किया जा सकता और ये तक नहीं पता है कि कौन नोडल ऑफिसर है या किसकी क्या जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “मैं ये चाहूँगा कि दिल्ली हाई कोर्ट तुरंत प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला ले, वरना जैसी स्थिति है यहाँ सड़कों पर लाशें बिछ जाएँगी। बहुत बुरी स्थिति है।” शोएब इक़बाल ने तुरंत प्रभाव से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुजारिश की।
अवलोकन करें:-
शोएब इकबाल 1993 में पहली बार जनता दल के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इसके अगले साल से लेकर अब तक वो कई बार दिल्ली विधानसभा की विभिन्न समितियों के सदस्य रहे हैं। 2003 में जदयू के टिकट पर विधायक बने। 2008 में उन्होंने लोजपा से जीत दर्ज की। 2013 में फिर जदयू में लौटे और विधायक बने। 2020 में उन्होंने AAP का दामन थामा और जीत दर्ज की। वो दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और प्रोटेम स्पीकर भी रहे हैं।
No comments:
Post a Comment