कहावत है "सइयां भये कोतवाल, फिर डर कहे का", भई विधायक के भतीजे की शादी है, किसका कानून और कैसा कानून। अंग्रेजी में कहावत है "You show me the man, I will show you the rules", और ये कहावत किसी विदेश में नहीं, भारत में कदम-कदम पर लागू होती दिख जाएगी।
अब एक व्यक्तिगत उदाहरण : आपातकाल का दौर था, अन्न समस्या के कारण लड़के की शादी में 100 और लड़की की शादी में 200 मेहमानों को भोजन करवाने और शेष को चाय, पकोड़े आदि खिलाने का आदेश आ गया। उन दिनों कई शादियों में दावत की बजाए चाय और पकोड़ों से ही संतोष करना पड़ता था। खैर, बड़ी बहन की शादी के कार्ड भी वितरित हो चुके थे, गंभीर समस्या खड़ी हो गयी। 7 मार्च 1976 को कांग्रेस के भारी भरकम नेता यशपाल कपूर की बेटी पर यह आदेश टूटता देख, सरकार ने अपने इस आदेश को कुछ दिनों के लिए वापस ले लिया। यानि कानून बनते हैं आम जनमानस के लिए, नेताओं के लिए नहीं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच कोंडा गाँव से एक शादी की वीडियो सामने आई है। ये वीडियो वहाँ के विधायक और प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के भतीजे की शादी की है। इसमें देख सकते हैं गाजे-बाजे के साथ सारी तैयारियाँ ऐसी हैं जैसे राज्य में कोरोना का नामोंनिशान ही न हो।
शादी का कार्ड (साभार: दैनिक भास्कर)
वीडियो में 100-150 लोग नजर आ रहे हैं। इनमें अधिकांश को बिना मास्क के थिरकते साफ देखा जा सकता है। इसके अलावा शादी के कार्ड में भी देख सकते हैं कि प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का नाम और ब्रैकेट में उनके विधायक पद का उल्लेख किया गया है।
नियमों की अवेहलना करते प्रदेश कांग्रेस के अध्य्क्ष मोहन मरकाम जी ।@TS_SinghDeo @BJP4CGState @deepakmhaskey @bjp4kondagaon pic.twitter.com/IIElBEqxUP
— Lata Usendi (@LataUsendi) May 7, 2021
कोविड-19 (कोरोना) से बचने के लिए सुकमा जिला में लगा है धारा 144 सहित है पूरा जिला लॉक डॉउन उसके बाद भी सभी नियम कायदे कानून का धज्जि उड़ाते घूम रहे हैं मंत्री कवासी लखमा जी
— Amitesh Singh (@Amitesh1432) May 7, 2021
सुकमा जिला में चलता है मंत्री कवासी लखमा जी का कानून जो वो करें सब सही इनके लिए नही है कोई रोक टोक।
कांग्रेस सरकार का नया पहचान pic.twitter.com/KrsfMUZByG
— Yogesh Kumbhkar (@YOGESHKUMBHKAR7) May 9, 2021
देश किस हालात से गुजर रहा है,प्रदेश कांग्रेस पार्टी के मुख्य के परिवार में कोरोना नियम का अवहेलना कर रंगा-रंग शादी समारोह हो रहा है।छत्तीसगढ सरकार शादी की अनुमति क्यों देती है,जो लोगों की जान का खतरा है।छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री संज्ञान लें।
— SHRIRAM NARETI (@NaretiShriram) May 9, 2021
नियम बाकियों के लिए होते हैं मंत्रियो के लिए सब संभव है ये कोरोना प्रूफ है । 😂😂😂😂
— Gopal Kumar Aditya (@GopalKumarAdit3) May 10, 2021
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भाजपा नेता और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि ये नियमों की अवहेलना है। उन्होंने मोहन मरकाम पर पद और ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और दावा किया कि शादी में विधायक भी मौजूद थे। अब शादी की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कॉन्ग्रेस नेता के भतीजे की शादी 5 मई को थी। इसके चलते शहर के कई घरों में इस शादी का निमंत्रण भी गया। हालाँकि 28 अप्रैल को इसी जिले के कलेक्टर ने आदेश जारी किया कि 5 मई तक राज्य में शादी नहीं होंगी। अन्य जितनी शादियाँ थीं सब पर रोक लग गई। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि कॉन्ग्रेस विधायक के भतीजे की शादी तय समय तय तारीख पर ही संपन्न हुई।
राज्य में यदि कोरोना संक्रमण के फैलने की बात करें तो इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि केवल 9 मई को वहाँ 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 51 हजार 476 संक्रमित हो गई है। वहीं सक्रिय केस अब 1,26,547 हैं।
No comments:
Post a Comment